सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

मुजफ्फरनगर में इस बार नगर पालिका के चुनाव में दिखाएगा अपना वर्चस्व



मुजफ्फरनगर । पंजाबी समाज के आवाहन पर नगर के सभी पंजाबी संगठनों द्वारा एक बैठक पंजाबी बरात घर पचेंडा रोड पर आहूत की गई। बैठक का संचालन समाज के महामंत्री प्रवीण खेड़ा एवं अखिल तारा जी के द्वारा किया गया। बैठक में पंजाबी समाज के राजनीतिक भविष्य व राजनीतिक पहचान के बारे में गंभीर चिंतन किया गया, वहां उपस्थित वक्ताओं ने राजनीतिक दलों के प्रति भारी रोष विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के प्रति देखने को मिला। क्योंकि पंजाबी समाज लगभग 75 वर्षों से भाजपा के साथ अडिग रूप से जुड़ा हुआ है। सभी वक्ताओं ने आने वाले नगरपालिका चुनाव में इस बार की चेयरमैन पद पर पंजाबी समाज का एक मजबूत दावा पेश करने पर सहमति प्रकट की है और उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आह्वान किया कि इस बार यह सुनिश्चित करें कि चेयरमैन पद पर पंजाबी समाज से एक योग्य उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से इस पद के लिए नामित होना चाहिए। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज से आह्वान किया कि इस बार चेयरमैन पद के लिए पंजाबी समाज के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए उन्होंने सभी वर्गों से संपर्क साध कर अपनी ताकत दिखानी है। पंजाबी समाज ने नगर के आर्थिक व सामाजिक परिदृश्यों में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है और सभी समाज के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर की प्रगति में अपना योगदान दे रहा है। अब समय आ गया है की पंजाबी समाज सभी वर्गों के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक पहचान को सुदृढ़ करें, और इस बार आने वाले नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के साथ-साथ नगर के 4 सभासदों को भी बोर्ड में भेजने का प्रयास करेंगे।पंजाबी समाज के अध्यक्ष श्री सुख दर्शन सिंह बेदी ने आए हुए सभी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि जो भी पूरे पंजाबी समाज ने अपनी मंशा जाहिर की है वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने का काम करेंगे और क्योंकि पंजाबी समाज नगरपालिका पद के लिए अपनी पूरी ताकत दिखाएगा क्योंकी वह इस पद के लिए हकदार हैं और इस हक के लिए पूरे जोश से लड़ाई लड़ी जाएगी और शीघ्र एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में सर्वश्री अशोक डोडा, नीलकमल पूरी, जुगल खत्री, मनोज बाटला, अंकुर दुआ, अनिल शोकती, विजय वर्मा, अशोक बाटला, कुलभूषण बजाज, कुश पुरी, सुरेंद्र अरोरा, विनोद डाबर, पुष्पेंद्र अरोरा, डॉ प्रदीप सिंह चौहान, अमरजीत सड़ना, अमित पटपटिया, प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा, एवं गौशाला पचेंडा रोड समिति ,स्वामीनारायण मंदिर समिति, वैष्णो देवी मंदिर समिति, लोक धाम समिति, गुरु सिंह सभा समिति, भगत सिंह सेवा दल समिति, भगत सिंह एकता मंच समिति, बेदी समाज मंदिर कमेटी, रघुनाथ मंदिर कमेटी, श्री राम सेवा दल, कावड़ सेवा समिति गांधी कॉलोनी बारात घर, पंजाबी धर्मशाला शुक्रताल कमेटी, हाउसिंग सोसायटी गांधी कॉलोनी, पंजाबी मेडिकल एसोसिएशन, पंजाबी समाज के अनेकों सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मेले में जाने के लिए पशुओं पर लगा बैन : चंद्र भूषण सिंह


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में हापुड सहित पश्चिमी उ0प्र0 के अन्य सभी सीमावर्ती जनपदो में गोवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओ में घातक वायरल बीमारी लम्पी स्किन डीजीज का प्रकोप फैला हुआ है। इस बीमारी में पशुओ की त्वचा पर गाठनुमा फफोले व घाव हो जाते है। पशुओ को तेज बुखार बना रहता है एवं पशु चारा खाना बन्द कर देता है। गर्भित पशुओं में गर्भपात हो जाता है तथा पशु बांझपन के शिकार हो जाते है। दुधारू पशुओं का दूध लगभग समाप्त हो जाता है। जिसके कारण कार्तिक पूर्णिमा मेला प्रदर्शनी में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। उक्त गंगा स्नान मेले गढ़मुक्तेश्वर के दृष्टिगत जनपद से पशुओं को बाहर जाने पर रोक लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

