शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर–बिजनौर मार्ग सुचारू रूप से चालू, मंत्री कपिल ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर–बिजनौर का मुख्य गंगा बैराज पुल अब पुनः आमजन के लिए खोल दिया गया है। विगत दिनों मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए। लगातार समीक्षा के बाद आज मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया।

मंत्री ने कहा कि यह मार्ग व्यापार और जनजीवन का अहम साधन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ‘समस्या नहीं, समाधान’ की नीति पर काम करते हुए जनता की सुविधा को सर्वोपरि रख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर फ्रॉड करने का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर । थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर मोबाइल नम्बर पर यूपीआईडी एक्टीवेट कर साइबर फ्रॉड की घटना ...