शनिवार, 31 जुलाई 2021

हरिद्वार जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 21 युवा दबोचे


हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस द्वारा सीमांत चेक पोस्ट और बैरियर्स पर सघन चैकिंग लगातार जारी है। मंडावर चैकपोस्ट पर रोकने पर भी जबरदस्ती अंदर घुस आए ट्रक को पकडकर सीज कर दिया। ट्रक सवार 21 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सैकड़ों वाहनों को बार्डर से वापस लौटाया गया है। 

कांवड़ियों को हरिद्वार जाने से रोकने के लिए थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत मंडावर चैकपोस्ट पर लगी पुलिस ने रोकने पर भी जबरदस्ती हरिद्वार की ओर भागे ट्रक को रोक दिया। प्रभारी चौकी मंडावर सतेन्द्र नेगी द्वारा वायरलेस से थाना प्रभारी पी.डी.भट्ट व चेतक को सूचना देते हुए स्वयं भी चैकपोस्ट पर नियुक्त कर्मियों के साथ पीछा कर चौल्ली अड्डे के निकट पकड़कर ट्रक में बैठे कुल 21 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

इनमें 1-गौरव, 2- अमित, 3- सोनू,4-शुभम  ,5- बाबू, 6- शिवम, 7- दिपांशु, 8- साहिल, 9- नितिन, 10- नवीन कुमार, 11-आकाश, 12-विशाल, 13- अभि, 14- मिन्टू, 15- प्रशान्त, 16-अभि, 17-गौतम, 18- साहिल, 19- रामचन्द्र, 20- चालक रोहित समस्त निवासीगण फिरोजपुर कैंट, पंजाब व 21- गोपाल निवासी फाइनल कॉम्पलेक्स, लुधियाना शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...