शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

63. 5 हजार सहित साइबर ठग गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस, साइबर सेल व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से साइबर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर थाना बुढाना पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नईम अहमद पुत्र शफीक मिया निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर मूल पता ग्राम पार्क टोल कस्बा बगरूडी थाना करमातार जनपद जामताडा झारखण्ड तथा मो सलमान पुत्र मो0 शमीम निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मु0नगर हाल पता शफीपुरपट्टी कस्बा व थाना बुढाना बताए गए हैं। उनके पास दो मोबाईल फोन और 63,500 रुपये नकद बरामद किए गए।  गिरफ्तार अभियुक्त नईम उपरोक्त मूल रुप से जनपद जामताडा (झारखण्ड) का रहने वाला है तथा वही से साइबर ठगी की ट्रैनिंग प्राप्त कर मुजफ्फरनगर रहता था। अभियुक्त अपनी साथी से सिम प्राप्त कर जामताडा की तर्ज पर जंगल में जाकर जम्मू कश्मीर व हरियाणा के लोगों के साथ खुद को कस्टमर केयर/बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता था। अभियुक्त सलमान उपरोक्त नईम को बैंक खाते की डिटेल उपलब्ध कराता था।

भाजपा ने किया पिछड़ों का उत्पीड़न : विश्वंभर प्रसाद निषाद


मुजफ्फरनगर। सपा के  राज्यसभा सांसद निषाद ने कहा कि पिछड़ी जातियों को सबसे ज्यादा सम्मान सपा सरकार में मिला है इस बार पिछड़ी जातियां सपा के पक्ष में मतदान करने जा रही है।

18 अक्टूबर को बुढाना में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित रैली की तैयारी को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचे।  समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद का स्वागत जनपद आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से किया गया।  सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों के अधिकारों का हनन व उत्पीड़न चरम पर रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियां अपने साथ हुए सौतेले व्यवहार का बदला भाजपा को हराकर लेंगी।

 उन्होंने सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से 18 अक्टूबर के बुढ़ाना में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रोग्राम कश्यप सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए गहन मंथन किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं से 18 अक्टूबर के कश्यप सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक तैयारी के लिए विचार साझा किए।  पूर्व सांसद राजपाल सैनी पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व विधायक अनिल कुमार एवम श्रीमती मिथलेश पाल ने 18 अक्टूबर के बुढाना में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार किए जा रहे जनसंपर्क व सफलता के लिए रणनीति से अवगत कराते हुए पिछड़ी जातियों से कार्यक्रम में भारी संख्या में भागीदारी की अपील की। 18 अक्टूबर की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप,हाजी लियाकत अली, राकेश शर्मा,चंदन चौहान,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व मंत्री महेश बंसल,सतबीर प्रजापति एडवोकेट,विनय पाल पूर्व प्रमुख, पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा, सपा नेता गौरव जैन, साजिद हसन,रामनिवास पाल,सतीश गुर्जर,अंसार आढ़ती,डॉ संजीव कश्यप,जोगिंदर सैनी,असद पाशा,जगपाल सिंह गुर्जर,सचिन अग्रवाल, डॉ इसरार अल्वी,शाहीन बेगम,सुधा शर्मा, संदीप धनगर आदि सपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफल रैली के लिए अपने विचार प्रकट किए।

पुष्कर सिंह धामी कल होंगे मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के सत्याग्रहियों के साथ हुए रामपुर तिराहा कांड के 2 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक आयोजन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे । वे रामपुर तिराहा स्मारक पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि देंगे।

शांति नगर में गाड़ी चोरी करने आए चोरों द्वारा मालिक को धक्का दिया जाने पर मालिक की मौके पर मौत, एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

 मुजफ्फरनगर। गाड़ी चोरी आये चोरों द्वारा गाड़ी मालिक के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उसके जमीन पर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की एक आरोपी भीड़ की पकड़ में आ गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार शर्मा की गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी गाड़ी को चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई। जिस पर गाड़ी मालिक ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की चोरों द्वारा उससे धक्का-मुक्की की गई। जिसके बाद राकेश जमीन पर गिर गया, जमीन पर गिरते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। पड़ोसियों द्वारा चोरों को पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें एक चोर अफताब भीड़ के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया, जिसकी भीड़ द्वारा जमकर पिटाई की गई, और मौके पहुंची पुलिस को सौंप दिया मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर परीक्षण हेतू भेज दिया।।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह का तबादला, अनूप श्रीवास्तव होंगे नये सिटी मजिस्ट्रेट

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 40 सीनियर  के तबादले किए गए हैं। गम्भीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद, पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त लखनऊ, पल्लवी मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली, विजेता सिटी मेजिस्ट्रेट उन्नाव  उमेश मिश्रा एडीएम चंदौली होंगे। अनूप कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरनगर के सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एडीएम वित्त फिरोजाबाद बनाए गए हैं ।राज्य सरकार ने देर रात को 40 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सूर्यकांत त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर, गंभीर सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, पंकज सिंह को अपर नगर आयुक्त लखनऊ, पल्लवी मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाया गया है। इनके अलावा विजेता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव और उमेश मिश्रा को एडीएम चंदौली के पद पर नयी तैनाती मिली है।

अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी, चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी, विजेता एसडीएम औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव, भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ, सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर, अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ, उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली, राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा और विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर भेजे गए हैं। 
इसी तरह रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर, पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ, सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा, विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर, सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई, धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर, सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त कानपुर, शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर और सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। वहीं वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन और पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली भेजी गईं। 
राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ, अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद, दिपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर, दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी, राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ, अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही और ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ट्रांसफर किए गए। 
अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर, सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या, अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी, वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट, जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल, मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा और गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद भेजे गए गए हैं।

शाहपुर में चित्रकूट धाम के कलाकार करेंगे रामलीला


शाहपुर । शाहपुर कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ आज हो रहा है। चित्रकूट धाम की प्रसिद्ध मण्डली  मंचन करेगी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी रजि. शाहपुर ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

लक्ष्मी जी की कृपा किसे प्राप्त होगी, पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 11:03 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य 02 अक्टूबर रात्रि 02:58 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शिव शाम 06:39 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:30* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:25*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को रात्रि 11:04 से 02 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 11:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 02 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ...विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता ह


 📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर



दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन अपने व्यवसाय की कुछ विशेष व्यवस्था करने में व्यतीत होगा। यदि आज आप किसी की बातों की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करेंगे, तो अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। सांसारिक दृष्टिकोण भी आज कुछ बदल सकता है, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को आज सीमित मात्रा में धन लाभ होगा, जिससे वह अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक आज सावधानी पूर्वक कार्य करें, जिससे उनके सम्मान में भी वृद्धि होगी। यदि आप किसी से लेनदेन करने का सोचा है, तो बहुत सावधानी से करें। सायंकाल का समय आज किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको वाहन की खरीदारी से संबंधित कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। जिसके कारण व्यस्तता अधिक रहेगी, इस कारण आप अपने परिवार के सदस्य के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसकी वजह से आपकी माता जी नाराज हो सकती हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। संतान के द्वारा किए गए कार्यों से आज आपकी सराहना होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


मिथुन

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है, जिसके कारण आपको व्यर्थ की चिंताएं भी लगी रहेगी। आज आपको संतान के विवाह का उत्तम प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप उस पर ध्यान नहीं देंगे। प्रेम जीवनजी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। ससुराल पक्ष से यदि कोई वादविवाद चल रहा था, तो वो भी आज समाप्त होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तुम मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि आपका कोई कानून संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती हैं। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने की लिस्ट बनाएंगे और उन्हें पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। आज आपको अपने प्रिय मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी से सलाह लेनी पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में किसी विशेष सहयोग की आवश्यकता होगी। व्यवसाय में यदि आज आप किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। आज आपको अपने किसी दूर के परिजन से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा, उन्हें रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी सहयोगी से भी बहस बाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह उनकी पदोन्नति में बाधा बन सकते हैं। आज यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह पूरी होगी। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपका आनंदमय व्यतीत होगा, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, आज उनके लिए दिन उत्तम रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपका बहनों से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको कोई भी धन संबंधित लेनदेन बहुत सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकता है। आज आपके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक होगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके मन में कोई आइडिया आए तो अपने व्यापार में आगे बढ़ाएंगे, तभी वह आपको भरपूर लाभ देगा, लेकिन आपको यह अपने किसी भी साझेदार से शेयर नहीं करना होगा। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपनी पिछली चली आ रही समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए रहेगा। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो आज आप उसका समाधान खोजने में सफल रहेंगे। विवाह योग्य जो जातको के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिनको परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी मिल सकती है। यदि आज आप किसी शेयर बाजार आदि में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिल खोलकर करें। भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से सलाह ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको पिताजी के सहयोग से उन्नति के मार्ग प्रशस्त देखेंगे, जिन पर आप अमल करेंगे और आप उनका लाभ उठाएंगे। यदि आपकी कोई पुरानी देनदारी चल रही है, तो आज आप उसे उतारने में सफल रहेंगे और कर्ज से मुक्त होंगे। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को भी लागू कर सकते हैं,जो आपको भरपूर लाभ देंगी संतान के किसी कार्य से आज आपको निराशा हो सकती है। आज आपको नौकरी में अपने अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज लोग आपकी सराहना करते हुए नजर आएंगे और आप भी किसी दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपको यह समझना होगा कि वह मदद सीमित हो, लोग उसका उसे आपका स्वार्थ ना समझे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको लाभ होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा पर जा सकते हैं। सायं काल का समय आज आप दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे और प्रसन्न नजर आएंगे। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष से यदि रिश्तो में कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढी दिखेगी, जिसमे आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। धन लाभ के लिए आज आपको अधिक परिश्रम करना होगा। नौकरी कर रहे जातकों का आज अपने सहयोगियो का साथ मिलेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...