शनिवार, 31 जुलाई 2021

एथलीटों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई दौड


मुज़फ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर चीयर फॉर इण्डिया अभियान के अंतर्गत टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे 127 भारतीय एथलीट्स का उत्साहवर्द्धन किया।

सुबह स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सैकड़ो युवाओ के साथ कपनी गार्डन में पहुचकर  व चीयर फॉर इण्डिया कार्यक्रम के निमित्त दौड़ में भाग लिया तथा भारतीय एथलीट्स के लिए प्रार्थना कर युवाओ ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारत मात की जय, जीतो इण्डिया, वन्देमातरम के नारे भी लगाये।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्य व प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदर्शन सोम के निर्देशन में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा चीयर फॉर इण्डिया कार्यक्रम प्रत्येक जिले में चलाया जा रहा हैं।

नगर विधायक प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य युवाओं बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक मनोदशा के लिए मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि चीयर्स फार इंडिया बेवसाइट https://cheer4india.bjym.org/ बनाई गई है। युवा इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें वाकिंग, रनिंग, जिम जाना, साइकिलिंग करना, किताबें पढ़ना, योग करना, लिखना आदि में से कोई भी एक या उससे अधिक विधाओं में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद नित्य अपना दिया गया टास्क पूरा करके वेबसाइट पर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि जो युवक सोलह दिन टास्क पूरा करेंगे, उन्हें वर्चुअल स्वर्ण पदक, दस दिन करेंगे तो वर्चुअल रजत पदक और पांच दिन वालों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर, जिलामंत्री अजय सागर, सभासद नवनीत कुच्छल, नई मंडी मंडल युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मंडल महामंत्री राधे वर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ ने दौड़ लगाकर एथलीटों का उत्साहवर्द्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...