गुरुवार, 19 जनवरी 2023

वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से भेंटकर आशीर्वाद लिया

 


मुज़फ्फरनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत वशिष्ठ ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मुलाकात कर जिले में चल रही राजनीतिक सरगर्मी को लेकर चर्चा की। उन्होंने वशिष्ठ को कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मिलकर आशीर्वाद लिया। पूर्व डिप्टी सीएम शर्मा ने परिवार का कुशलक्षेम जानने के साथ सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है। वरिष्ठ नेता पुनीत वशिष्ठ ने कहा कि पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जुटे हैं एवं पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर पुरजोर तरीके से काम कर रही है! वशिष्ठ ने डॉ दिनेश शर्मा को जिले में आने का न्यौता दिया। पूर्व डिप्टी सीएम ने न्यौता स्वीकार करते हुए जल्द आने का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...