शनिवार, 29 जनवरी 2022

दंगे, गन्ना और किसान: अमित शाह ने विपक्ष को जमकर धोया


मुजफ्फरनगर। अपने मुजफ्फरनगर दौरे में अमित शाह ने दंगे, किसान और विकास समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए विपक्ष को निशाना बनाया। 

उन्होंने कहा कि पहले दंगाईयों को सीएम आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर माफियाओं के इशारे पर सरकार चलती थी। उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल सपा-बसपा सरकार रही, आपने किसानों के लिए क्या किया? मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के अंदर 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार किसानों को 37 हजार 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष 6 हजार के हिसाब किसानों के खाते में भेजने का काम किया है।अमित शाह ने कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर दंगों में आरोपियों को पीड़ित और पीड़ितों को आरोपी बना दिया गया, इस धरती ने यूपी में बीजेपी की जीत की नींव डाली थी। 

उन्होंने कहा कि ये गन्ने का क्षेत्र है, लगभग 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान भाजपा की सरकार ने किया है। पहले उत्तर प्रदेश में 21 चीनी मिलें सपा और बसपा के शासन काल मे बंद हो गई। जबकि हमारे समय में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई। भाजपा हर क्षेत्र और हर समाज के हमारे पूर्वजों का सम्मान करने में विश्वास करती है।आज तक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ नहीं हुआ था, हमने उनके नाम पर अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण कराने का काम किया। आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है। भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है।

अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है। अगर सपा-बसपा की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा, जातिवाद आएगा। लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा।अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जब मैं प्रभारी बना था, तब शुरु में ही यहां दंगे हुए थे। तब की सरकार में आरोपी ही पीड़ित बन गए थे और जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया गया। मैं उन दंगों की पीड़ा को भूला नहीं हूं। पहले की सरकारों के शासन को उत्तर प्रदेश ने देखा है।बहन जी की पार्टी आती थी तो एक जाति की बात करती थी। कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी। सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे।

अमित शाह ने कहा कि यही मुजफ्फरनगर है जिसने 2014, 2017 और 2019 में भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया है। यहीं से लहर उठती है जो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है।2017 में हमने वादा किया था कि किसानों का ऋण हम माफ करेंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 36 हजार करोड़ रुपये का किसानों का ऋण माफ कर दिया गया।

अमित शाह बोले कि मुझे कुछ किसानों ने बताया कि गन्ना भुगतान में देरी हो जाती है। हमने तय किया है कि भाजपा के घोषणा पत्र में हम घोषणा करने वाले हैं कि जो देरी होगी उसका ब्याज उस मिल से वसूला जाएगा और ब्याज सहित गन्ने का भुगतान किसानों को किया जाएगा। अमित शाह ने पूछा कि पहले क्या आपके घर में लगातार बिजली रहती थी?भाजपा सरकार ने शहरों में 24 घंटे और गावों में करीब 22 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है। अखिलेश जी, आप मुफ्त बिजली की बात क्या करते हो, अगर आपकी सरकार आई, तो जितनी बिजली अभी मिल रही है, उतनी भी नहीं मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...