गुरुवार, 24 नवंबर 2022

डीएम व एसएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर ।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपचुनाव से संबन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि बूथों पर बैरीकेटिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे, तथा हर बूथ पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी विजिट करे। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो हमें जानकारी से अवगत कराया जाये, ताकि समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया जाये। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने बडसू, सठेडी तथा थाना रतनपुरी में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग कराना हम सबका संवैधानिक दायित्व है इस दायित्व की पूर्ति के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराये । उन्होने निर्देश दिये कि दबंगाई दिखाने वाले लोगों को अभी से ही पाबन्द करें जो लोग दबंगाई दिखाते हैं उनको 107/16 में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि बाहरी तत्वों को अपने गांवों मे घुसने नही दें उसकी सूचना तुरन्त दे। उन्होने कहा कि दबंग व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों के विरूध कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे, पिछले चुनावों में गडबडी करने वालों को चिन्हित किया गया है इस बार गडबडी करने वालों के विरूध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। 

इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी खतौली, बी0एल0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दो पहिया वाहन चालको को वितरित किए हेलमेट


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

 यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.11़.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा विश्वकर्मा चौक पर कैम्प लगाकर सुरक्षित परिवहन हेतु बिना हेलमेट चलने वाले 02 पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट लगाकर चलने वाले 02 पहिया वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र व गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित परिवहन हेतु प्रोत्साहित किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सजी राजस्थानी लोक संगीत की महफिल


मुज़फ्फरनगर। स्पिक मैके संस्था द्वारा जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में आज राजस्थानी लोक अध्यात्म संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । विख्यात लोक कलाकार महेशा राम ने राजस्थानी मिट्टी की खुशबू में रची बसी रचनाओं से श्रोताओं को आनंद से सराबोर कर दिया। स्पिक मैके प्रभारी डॉ राधामोहन तिवारी ने बताया कि स्पिक मैके की विरासत शृंखला में पधारे विख्यात राजस्थानी गायक महेशाराम ने अपने साथियों सहित पारंपरिक लोक संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने गुरु के स्वागत में गाए जाने वाले भजन "मेरा सतगुरु आंगन आया मैं वारी जाऊं रे" से किया । इसके पश्चात उन्होंने गणेश वंदना "आओ प्यारे गजानंद" प्रस्तुत की । आध्यात्मिक वातावरण को कायम रखते हुए उन्होंने राजस्थान की प्रसिद्ध संत कवि मीराबाई के भजन की सुंदर प्रस्तुति दी । "केसरिया बालम" जैसी एक के बाद एक रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कार्यक्रम का अंत "दमा दम मस्त कलंदर" से किया तो श्रोता झूम उठे। तेजाराम, रामू राम, शगना राम, मुल्तान खान व सत्तार खान ने विभिन्न वाद्य यंत्रों व गायन से महेशा राम जी का बखूबी साथ निभाया ।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन श्री महेशा राम , प्रधानाचार्य श्री परमिंदर, डॉ आर एम तिवारी , डॉ विपिन जैन आदि अतिथियों ने किया । कार्यक्रम का संचालन रजनी शर्मा ने किया । प्रधानाचार्य ने कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन व स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।

बुढ़ाना में दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक की मौत


 मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना थाना इलाके के अटाली गांव में हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष में अमित नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ विनय कुमार गौतम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।

भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती की भाव भंगिमाओं ने लुभाया



मुज़फ़्फ़रनगर । नवम्बर 24 ।  स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल अमोंगस्ट यूथ) , मुजफ्फरनगर  द्वारा आयोजित डब्ल्यू .डी. श्रृंखला के  चौथे दिन नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज  भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती द्वारा बेहद मनोहारी नृत्य रचनायें प्रस्तुत की गयीं ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ दोनों विद्यालयों में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने भरतनाट्यम से विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय नृत्य में प्रयुक्त होने वाले वाद्ययंत्रों के भेद को बताया । उन्होंने यह भी बताया कि भरतनाट्यम में आभूषण व वेशभूषा की भी विस्तृत जानकारी दी । विद्यार्थियों की भरतनाट्यम की कुछ प्रमुख मुद्राओं का अभ्यास भी कराया ।


नगरपालिका कन्या विद्यालय में शायोनी चक्रबर्ती ने "नमस्ते रुद्राणि रूप " पर देवी के विभिन्न रूपों का सुन्दर निरूपण किया ।  कृष्ण के गोपियों द्वारा परेशान किये जाने की यशोदा से शिकायत का नृत्य द्वारा मनोहारी दृश्य देख दर्शकों भरपूर सराहना की । 


आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिव के अर्द्धनारीश्वर रूप की भव्य प्रस्तुति के साथ साथ शायोनी ने विद्यार्थियों को उसकी अर्थपूर्ण व्याख्या भी की । आधुनिक संदर्भों में स्त्री-पुरुष में बराबर की हिस्सेदारी को भी रेखांकित किया । प्रख्यात कृष्ण भक्त कवि जयदेव की संस्कृत रचना पर उन्होंने अत्यंत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया ।


कार्यक्रम में डीप प्रज्वलन व कलाकार के स्वागत की औपचारिकता नगरपालिका कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या कु सुमित्रा सिंह व आर्य कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा,कुसुमलता,बृजेश कुमार,सुनील कुमार शर्मा, राजेश कुमारी, रजनी गोयल, ने अन्य अतिथियों के साथ पूरी की । इस अवसर पर इस श्रृंखला को आयोजित करा रहे विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ साथ डॉ मृदुला मित्तल, नीति मित्तल,गरिमा जैन,  हर्ष आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह व कुसुमलता ने कलाकार व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कलाकार को उपहार भेंट किये । 

अंजू अग्रवाल के सीज हुए अधिकार फिर से बहाल


मुजफ्फरनगर । पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल को कोर्ट से मिला न्याय, सीज हुए अधिकार फिर से वापस कर दिए है। 

दंडी आश्रम से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला शातिर दबोचा


मुजफ्फरनगर । थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दंडी आश्रम से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला वांछित बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। 

 जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में 23 नवंबर को थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा 01 वांच्छित अभियुक्त को सच्चा डेरा आश्रम शुक्रताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल अपाचे, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 19.11.2022 को वादी मनोहरलाल शर्मा कोषाध्यक्ष दण्डी आश्रम निवासी दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा को तहरीर देकर अवगत कराया कि विवेक चौधरी पुत्र वेदपाल सिंह निवासी कस्तला थाना इन्चोली जनपद मेरठ द्वारा दण्डी आश्रम शुक्रताल मे. 01 स्पीड पोस्ट भेजकर वादी व वादी के पुत्र से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी।


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दण्डी आश्रम शुक्रताल के कोषाध्यक्ष द्वारा मेरी बेइज्जती करायी गयी थी जिसका बदला लेने के लिए मैने दिनांक 14.11.2022 को दण्डी आश्रम समीति शुक्रताल, मुजफ्फरनगर मे 01 पत्र स्पीड पोस्ट से भेजकर रंगदारी की डिमान्ड की थी और आज इसी फिराक में शुक्रताल आया था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता विवेक चौधरी उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल सिह निवासी कस्तला थाना इन्चौली जनपद मेरठ है। 

बरामदगीः-

➡️ 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।

➡️ 01 मोटरसाईकिल अपाचे यूपी 15 बीएक्स 2868।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...