मंगलवार, 30 सितंबर 2025

लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी जेल भेजे


मुजफ्फरनगर। लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी  जेल भेज दिये गए हैं। 

थाना न‌‌ई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन सत्यम सिंह ग्राम साहवली मैं विभागीय कार्य हेतु गए थे। जहां पर असलम पुत्र अशरफ व सरताज पुत्र असरफ व अन्य द्वारा लाठी डंडों वह लोहे की रोड से मार पिटाई की गई थी जिसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी रिपोर्ट थाना नई मंडी में दिनांक 10 अगस्त को लिखवाई गई थी जिसमें आज विचारण के दौरान न्यायालय ने उक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी जेल भेजे

मुजफ्फरनगर। लाइनमैन पर हमला करने वाले आरोपी  जेल भेज दिये गए हैं।  थाना न‌‌ई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन...