मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 2 किशोरों को कार ने टक्कर मार दी। एक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव को नहीं उठाने दिया।
शाहपुर थाना क्षेत्र में सांझक के निकट बरवाला गेट के सामने यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि गांव के दो किशोर मोपेड पर जा रहे थे। तभी वे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। उग्र ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उठाने दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें