मंगलवार, 28 सितंबर 2021

शाहपुर के पास कार की टक्कर से मोपेड सवार दो किशोर हादसे के शिकार एक की मौत, हंगामे के बीच नहीं उठाने दिए शव



मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 2 किशोरों को कार ने टक्कर मार दी। एक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव को नहीं उठाने दिया।

शाहपुर थाना क्षेत्र में सांझक के निकट  बरवाला गेट के सामने यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि गांव के दो किशोर मोपेड पर जा रहे थे। तभी वे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। उग्र ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उठाने दिए।

अक्टूबर में त्योहार, छुट्टियों की भरमार


नयी दिल्ली.  अक्टूबर में त्योहारी सीजन की वजह से खूब छुट्टियां की भरमार रहेगी. अक्टूबर 2021 में बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी जगह 21 दिन की बंदी नहीं होगी, बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगे. आपको यदि बैंक में कोई काम है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं.

अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां होंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इसी महीने में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. अक्टूबर को महालया अमावस्या के अवसर पर कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महासप्तमी) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी के अवसर पर ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 19 अक्टूबर को बारावफात के अवसर पर कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन है. 

ये है अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह से काम प्रभावित रहेगा

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)

3 अक्टूबर- रविवार

6 अक्टूबर- महालया अमावस्या- अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर- मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही- इंफाल में बैंक बंद

9 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार

10 अक्टूबर- रविवार

12 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महासप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महाअष्टमी) – अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा (महा नवमी)/ आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद

16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद

17 अक्टूबर- रविवार

18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ/बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 

20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन/लक्ष्मी पूजा/ ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

23 अक्टूबर- महीने का चौथा शनिवार

24 अक्टूबर- रविवार

26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अक्टूबर- रविवार.

श्री राधे राधे परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा की ज्ञान वर्षा के साथ श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन भक्तों ने सुना

 






मुजफ्फरनगर । श्री राधे-राधे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत पांचवे दिन आशीर्वाद बैंक्विट हॉल में चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री के द्वारा ब्रज में हुए नंदन उत्सव को कर्म से बताया कि भगवान ब्रिज में आकर सभी तत्व का शुद्धिकरण विविध लीलाओं के माध्यम से किया जैसे मुद्रिका भषण के माध्यम से तत्व का शोधन किया जाना, माखन चोरी के द्वारा द्वेष भाव को दूर किया, व्योमासुर को मारकर वायु तत्व को सूचित किया कालिया नाग का यमुना में विश्वजल को शुद्ध जल तत्व की शुद्धि की मन में लगी अग्नि बांधकर अभी तक तो शुद्ध किया तथा कान्हा जी के विभिन्न लीलाओं के द्वारा सभी को अनंत आनंद किया और सुखी किया इंद्र इन जैसे अहंकारी का मान मर्दन कराया और अंत में गोवर्धन पूजा करा कर इंद्र जैसे राजा का घमंड चूर किया ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए इस आयोजन को सफल बनाने में श्री राधे राधे परिवार के राम अवतार सिंघल, प्रवीण गोयल, सुनील गोयल, पंकज सिंघल,नीरज अग्रवाल, अजय गर्ग, पंकज गुप्ता, कमलकांत गोयल, संजय सिंघल, अमित गोयल अजय गुप्ता, अमित गुप्ता आलोक गुप्ता, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सरवन गोयल के साथ श्री राधे राधे परिवार की सभी महिलाओं का सहयोग रहा।

एसएसपी ने बदले 53 और सब इंस्पेक्टर


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा देर रात 53 सब इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद 54 और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं ।

हालांकि इनमें कोई चौकी प्रभारी नहीं है। सभी एसआई की तैनाती थानों में की गई है।






कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा


 चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू नो सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है।




समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा भगत सिंह जयंती का आयोजन महावीर चोक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया । मुख्य अतिथि छात्र सभा प्रदेश सचिव और प्रभारी विभा चौधरी रही। 

महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र सभा द्वारा आज शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया और पौधारोपण किया गया। अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष और प्रभारी विभा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से अमर शहीद भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बलिदान के बारे मै बताया गया। अनिरुद्ध बालियान ,अनमोल धीमान,विशाल कश्यप ने अमर शहीद भगत सिंह जी के सिद्धांतो के बारे मै छात्रों को बताया और उनके आदर्शाे को जीवन मै अपनाने को प्रेरित किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एड, विभा चौधरी, मुकेश वशिष्ठ, अनिरुद्ध बालियान, अक्षित अग्रवाल, मुकुल त्यागी, प्रेरणा, फरहाना, साक्षी, सूर्य गुर्जर, जय अनिकेत पाल, मयंक मित्तल, शाह फैसल, अंकित बालियान, हार्दिक बलियान आदि छात्र मौजूद रहे।

समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जयंती मनाई

 


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में भगत सिंह जयंती पर समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व वृक्षारोपण किया जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारकापुरी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल पर पहुंच कर शहीद भगत सिंह जयंती मनाई व वृक्षारोपण कर संदेश दिया कि वर्तमान भाजपा की सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को और सहन नही किया जाएगा समाजवादी छात्रसभा प्रदेश सचिव विभा चौधरी व जिला अध्यक्ष यूसुफ गौर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साढ़े 4 साल से छात्रों व युवाओं का उत्पीड़न करने का काम किया है जिसका विरोध समाजवादी छात्र सभा वोट की चोट दिलवाकर देगी व छात्रों को जागरूक कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी जयंती में मौजूद जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा ने जो ये जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया इस प्रोग्राम में पूर्ण सहयोग रहेगा।और भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन के रूप में लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मौ यूनुस,जिला कोषाध्यक्ष वत्सल शर्मा,सुहैल मलिक,खुशनसीब,मौ साकिब,हाशिम,अनस,सागर कश्यप आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

शहीद भगत सिंह सच्चे क्रांतिकारी थेः अशोक बाठला

 


मुजफ्फरनगर। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया। इसमें शहीद भगत सिंह जी को नमन किया गया।



भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं बेहट विधानसभा के प्रभारी अशोक बाटला ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी के आखिरी शब्द आखरी संदेश दिया था साम्राज्यवाद मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद। शहीद भगत सिंह कहते थे क्रांति का नाम हिंसा नहीं है, क्रांति का नाम बदलाव है। क्रांति से बदलाव लाए लाए लाए जा सकते हैं। आखिरी समय में भीमसेन सच्चर ने सरदार भगत सिंह से पूछा था कि आप ने अपने बचाव में अपील क्यों नहीं की। भगत सिंह का जवाब था कि कुर्बानी से ही आजादी मिलती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन नरेश अरोरा, महामंत्री अखिल, हनी सेखांे, रमेश खुराना, संजय मित्तल, संजय बाठला, पवन छाबड़ा, सरदार सुख दर्शन बेदी, राकेश ढींगरा, मुकुंद दुआ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी भी उपस्थित रहे।

श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथा सुनने पहुँचे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल




मुजफ्फरनगर । श्री राधे राधे परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन आशीर्वाद बैंकट हॉल में सूर्यवंश का वर्णन श्री राम पूर्णब्रह्म है इसततय का विस्तृत वर्णन किया राम नवमी तिथि में आये 9 से अधिक कोई संख्या नहीं होती 9 का पहाड़ा जोड़कर बताया जैसे 9 * एक बराबर नो इस प्रकार रामपुर धर्म का प्रतिपादन किया भगवान भगवान का अवतार धर्म की रक्षा एवं अधर्म अन्याय का विनाश करने के लिए होता है विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार राम का जन्म हुआ उस रावण जैसे असुरों का विनाश किया दार पर युग में जब कंस का अत्याचार अपने पूर्व चरण पर बता जब भगवान कृष्ण के रूप में भगवान ने अवतार लिया जन्म मथुरा जेल में और उस उत्सव ब्रज गोकुल में हुआ नंद उत्सव साथ कथा का विश्राम हुआ आज के मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का सानिध्य प्राप्त हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में राधे-राधे परिवार के सत्य प्रकाश अग्रवाल पंकज सिंगर अजय गर्ग नीरज अग्रवाल मनीष गोयल अजय तायल अजय गुप्ता संजय सिंघल संजय गर्ग संजय अग्रवाल कमलकांत गोयल संजीव अग्रवाल अभिनंदन शर्मा अमित गोयल अमित गुप्ता तथा राधे-राधे परिवार की सभी महिलाएं महिलाओं का सहयोग रहा। 

अन्य जनपद में स्थानांतरण होने पर कई थाना प्रभारी कार्यमुक्त

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने दूसरे ज़िलें में ट्रांसफर होने पर थाना प्रभारी को कार्यमुक्त किया गया है। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...