मुजफ्फरनगर । उमा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था। इस फुटबाल टूर्नामेंट में 90 से ज्यादा स्कूल टीमों ने प्रतिभाग किया । मुजफ्फरनगर से एक मात्र टीम शारदेन स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया और लगातार 7 मैच जीत कर सिल्वर मेडल और सेकंड पोजिशन की ट्रॉफी अपने नाम की।
फुटबॉल क्लस्टर से तात्पर्य किसी बड़े खेल आयोजन के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित मैचों या टूर्नामेंटों के समूह से है, जैसे कि सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट, जहां विभिन्न स्कूलों की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती हैं। इस टूर्नामेंट में शारदेन स्कूल के कनिष्क बालियान को टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 22 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक उमा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई। जिसमें शारदेन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी पूरी जी जान से फुटबॉल मैच खेला और अपने स्कूल का नाम सीढ़ी दर सीढ़ी रोशन किया। पीटीआई राहुल कुमार को स्कूल के डायरेक्टर महोदय श्री विश्व रतन जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने ₹5000 का चेक इनाम देकर सम्मानित किया और सभी छात्रों को मेडल पहन कर सम्मानित किया और केक काटकर उनकी खुशियों में चार चांद लगा दिए।
टीम के शारदेन स्कूल में पहुंचते ही अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा ढोल के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और सभी को बधाई देकर मिठाई खिलाई गई। सभी ने गले मिलकर उनको आशीर्वाद दिया और भविष्य में इसी तरह से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रबंधक विश्व रतन जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ाने क्या आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें