मुजफ्फरनगर। फायर ब्रांड हिंदू अभिनेत्री साध्वी प्राची ने एक बार फिर ब्यूटी पार्लर और मदरसों को लेकर विवादित बयान दिया है।अपनी बेटियों को यह जो लव जिहाद के अड्डे बन रहे हैं मुस्लिम ब्यूटी पार्लर में ना भेजें मजारों पर ना भेजें । उन्होंने कहा कि यूपी में भी मदरसा बोर्ड तुरंत खत्म कर देना चाहिए।
शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से वार्ता करते हुए पहले तो वैष्णो देवी के रास्ते में हुए हादसे में मारे गए मुजफ्फरनगर के साथ लोगों को लेकर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी पर जो हादसा हुआ उसे हादसे में मुजफ्फरनगर के लगभग 7 लोग उसे हादसे का शिकार हुए हैं उनके लिए मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि प्रभु उनकी सद्गति हो और उन्हें शांति प्रदान करें उनके परिवारों में धैर्य प्रदान करें ऐसी में परमपिता परमेश्वर बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करती हूं। पिछले दिनों थाना शाहपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का धर्मांतरण कराने और उसकी संपत्ति हड़पने के मामले में साध्वी प्राची ने कहा कि आज के समय में ये धर्मांतरण का काम कोई नई बात नहीं है। यह तो उनकी पुरानी परंपरा है इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस तरह से शिकंजा कस रही है पूरे देश के सामने है। झांगुर बाबा का नेटवर्क देखा हर जिले में उसका नेटवर्क सक्रिय है पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कार्रवाई कर रहा है मेरे संज्ञान में है जो धर्मांतरण का कार्य शाहपुर में हुआ है वह अति निंदनीय कार्य है सरकार और कड़ा रुख अपनाए और जब तक यह खड़ा रोग सरकार धर्मांतरण करने वालों पर नहीं अपना आएगी तब तक यह है परवर्ती रुकने वाली नहीं है। चाहे लव जिहाद हो चाहे धर्मांतरण हो या फिर लैंड जिहाद हो इस पर कड़े से कड़ा रुख सरकार को अपनाना चाहिए और हिंदुओं से भी मैं निवेदन करना चाहती हूं यह जो यह जो लव जिहाद की शिकार बेटियां बन रही है अपनी बेटियों को यह जो लव जिहाद के अड्डे बन रहे हैं मुस्लिम ब्यूटी पार्लर में ना भेजें मजारों पर ना भेजें । उन्होंने कहा कि हिंदुओं बचाओ अपनी बेटियों को मुस्लिम स्कूल कॉलेज में बेटियों को ना भेजें यह लव जिहाद के कुछ अड्डे हैं मुस्लिम टेलर के पास भी ना भेजें यह भी लव जिहाद के अड्डे हैं संस्कार दीजिए संस्कार के साथ बेटियों को वातावरण भी दीजिए यह बहुत जरूरी है।
उत्तराखंड में UCC लागू और मदरसा बोर्ड भंग करने को लेकर कहा कि मैं सबसे पहले धामी जी का धन्यवाद अदा करती हूं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद के उत्तराखंड के अंदर धमीजी UCC लेकर आए हैं और सबसे बड़ा जो काम किया है वह उत्तराखंड में यह बहुत बड़ा कार्य शिक्षा के नाम पर जो क्राइम जो आतंक फैलाया जा रहा था उसको समाप्त करने का काम किया है धामी जी ने। उन्होंने कहा कि यूपी में भी मदरसा बोर्ड तुरंत खत्म कर देना चाहिए क्योंकि मदरसों में हथियार मिल रहे हैं मदरसों में आतंकवादी तैयार हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें