होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सजी राजस्थानी लोक संगीत की महफिल


मुज़फ्फरनगर। स्पिक मैके संस्था द्वारा जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में आज राजस्थानी लोक अध्यात्म संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । विख्यात लोक कलाकार महेशा राम ने राजस्थानी मिट्टी की खुशबू में रची बसी रचनाओं से श्रोताओं को आनंद से सराबोर कर दिया। स्पिक मैके प्रभारी डॉ राधामोहन तिवारी ने बताया कि स्पिक मैके की विरासत शृंखला में पधारे विख्यात राजस्थानी गायक महेशाराम ने अपने साथियों सहित पारंपरिक लोक संगीत से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने गुरु के स्वागत में गाए जाने वाले भजन "मेरा सतगुरु आंगन आया मैं वारी जाऊं रे" से किया । इसके पश्चात उन्होंने गणेश वंदना "आओ प्यारे गजानंद" प्रस्तुत की । आध्यात्मिक वातावरण को कायम रखते हुए उन्होंने राजस्थान की प्रसिद्ध संत कवि मीराबाई के भजन की सुंदर प्रस्तुति दी । "केसरिया बालम" जैसी एक के बाद एक रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कार्यक्रम का अंत "दमा दम मस्त कलंदर" से किया तो श्रोता झूम उठे। तेजाराम, रामू राम, शगना राम, मुल्तान खान व सत्तार खान ने विभिन्न वाद्य यंत्रों व गायन से महेशा राम जी का बखूबी साथ निभाया ।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन श्री महेशा राम , प्रधानाचार्य श्री परमिंदर, डॉ आर एम तिवारी , डॉ विपिन जैन आदि अतिथियों ने किया । कार्यक्रम का संचालन रजनी शर्मा ने किया । प्रधानाचार्य ने कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन व स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...