शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

नयी पालिका में होगा पिछड़े वर्ग का दबदबा


मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव से पूर्व नगरपालिका क्षेत्र में कराए गए रैपिड सर्वे के अनुसार शहर की करीब 520000 आबादी में 39% से अधिक आबादी पिछड़े वर्ग की है। इसके अलावा शहर में 8 वार्ड ऐसे हैं जहां पिछड़े वर्ग की आबादी 50% से अधिक है। पिछड़े वर्ग के लोगों में इस सर्वे के बाद उत्साह है और लग रहा है कि कई ऐसे वार्ड भी हैं जिनमें पिछड़े वर्ग के वोट काफी हद तक निर्णायक साबित होने वाले हैं। बताया गया है कि शहर से जुड़े अलमासपुर और सरवट क्षेत्र के शहर की आबादी में मिलने के बाद इसमें पिछड़े वर्ग की आबादी तेजी से बढ़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...