मंगलवार, 28 सितंबर 2021

समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जयंती मनाई

 


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में भगत सिंह जयंती पर समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व वृक्षारोपण किया जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारकापुरी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल पर पहुंच कर शहीद भगत सिंह जयंती मनाई व वृक्षारोपण कर संदेश दिया कि वर्तमान भाजपा की सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को और सहन नही किया जाएगा समाजवादी छात्रसभा प्रदेश सचिव विभा चौधरी व जिला अध्यक्ष यूसुफ गौर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साढ़े 4 साल से छात्रों व युवाओं का उत्पीड़न करने का काम किया है जिसका विरोध समाजवादी छात्र सभा वोट की चोट दिलवाकर देगी व छात्रों को जागरूक कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी जयंती में मौजूद जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा ने जो ये जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया इस प्रोग्राम में पूर्ण सहयोग रहेगा।और भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन के रूप में लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मौ यूनुस,जिला कोषाध्यक्ष वत्सल शर्मा,सुहैल मलिक,खुशनसीब,मौ साकिब,हाशिम,अनस,सागर कश्यप आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...