गुरुवार, 30 सितंबर 2021

हाथ में नंगी तलवार लिए सड़कों पर दौडा दहशत का काल


कैराना । हाथ में नंगी तलवार लिए सडकों पर दौडते इस काले रंग में पुते काल को देखकर दहशत फैल गई। 

हर वर्ष की तरह आज भी कैराना में काल निकला। ज्ञात रहे कि कैराना में दीपावली से पूर्व काल निकालने का रिवाज है। यहां हर वर्ष काल बाजारों गलियों में दौड़ता है। जिसके हाथ मे नंगी तलवार होती है और जो माहौल में अपना अलग ही ख़ौफ़ पैदा कर देती है। कैराना के काफी युवक व बच्चे भी साथ दौड़ते हुए काल के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। महिलाएं व बुजुर्ग रास्ता छोड़ देते हैं। व्यापारी इस दिन काल के सामने से निकलने तक अपनी दुकानों के आगे से किया गया अतिक्रमण स्वयं ही हटा कर रखते हैं। अजीब से माहौल में बच्चों में चीख पुकार का वातारवण अपना अलग ही रंग बिखेर देता है। इस दिन महिलाएं काल के आने से कुछ समय पूर्व ही छतों पर काल को देखने हेतु जमा हो जाती हैं। आज कैराना में यह नजारा देखने लोग उमड़े।

भारतीय कॉलोनी में मामूली विवाद में जमकर हुआ पथराव, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। मामूली विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट कर पथराव किया गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के भारतीय कॉलोनी में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद दबंग परिवार के पक्ष में पथराव किया। जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल गहनता के साथ शुरू कर दिया।

विद्यार्थियों ने योग के अद्भुत प्रदर्शन किए


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सुंदर योग प्रदर्शन किये। इस दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों व समाजसेवियों सहित पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

श्रीराम कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पांचवी जनपदीय योगासन चैंपियनशिप अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसके  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ विरपाल निर्वाल व श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में योग एसोसिएशन के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग तरह के योगासन करके सभी की तालियां बटोरी।  उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने चैंपियनशिप में विजेताओं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। योग शिक्षकों को भी पटका पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को आयोजकों ने पटका बनाकर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। योग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम में समाजसेवी रीना अग्रवाल, अजय अग्रवाल, भूदेव सिंह, सोनिया लूथरा सहित काफी मेहमान मौजूद रहे । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने योग पर भाषण दिया और कार्यक्रम की सराहना की। योग के कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक वह मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता प्रवेंद्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रेरणा मित्तल आदि मौजूद रहे।


सेवानिवृत्ति पर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा को विदाई


मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर को सभागार में जनपद न्यायधीश मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुगन्ध जैन अध्यक्ष तथा संचालन बिजेन्द्र सिंह मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला जज राजीव कुमार को बार के पदाधिकारीगणों द्वारा संयुक्त रूप से बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायधीश के अलावा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर से पंकज कुमार अग्रवाल व चेयरमैन मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम ट्रिब्यूनल, मुजफ्फरनगर से मलखान सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला जज राजीव कुमार के उच्च न्यायालय में ऐलीवेशन होने की कामना करते हुए उनकी कार्यशैली व कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता योगेन्द्र मित्तल, नेत्रपाल सिंह, सत्यपाल नरेश, अनिल दीक्षित, जितेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र मलिक, भारतवीर अहलावत, डा. मीरा सक्सेना व मनोज शर्मा के अलावा राजसिंह रावत, पीडी त्यागी, रामवीर सिंह, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, संदीप मलिक, मौ. अनीस, सुधीर गुप्ता, रविदत्त, सोहनलाल, अखिल अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

इस मशहूर ऐक्ट्रेस की आत्महत्या से इंडस्ट्री सन्न

 


बेंगलुरु। मशहूर कन्नड एक्ट्रेस और छोटे पर्दे पर की पॉप्युलर चेहरा बन चुकीं एक्ट्रेस सौजन्या ने 25 की उम्र में आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव उनके बैंगलोर स्थित कुंबलगोडू घर में मिला है, बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के एक्ट्रेस के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का शव उनके घर से मिला है। सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वो कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं। आत्महत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वो गिरती सेहत के कारण और टीवी इंडस्ट्री में मुसीबत का सामना कर रही थीं।

युवा रालोद की शहर कार्यकारिणी गठित


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुज़फ्फरनगर ने शहर कार्यकारिणी का गठन किया। राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी में आस्था रखते हुए दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवाओं को शहर कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें मुख्य रूप से, नौमान खान, आर्यन मलिक, चौधरी संगम निर्वाल, विनित कुमार, सचिन बालियान, उम्मेद आलम, राव ताहिर, हरेंद्र, आशु आदि हैं। 

क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद ने कहा कि हम आने वाले समय में राष्ट्रीय लोकदल और चौधरी जयंत सिंह जी के हाथों को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयत्न करते रहेंगे एवं राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती प्रदान करेगें।

मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक, सुधीर भारतीय, पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी, ज़िला संयोजक विकास कादियान, कार्यालय प्रभारी ओमकार बालियान, जगपाल नेता जी, गज्जु पठान जिला पंचायत सदस्य, डॉ. वाज़िद अली, जयवीर ठाकरान, मयंक, देवांश, आशीष आदि क़ाज़ी शहीर आलम मौजूद रहे ।

एक्स ई एन ओपी मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय खण्ड-प्रथम ओपी मिश्रा सेवानिवृत्त को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको एक्सईएन कार्यालय टाउनहाल में भावपूर्ण विदाई दी।

ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, मुजफ्फरनगर जो कि आज 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए है, जिसके परिप्रेक्ष में खण्ड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों/कार्मिको द्वारा विदाई पार्टी दी गई। ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता की विदाई पार्टी में खण्ड कार्यालय में कार्यरत अतुल यादव उपखण्ड अधिकारी, सचिन कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता सर्वश्री बिजेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रामदयाल सिंह, उत्तम कुमार, प्रदीप चौहान, जितेन्द्र कुमार एवं समस्त कार्यकारी सहायक सर्व श्रीकृष्ण गौतम, सलीम अहमद खान, संजय गर्ग, अभिनव गोयल, सुबोध कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, रोहित कुमार व श्रवण कुमार सिरोही, प्रवीण कुमार आदि सभी कार्मिकों द्वारा अपना पूर्ण मनोयोग से आभार व्यक्त कर ओपी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता को विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...