गुरुवार, 24 नवंबर 2022

भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती की भाव भंगिमाओं ने लुभाया



मुज़फ़्फ़रनगर । नवम्बर 24 ।  स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल अमोंगस्ट यूथ) , मुजफ्फरनगर  द्वारा आयोजित डब्ल्यू .डी. श्रृंखला के  चौथे दिन नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज  भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती द्वारा बेहद मनोहारी नृत्य रचनायें प्रस्तुत की गयीं ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ दोनों विद्यालयों में कलाकार शायोनी चक्रबर्ती ने भरतनाट्यम से विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय नृत्य में प्रयुक्त होने वाले वाद्ययंत्रों के भेद को बताया । उन्होंने यह भी बताया कि भरतनाट्यम में आभूषण व वेशभूषा की भी विस्तृत जानकारी दी । विद्यार्थियों की भरतनाट्यम की कुछ प्रमुख मुद्राओं का अभ्यास भी कराया ।


नगरपालिका कन्या विद्यालय में शायोनी चक्रबर्ती ने "नमस्ते रुद्राणि रूप " पर देवी के विभिन्न रूपों का सुन्दर निरूपण किया ।  कृष्ण के गोपियों द्वारा परेशान किये जाने की यशोदा से शिकायत का नृत्य द्वारा मनोहारी दृश्य देख दर्शकों भरपूर सराहना की । 


आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिव के अर्द्धनारीश्वर रूप की भव्य प्रस्तुति के साथ साथ शायोनी ने विद्यार्थियों को उसकी अर्थपूर्ण व्याख्या भी की । आधुनिक संदर्भों में स्त्री-पुरुष में बराबर की हिस्सेदारी को भी रेखांकित किया । प्रख्यात कृष्ण भक्त कवि जयदेव की संस्कृत रचना पर उन्होंने अत्यंत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया ।


कार्यक्रम में डीप प्रज्वलन व कलाकार के स्वागत की औपचारिकता नगरपालिका कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या कु सुमित्रा सिंह व आर्य कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा,कुसुमलता,बृजेश कुमार,सुनील कुमार शर्मा, राजेश कुमारी, रजनी गोयल, ने अन्य अतिथियों के साथ पूरी की । इस अवसर पर इस श्रृंखला को आयोजित करा रहे विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ साथ डॉ मृदुला मित्तल, नीति मित्तल,गरिमा जैन,  हर्ष आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह व कुसुमलता ने कलाकार व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कलाकार को उपहार भेंट किये । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...