शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में मनाया गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव

 


मुज़फ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल मंे आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का उत्सव मनाया गया।

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाये दी। स्कूल के बच्चों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के रोल प्ले किये। कुछ बच्चो ने कविता तो वही कुछ बच्चों ने स्लोगन बोले । स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर दांडी मार्च निकली और गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे मै भी बताया कि आज का दिन भारत के लिए खास है। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है। आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था, जिन्हें उनके सादे जीवन के लिए जाना जाता है। सभी बच्चांे ने खूब एन्जाय किया। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

प्रदूषण के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महबूब अंसारी सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रदेश महासचिव की सरपरस्ती में जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दिए ज्ञापन में बताया गया कि जानसठ रोड स्थित शेरनगर के बीच एक केमिकल प्लांट सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड स्थित है। इस प्लांट से प्रदूषित पानी जमीन के नीचे उतरता है जिससे गांव का पानी बड़ा प्रदूषित हो गया है और वह प्रदूषित धुआं भी छोड़ता है।

इस प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव का आक्सीजन भी प्रदूषित हो गया है। इन दोनों वजह से गांव के छोटी उम्र के बच्चे कैंसर सांस इत्यादि बीमारी के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फीट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि अब भी कदम नहीं उठाया गया तो किसान यूनियन सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड पर तालाबंदी करने के लिए मजबूर होगी।

इस मौके पर नीलम शर्मा, महबूब अली, नफीस अहमद अंसारी, हुसैनी, प्रवीण कुमार, हारुन अंसारी, अरमान मलिक, यासीन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद इस्लाम, कमर जहां और मोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष ने साथियों सहित इस्तीफा दे दिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरनगर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा वार्ड 14 से जिला पंचायत टसदस्य भी हैं। उन्होंने 15 दिन बाद चरथावल में एक महापंचायत का ऐलान किया है। महापंचायत के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि वह अन्य संगठन से जुड़ सकते हैं। उनके साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वह 11 साल भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़े रहे। 

4 दिन पूर्व भारत बंद के दौरान हुआ तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। इस पर तहसील अध्यक्ष ने चरथावल थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस घटना पर भारतीय किसान यूनियन कोई निर्णय नहीं ले पाई। इसे अपना अपमान समझते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बैठक में चरथावल ब्लॉक के 35 गांवों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शामली में विस्फोट से चार लोगों की मौत, कई घायल








शामली। जनपद के कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। कुछ लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय लोग इन्हें निकालने में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना कस्बे में रजवाहे के किनारे पर एक आचार फैक्ट्री थी। शुक्रवार करीब पांच बजे भीषण विस्फोट हुआ तो लोग मौके की ओर दौड़े। वहां देखा तो मलबा बिखरा पड़ा था। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 8 लोग गंभीर रुप से घायल हैं , जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। जगनपूरा रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री पर विस्फोट के मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भेजा है। पटाखा फैक्ट्री यहां कैसे और कब से चल रही थी। इस बारे में अभी कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि यहां अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है।

धमाके के बाद फैक्ट्री जमीदोंज हो गई। मलबे में दबने से चार मजूदरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक है। कैराना के मोहल्ला आलकला निवासी इकबाल की आचार की फैक्टरी कई वर्षों से बंद पड़ी थी। बताया गया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व ही राशिद नाम के व्यक्ति को फैक्टरी किराए पर दी थी। फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे पूरी फैक्टरी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। धमाके की आवाज से दूर-दराज तक के लोग भी दहल गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। मलबे से चार शव निकाले गए, जबकि छह मजदूर घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर डीएम जसजीत कौर भी मौके पर पहुंची और आवश्यक निर्देश दिये।



फिर सोशल मीडिया पर दिखा तमंचेबाज

 


मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश का सिलसिला नही रुक रहा है।

रोजाना सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो नजर आ जाते हैं । आज फिर सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुआ है। यह फोटो भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी का बताया जा रहा। इसमें दिख रहा पिस्टल भी अवैध बताया जा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वृद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया

 


मुज़फ्फरनगर।  अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि आयु वृद्धि कोई रोग नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है जिसमें लोगों को सचेत और सक्रिय बना रहना चाहिए जिसके लिए वह सामाजिक क्रियाकलापों में भाग ले, संतुलित आहार लें । रोज कुछ शारीरिक व्यायाम अवश्य करें और अपना नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते रहें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉक्टर अर्पण जैन ने कहा कि बुजुर्गों को हल्की पीड़ा को अनदेखा नहीं करना चाहिए और समय रहते चिकित्सा मदद लेनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ गीतांजलि वर्मा एवं  मनोज कुमार ने भी गोष्ठी में संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के निर्देशक सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य  सोनिका आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को डीएम ने किया रवाना


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह द्वारा कलेक्ट्रट परिसर से पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

पोषण जागरूकता एक्सप्रेस रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर शिवचौक, मीनाक्षी चौक, खालापार, अस्पताल चौराह, किदवईनगर, लद्दावाला, महावीर चौक, सूजडू चुंगी, जाट कालोनी, होते हुए विकास भवन पर समाप्त होगी। पोषण जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगो को पोषण के प्रति जागरूक करना है ताकि कुपोषण को दूर करने में सहायता मिल सके। पोषण जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण से सम्बंधित योजना/कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी जायेगी। सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोशण वाटिका (आंवल एवं सहजन आदि) की स्थापना हेतु पौधरोपण हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल कुमार, प्रधान सहायक सत्यपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक अक्षय, मुख्य सेविका संतोष कुमारी एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम सभाओ में पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अतिरिक्त आशा/एएनएम ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ग्रामवासियो को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यो तथा पोषण के विषय में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर विकास खण्ड खतौली के गांव बसायच में पोषण पंचायत का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम सैनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख पति गौतम गुर्जर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुप्रिया, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्रियां एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें। इस दौरान विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा 02 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं 02 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया गया।  विधायक  द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्मित परियोजना खतौली की सबसे बडी पोषण वाटिका का उद्घाटन किया गया तथा सहजन एवं कढी पत्ते के पौधांे का रोपण भी किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राहुल गुप्ता द्वारा पोषण पंचायत के माध्यम से कुपोषण मुक्ति को जन आन्दोलन एवं पोषण में जन भागीदारी की महत्ता के विषय में बताया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...