शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर फ्रॉड करने का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर मोबाइल नम्बर पर यूपीआईडी एक्टीवेट कर साइबर फ्रॉड की घटना कारित करने वाले गिरोह का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से वादी का पोर्ट किया गया मोबाईल नम्बर व एक अदद मोबाइल बरामद किया गया है। 

थाना साइबर क्राइम पर वादी द्वारा 13-08-2025 को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फोन को हैक कर उनके पीएनबी बैक खाते में लिंक मोबाइल नम्बर पर यूपीआई रजिस्टर कर ऑनलाईन रूपये की ठगी की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 26/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके कब्जे से वादी का पोर्ट किया सिम व मोबाइल नम्बर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक निवासी ग्राम तलाही -2 चन्दनपुरी थाना झिझाना जनपद शामली है। 

 गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि मैने आवेदक का मोबाईल लेकर उसके नम्बर से 1900 पर मोबाईल नम्बर पोर्ट कराने का मैसेज भेजकर पोर्ट OTP अपने फोन मे ले लिया तथा आवेदक के फोन से उसका आधार कार्ड लेकर अपने दोस्त से एक सिम लेने के अनुरोध किया कि मेरे नाम पर सिम नही निकल पा रहा है अपने नाम पर एक सिम निकलवा दे, इस पर मेरे दोस्त ने अपने नाम पर पोर्ट सिम निकलवाकर मुझे दे दिया। मेरे द्वारा आवेदक के सिम एवं आधार कार्ड से यूपीआई आईडी जनरेट कर उस सिम पर लिकं पीएनबी बैंक खाते से रुपये अपने चचेरे भाई के खाते में ट्रासंफर किये गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर फ्रॉड करने का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर । थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर मोबाइल नम्बर पर यूपीआईडी एक्टीवेट कर साइबर फ्रॉड की घटना ...