शनिवार, 29 जनवरी 2022

अमित शाह को देखने शिव चौक पर भीड़ में धक्का मुक्की का नजारा



मुजफ्फरनगर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर आज जुटी भारी भीड़ के बीच  शिव चौक पर उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसके बाद भगत सिंह रोड पर भ्रमण किया। भारी भीड़ के चलते अमित शाह को सराफा बाजार से ही वापस लौट जाना पड़ा। दाल मंडी क्षेत्र में उनके स्वागत के लिए तैयार बैठे व्यापारियों को मायूसी हाथ लगी। 

अमित शाह जैसे ही शिव चौक पर पहुंचे तो वहां भारी हुजूम जुट चुका था। भारी भीड़ के बीच लगभग धक्का-मुक्की जैसे हालात नजर आए। उसके बाद अमित शाह ने शिवमूर्ति पर माथा टेका और भगतसिंह रोड पर जनसंपर्क किया। वहां से वे सर्राफा बाजार तक पहुंचे। उन्हें आगे दाल मंडी की ओर जाना था लेकिन भीड़ इतनी थी कि उनका कार्यक्रम बीच में ही रद्द करना पड़ा। वहां से वे सीधे प्रमुख उद्यमी सतीश गोयल के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने भोजन किया और पत्रकारों से बातचीत की। व्यापारी नेता राहुल गोयल ने साथियों के साथ उनका अभिनंदन किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी जेल भेजे

मुजफ्फरनगर। लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी  जेल भेज दिये गए हैं।  थाना न‌‌ई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन...