शनिवार, 31 जुलाई 2021

श्रीराम काॅलेज में लक्की ड्रॉ से किया छात्रों को प्रोत्साहित


मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में कोरोना के डर से घर में बैठे बच्चों को एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए “लक्की ड्रॉ-2021“ का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्रॉ के द्वारा विशेष उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

श्रीराम कॉलेज में कोरोना महामारी से संबंधित प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा महाविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया। जिसमें तीन भाग्यशाली छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया। प्रथम पुरूस्कार प्रिया (बी0सी0ए), द्वितीय पुरूस्कार मानसी वर्मा (एम0बी0ए) एवं तृतीय पुरूस्कार सागर सैनी (आई0टी0आई) को दिया गया जबकि 10 सांत्वना पुरूस्कार केंद्रा कुमार, सुनील गौड़, अर्पित शर्मा, प्रिया मुरमु, मान्या, हममाद, अंकित कमार, अर्जुन चौधरी, दीपांशु, हरिदेश कश्यप को प्रदान किए गए।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की एडमिशन कंट्रोलर नीतू सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि एडमिशन का दौर शुरू हो गया है। बच्चों के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विश्वविद्यालयों द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी। ऐसे में कोरोना के डर से जो बच्चे घरों पर है उनको श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ ने एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “लक्की ड्रॉ-2021“ कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में एडमिशन लेने वाले नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार भेंट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सप्ताह में एडमिशन लेने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, एवं एडमिशन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...