इसी सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के पत्र संख्या 2125/गंगा स्नान मेला/2022-23 दिनांक 29.10.2022 प्राप्त हुआ है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि वर्तमान में जनपद के पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज का प्रकोप हुआ है, पशुओं की यह बीमारी निकटतम जनपदों में भी है, इस बीमारी मंे पशुओं की त्वचा पर गाठनुमा फफोले व घाव हो जाते है, पशु को तेज बुखार बना रहता है एवं पशु चारा खाना बन्द कर देता है। यह बीमारी 03 से 06 सप्ताह बनी रहती है तथा इलाज के बाद पशु के पूर्ण स्वस्थ होने में 03 से 04 माह का समय लगता है। यह बीमारी वर्तमान में गोवंशीय पशुओं में है परन्तु अन्य प्रजाति के पशुओं में भी होने की संभावना है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आयोजन ग्राम शुक्रताल में किया जा रहा है। इस मेले में भी पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने के लक्षणविहिन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य पशुओं के सम्पर्क में आने वाले पशुओं में भी घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। शुक्रताल में आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में पशुओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने हेतु जनपद से पशुओं को बाहर जाने तथा जनपद से बाहर से पशुओं के आने पर रोक लगाया जाना उचित होगा। वर्तमान में उ0प्र0 सरकार द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के कारण पशुओं के परिवहन पर पूर्व से रोक लगी हुई है ।

अतः उपरोक्तानुसार जनपद में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से, लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं के द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप से फैलने की प्रबल सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में कार्तिक पूर्णिमा मेला-2022 में पशुओं के साथ एकत्र होने व क्रय-विक्रय पर रोक लगायी जाती है तथा जनपद से पशुओं के बाहर जाने तथा जनपद में बाहर से पशुओं के आने पर रोक लगायी जाती है। अगर किसी श्रद्वालु के द्वारा इसका अनुपालन नही किया जाता है तो उसे मेले में प्रवेश नही करने दिया जाये। ताकि पशुओं में फैलने वाली घातक वायरल बीमारी लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप को बढने से रोका जा सकें और कार्तिक मेला का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सकें। अतः उक्त दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

मुजफ्फरनगर के खतौली के अंतर्गत अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह 


मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद आज कुंवर बृजेश सिंह अपने लाव लस्कर के साथ अपने ननिहाल फीमपुर खुर्द पहुंचे। जहा राजपूत समाज के हजारों लोगो ने अपने भांजे का गर्मजोशी से स्वागत कर गले लगाया, गांव पहुंचने पर उनके मामा श्रीपाल सिंह ने अपने भांजे को ट्रैक्टर पर बैठा कर गांव का भ्रमण कराया। ननिहाल में भव्य स्वागत देख राज्यमंत्री भावुक हो गए, उन्होंने सार्वजनिक मंच से वार्ता करते हुए कहा की मैं सबके लिए मंत्री हो सकता हू लेकिन इस गांव से मेरा जन्म का रिश्ता है, मैं हमेशा आपके भांजे के रूप में ही रहना चाहता हु। इस मौके पर छेत्र के विधायक विक्रम सैनी, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर सोम, सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ विभाग, अमित रावल जिला पंचायत सदस्य ,अमित पुंडीर, राजू अहलावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित छेत्र के कई ग्रामप्रधान व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। गांव के लोगो ने हजारों की संख्या में एकत्र होकर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ीकरण करने की घोषणा की।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया 



मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण मंे इंजीनियरिंग संकाय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिनमें से 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को लौह पुरुष के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया गया। 

 इसके उपरान्त इंजीनियरिंग कॉलेज की डीन, एकेडेमिक्स, प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए उनसे आव्हान् किया कि सभी विद्यार्थी सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र को दिये गये एकता के सूत्र को अपने जीवन में अपनाते हुए भविष्य में भी राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

