शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा व किसान भी बन रहा है समृद्धशाली : डॉ. दिनेश शर्मा


 मुजफ्फरनगर । जिले के खतौली के गांव शाहपुर में हुए संत सम्मेलन में शनिवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधान परिषद के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के आने से परिवर्तन हो रहा है। खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा व किसान भी समृद्धशाली बन रहा है।हिंदू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सदा भावना सबको साथ जोड़कर चलने की रही है। यही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान भी है। हमारा काम काटो और बांटो वाली पछताए संस्कृति का नहीं है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संतों ने सदा देश को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन में मुजफ्फरनगर दंगा का भी जिक्र कर लोगों को भावनात्मक रूप से जोडकर सरकार की उपलब्धियां और कानून सुरक्षा का अहसास दिलाया। कहां की सड़क बिजली पानी और खेत खलियान भी समृद्ध साली बनकर देश प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन रहे हैं।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने देश प्रदेश की सरकार की उपलब्धि के साथ सद्भावना व एकता के नारे को भी बुलंद किया कहां की वर्तमान की सरकार सबका साथ सबका विकास वाले नारे को केवल जुबान से बोलती ही नहीं उसे साकार भी करती हैं। कहा कि प्रत्येक हिंदुत्व की भावना रखने वाले व्यक्ति को यह हमेशा ध्यान रखना होगा, कि वह आरती करने वाले हाथों के साथ पांच वक्त की अजान देने वाले मौलवी का भी अपने धर्म के जितना ही सम्मान करें।प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश ने कहा कि देश में अग्निवीर भर्ती से युवाओं को रोजगार मिला है वहीं प्रदेश सरकार ने भी एक उत्पाद एक जनपद के तहत लगभग पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। इस दौरान सुनील भराला, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, वरिष्ठ नेता पुनीत वशिष्ट आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...