गुरुवार, 30 सितंबर 2021

शुक्रवार को आएंगे सपा के राष्ट्रीय महासचिव


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद  विशंभर प्रसाद निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।

 वह सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट अन्य वरिष्ठ नेताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करेंगे। सपा कार्यालय पर ही वह सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

अखिलेश के कानपुर पहुंचने के बाद जागी योगी सरकार: गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने गोरखपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि योगी राज में व्यापारी समाज लुटपिट रहा है।                            उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कोई सुरक्षित नही हैं। न महिला न ही व्यापारी महफूज़ हैं। सरकार दावा करती है कि कानून का राज़ कायम हुआ है जबकि यूपी सरेआम कत्लेआम, लूट, चोरी, बलात्कार की घटनाएं आम हैं। कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या गौरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा पीट पीट कर करना कानून का राज़ नहीं बल्कि गुंडा राज कायम करना कहा जायेगा, सरकार मुआवजा देने के लिए डीएम एसएसपी को मृतक परिवार के घर भेजती है, लेकिन परिवार सहायता लेने से इनकार कर देता हैं, उसे इंसाफ चाहिए, मगर वर्दीधारी गुंडों को बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

गौरव स्वरूप ने सवाल किया कि मनीष गुप्ता को आखिर क्यो पीटा गया? जिस घर का चिराग चला गया क्या वो वापिस आ सकता है एक बीवी को उसका पति बच्चों को उनका पिता क्या कोई लौटा सकता है। उस परिवार की प्रीडा परिवार ही समझ सकता है। राम राज्य की बात करने वाले क्या ये ही राम राज्य है? क्या इसी रामराज्य की परिकल्पना समाज ने की थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर कोई परेशान हैं। भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम की बात करके वोटो का धुर्वीकरण करना चाहती हैं, मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं। अपनी नाकामियों को मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुसलमान के जरिये छुपाना चाहती हैं। 

सपा पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं, जो सबको साथ लेकर चलती है, सपा अध्यक्ष अखेलिश यादव जी ही मनीष के घर पहुंचे और 20 लाख का चेक सौपा। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और परिवार की हर संभव मदद करने का वायदा किया इसके बाद सत्ताधारी पहुंचे उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया कि उनके पीड़ित परिवार के मिलने से और आर्थिक मदद करने से कम से कम कुंभकर्णी नींद सोई भाजपा सरकार को जगाने का काम किया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भाजपा की बैठक में मंथन


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "आत्म निर्भर भारत" विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् के गायन के साथ किया। सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  सतेन्द्र सिसौदिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक व सह संयोजक सभी का परिचय कराया।

मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के स्तम्भ है आप सभी ने पार्टी को सींचने कार्य किया है बूथ समिति का गठन, पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य सम्पन्न करे पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य सम्पर्क एवं संवाद करना है 2022 में जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छः विधानसभाओं को आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से चुनाव जीतना है।


उन्होंने बताया कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है जिससे की 130 करोड़ लोगो आत्मनिर्भर हो और हम कोरोना से लड़ने में सक्षम जाए आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना से के रोजगार पर अधिक ध्यान दिया जायेगा लॉकडाउन की वजह से देश के मजदूरों और किसान बहुत प्रभावित हुए है आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 है लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है इस  योजना ने भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कोविड काल में निःशुल्क दवाई, राशन वितरण का कार्य गरीब मजदूरों के खाते में धन पहुचाने का कार्य बिना भेदभाव के पूरे देश में किया।

रक्षा क्षेत्र में भी हम तेजी से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है देश आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है।उ ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंदागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य योगी सरकार ने किया राम मन्दिर का कार्य तेजी चल रहा है मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में सांसद व विधायक ईमानदारी के साथ समाज सेवा के कार्य में लगे है उन्होंने सभी से आवहान किया कि सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुचाकर 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के जुट जाये जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया सभी वोट बनाने के अभियान जुट जाये प्रत्येक बूथ पर वोट बनवाने का कार्य तेजी से किया जाये एवं आगामी 100 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और अंत में सभी का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, नितिन मलिक, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, महेशो चौधरी, नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, विकास आर्य, राकेश राजपूत, सुधीर सैनी, विरेन्द्र शर्मा, इन्द्रपाल कश्यप, मनोज राठी, राजीव गुप्ता, एकाश त्यागी, वीरपाल सहरावत, विकास पवार, संतनाम बंजारा, महेश सैनी, अशोक धीमान, डॉ० जयकुमार, प्रमोद मित्तल, गजे सिंह, कैप्टन प्रवीण, सुनील तायल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक नारंग, डॉ० देशबन्धु तोमर, श्यामसिंह सैनी, राजेन्द्र साहनी, ब्रिजेश दीक्षित, विपुल भटनागर, हरिराम सक्सैना, विशाल गर्ग, रामफल सिंह पुण्डीर, जिला सयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन, जिला सयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविश अंसारी, हरपाल महार आदि उपस्थित रहे।

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम ने दिए आदेश


मुजफ्फरनगर । जिलाधकारी ने मिशन प्रेरणा की बैठक करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयो को पन्द्रह दिन के अन्दर 19 पैरा मीटरस पर पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। जर्जर भवन एंव ध्वस्तीकरण- जनपद मे कुल चिन्हांकन 330 विद्यालयो का है जिसमे समिति द्वारा 204 विद्यालयो के प्रमाण पत्र दिये जा चुके है ओर अवशेष 126 के लिये समिति को पन्द्रह दिन के अन्दर विद्यालयो का निरिक्षण करते हुये विद्यालयो के जर्जर या मरम्मत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु समिति को निर्देश दिये गये है।

ओर उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये समय पर विद्यालयो का निरिक्षण करे ओर स्पोर्ट किट व दवाईयो की भी प्राथमिकता के आधार पर जॉच करे ओर पन्द्रह दिन के अन्तर्गत मरे समक्ष उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  ओर उन्होने मीड-डे-मील पर भी कहा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयो मे बच्चो को दिये जाने वाला भोजन स्वच्छ एंव साफ हो ओर साथ ही स्वादिष्ट हो। ओर उन्होने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, निःशुल्क स्वेटर वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, निःशुल्क बैग वितरण योजना, निःशुल्क जूता मोजा वितरण योजना आदि पर र्चचा करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव का लखनऊ में होगा 2 अक्टूबर को सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । जिले के एसएसपी अभिषेक यादव 2 तारीख को लखनऊ में सम्मानित होंगे।

मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाने के उपलक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव को लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सम्मानित किया जाएगा

खाली पड़े थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने तबादले किए है।रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से चरथावल भेजकर उन्हें वहां के प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदारी दी है। जनपद के फुगाना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अब खतौली कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाये गये है। निरीक्षक मुकेश गौतम को पुलिस लाइन से मंसूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक बबलू सिंह थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनाकर फुगाना थाने में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे पहले महिला थाने की नई इंस्पेक्टर कई अन्य थानों में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की थी।



जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में विपक्ष का हंगामा, विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल विकास प्रस्ताव निरस्त

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान ₹34 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, साथ ही विपक्ष के विरोध के चलते सत्ताधारी पक्ष के विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल के सभी प्रस्तावों को एक मत से निरस्त कराया गया। 

बताया जा रहा है कि आज जिला पंचायत में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होने के बाद प्रथम बोर्ड बैठक में लगभग 34 करोड रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, जैसे ही विपक्ष के सामने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के विकास कार्यों के प्रस्ताव सामने आए तो विपक्ष ने एक ध्वनि मत से सभी प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। जिस को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया बाद में निस्तारण निकालते हुए बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...