सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

दो वीडियो में मोरबी पुल हादसे का सच

 अहमदाबाद । गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। मामले की जांच जारी है और यकीनन कुछ दिनों बाद जांच के कुछ ना कुछ नतीजे तो आ ही जाएंगे। 130 से ज्यादा मौतों से जुड़ी इस बड़ी लापरवाही को लेकर अब कई बातें सामने आ रही हैं। हादसे को लेकर हैरानी की ऐसी कई सारी बातें हैं जिसपर शायद ध्यान दिया गया होता तो शायद इतना भयानक मंजर देखने को नहीं मिलता। मच्छु नदी पर बने इस पुल पर 100-150 लोगों के आने की क्षमता थी। हादसे के दिन यानी रविवार को इस पुल पर क्षमता से 5 गुना ज्यादा लोग सवार थे। आखिर कैसे 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर 400-500 लोग आ गये, किसने इसकी अनुमति दी? इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस लगती है। तो क्या दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर किसी ने जानबूझ कर कमाई की लालच से इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया था और इतने लोगों की भीड़ पुल पर जुट गई थी। दो वीडियो में मोरबी पुल हादसे का नजारा देखने को मिल रहा है। 



भाकियू ने किया प्रदर्शन , 450 गन्ने का रेट घोषित करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को यूनियन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और गन्ने का रेट 450 रुपये घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम 10 सूत्री मांग पत्र एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्रा को सौंपा। इसमें यूनियन जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि खेती सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद हो रही है।

प्रदेश की सभी चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण भुगतान करें। यूनियन ने गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश के किसान को 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का मूल्य देने की मांग की।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ


मुजफ्फरनगर।  पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उप्लक्ष में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनरगर द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 31.10.2022 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि आदरणीय सरदार बल्लभ भाई पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दनिया में जाने जाते हैं, उन्होनें देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचारों पर चलते हुए हम सभी को देश की अखंडता व एकता के लिए ही काम करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पटेल व इन्दिरा जी का योगदान देश की एकता के लिए अनुकरणीय- गजेन्द्र कुमार


मुजफ्फरनगर।  भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 38वीं पुण्यतिथि पर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने दोनों महापुरूषों के चित्रों के समक्ष माल्यार्पण करते हुए कार्यालय के पूरे स्टाफ ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के लौह पुरूष के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें भारत के एक बहुत मजबूत और गतिशील स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में भी याद किया जाता है। भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल जी सबसे प्रतिष्ठित व प्रमुख नेताओं में से एक थे। गृह मन्त्री के रूप में उन्होंने स्वतन्त्रता के समय की 562 देसी रियासतों को भारत में विलय कर बिना कोई खून बहाये करके दिखाया। केवल हैदराबाद स्टेट के ऑपरेशन पोलो के लिए उन्हें सेना भेजनी पड़ी।

       श्री गजेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी वर्ष 1966 से 1977 तक तीन बार भारत गणराज्य की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमन्त्री रही हैं, जिन्होंने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के साथ राष्ट्रहित के अनेक कार्य किये तथा आयरन लेडी के रूप में भी जानी गयी।  

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विनय यादव, मदनपाल सिंह, सुशील कुमार वर्मा, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद चौहान, भारत, प्रमोद शर्मा, मनीष भाटिया, विजय शर्मा, विनोद कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, नारायण शर्मा, आशुतोष सिंह, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, गंगाशरण आदि उपस्थित थे।      


सपा कार्यालय पर मनी पटेल जयंती


मुजफ्फरनगर । लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती सपा ने मनाई धूमधाम से मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के आजादी में योगदान पर प्रकाश डालते हुए आजाद भारत को एकजुट अखंड बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर भी विचार प्रकट किए। लौह पुरुष कहलाये भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को नि० सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, महानगर उपाध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा नेता शमशाद अहमद,लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक,   युवा नेता दिलशाद अंसारी, शशांक त्यागी, महक सिंह बाल्मीकि, सागर कश्यप, नोशाद गादला, शिवम त्रिपाठी, अमितशील सहित अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

रन फोर यूनिटी में दौड़े पुलिस के जवान


मुजफ्फरनगर । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाये जाने के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

अवगत कराना है कि आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ को पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स ग्राउण्ड स्थित मंच से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रन फोर यूनिटी दौड पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से एस डी तिराहा से प्रकाश चौक से सदर बाजार होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड स्थित मंच पर आकर समाप्त हुई। रन फोर यूनिटी दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन-मानस में देश के प्रति राष्ट्रियता तथा एकता एवं अखण्डता की भावना जागृत करना है। दौड़ समाप्त होने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद,पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट के लोकवाणी सभागार में समस्त कार्यालय स्टाफ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट के लोकवाणी सभागार में समस्त कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने की शपथ दिलवाई और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपना योगदान देने का आह्वान किया एवं लोकवाणी सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है इसी कारण उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०⁄रा० श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव,  उप जिलाधिकारी मुख्यालय श्री अशोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट एवं उपस्थित समस्त कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...