 प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन परिचय तथा उनके आदर्शों व मूल्यांे पर अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम के अन्त में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियागिताओं द्वारा छात्र-छात्राओं का समग्र विकास होता है इसलिये मैकेनिकल इंजी0 विभाग द्वारा पूर्व की भांति ही भविष्य में भी इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये उन्होंने मैकेनिकल इंजी0 विभाग के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 पीयूष चौहान, इं0 विकास बंसल, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 विकसित कुमार, श्री आर0पी0 शर्मा, श्री अनुज कुमार एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

भाजपा कार्यालय पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

मुजफ्फरनगर । अखण्ड भारत के शिल्पकार, लोह पुरूष, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, इस अवसर पर जनपद के सभी निकायों में जाकर सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फॉर यूनिटी एवं चिकित्सालयो में फलो का वितरण किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के सभी बूथो पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर मनाई गई।




तत्पश्चात गाँधीनगर स्थित भारतीय जनत पार्टी कार्यालय पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद चुनाव से संबधित एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष व जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप चेयरमैन पैक्सफैड उ०प्र० एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी ब्रिजेश सिंह जी रहे

सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की गई

तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल द्वारा मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश पाल ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से बिन्दुवार समीक्षा की और बताया कि अति शीघ्र चुनाव होने वाले है आप सभी अनुभवी एवं परिश्रमी कार्यकर्ता है सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी अपने वार्डो की बैठक कर बूथ स्तर तक मतदाता सूची वितरण एवं मतदाता पुनः निरिक्षण का कार्य करें, सभी अपने-अपने वार्डो में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्यो ( पन्ना प्रमुख) सर्व समाज के प्रमुख व्यक्तियो को साथ लेकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने लिए मतदाता सूची एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियो के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क कर उस घर के सभी मतदाताओ के नाम पढकर यह सुनिश्चित करे किसी का नाम छुटा तो नहीं है. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका फार्म भरवाकर नाम सूची में दर्ज करवाने का कार्य करें, 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

सभी कार्यकर्ताओ को टिकट मांगने का अधिकार है सभी अपने बारे में सकारात्मक चर्चा करें किसी अन्य के बारे में नकारात्मक चर्चा न करें जिसको भी कमल का फूल मिलेगा उसको चुनाव जीताने का कार्य करेंगे, हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा।

बैठक में पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका संयोजक अशोक कंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी जी जैसा ईमानदार परिश्रमी नेतृत्व है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है सभी वार्डो की बूथ समिति केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर अधिक से अधिक वोट बनवाने कार्य करें।

मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, शिवराज त्यागी, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, यशवीर सिंह, गजे सिंह, सुनील सिंघल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, रोहताश पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, सुनील तायल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, गौपाल महेश्वरी, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, महेश सैनी, डॉ0 जयकुमार, संजय चौधरी, मण्डल महामंत्री नन्दकिशोर पाल, कपिल पाल, गीता जैन, सुनिता शर्मा, अमिता चौधरी, पदमसिंह तोमर, डॉ० तसलीम, अफजाल, विपुल भटनागर. विपिन चौहान, अमन तोमर, कमलकांत शर्मा, पंकज शर्मा, ब्रिजेश दीक्षित, विजय वर्मा, विजय पुण्डीर, कुलदीप शर्मा, रविन्द्र पाल, संजीव संगम आदि उपस्थित रहे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मंडल बैठक का आयोजन

 


सहारनपुर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के मंडल के कार्यक्रम सहारनपुर में 3 जिलों की मीटिंग हुई उसमें व्यापारियों के हित के लिए कार्य किए जाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र दिए गए कार्यक्रम में सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर जी और सहारनपुर महापौर अध्यक्ष  संजीव वालिया  और राष्ट्रीय संयोजक  अशोक गोयल  ने मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू को सम्मान पत्र दिया और आशा व्यक्त की कि आप आगे भी व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया शुक्रताल में गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शुक्रताल में गंगा मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने गंगा सेवा समिति के सदस्यों को गंगा मेला से पूर्व साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिये तथा शुक्रताल में गंगा मेला के आयोजन के तहत पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम हेतु निर्देश दिये गये।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...