मुल्क की तरक्की में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समुदायों का बराबरी का योगदान है-मनीष चौधरी

 


मेरठ सेवा समाज संस्था ने एकदिवसीय इंटरफेस बैठक संवाद का आयोजन कर सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने पर दिया बल 

मुजफ्फरनगर। मुल्क में साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाज के हर तबके को साथ लेकर काम करने वाली संस्था मेरठ सेवा समाज, मेरठ की ओर से रुड़की रोड़ स्थित मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में एकदिवसीय इंटरफेस बैठक संवाद का आयोजन किया गया और समाज में आपसी भाईचारा स्थापित करने का एक सफल प्रयास किया गया है। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुल्क की तरक्की में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का बराबरी का योगदान है, चाहे देश का स्वतंत्रता संग्राम हो, अथवा चीन व पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध हों, सब जगह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुर्बानी भी दी। मनीष चौधरी ने कहा कि हम सब मिलकर एक साथ समाज को जोड़ने का काम करते रहेंगे और भारत सेवा समाज व समाजसेवी टीम मिलकर इसी प्रकार एकजुटता से आगे बढाते रहेंगे। चारों समुदाय भारत माता की आंख, नाक व कान हैं और चारों का साथ मिल कर काम करना बेहद जरूरी है। हिंदू मुस्लिम साथ मिल कर चलेंगे तो मुल्क तरक्की करेगा और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन होगा। समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम लगातार काम कर रही है और मेरठ सेवा समाज संस्था के सहयोग से इस अभियान को और अधिक मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि वह एक फौजी के बेटे हैं, इसलिए देशसेवा का जज्बा लिए हुए पैदा हुए हैं। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के सदस्य मौलाना फैजुरर्रहमान, भारतवीर प्रधान व योगेन्द्र मुन्ना ने भी समाज में आपसी भाईचारा कायम करने के लिए समाजसेवी टीम व मेरठ सेवा समाज संस्था साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।मेरठ सेवा समाज संस्था के समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया कि उनकी संस्था वर्ष 2019 से काम कर रही है और समाज में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम किया जा रहा है और आज का कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य से किया गया है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार गुरुचरण सिंह बराड़, संदीप शर्मा, इरशाद साबरी, नितिन कुमार, अरुण कुमार, रुचि पाल, तृषा, बबलू काजी, अनुज त्यागी, 

समाजसेवी टीम के सदस्य भारतवीर प्रधान, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, आबिद वार्ड मेंबर, वाजिद वार्ड मेंबर, शबाना आगनवाड़ी, परवीन प्रेरक,नितिन प्रेरक के साथ ही कुलदीप त्यागी परियोजना समन्वयक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के बारे मे बताया। इस अवसर पर वाजिद मेंबर, आबिद मेंबर, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद नईम, शबाना आंगनवाड़ी, अफसाना आशा, मोहम्मद कलीम उल्लाह, सलाउद्दीन, इंतजार, कारी इमरान, मोहम्मद फरीद, कारी इनाम,

मुस्तकीम मंसूरी, सोयब त्यागी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...