मंगलवार, 28 सितंबर 2021

श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथा सुनने पहुँचे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल




मुजफ्फरनगर । श्री राधे राधे परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन आशीर्वाद बैंकट हॉल में सूर्यवंश का वर्णन श्री राम पूर्णब्रह्म है इसततय का विस्तृत वर्णन किया राम नवमी तिथि में आये 9 से अधिक कोई संख्या नहीं होती 9 का पहाड़ा जोड़कर बताया जैसे 9 * एक बराबर नो इस प्रकार रामपुर धर्म का प्रतिपादन किया भगवान भगवान का अवतार धर्म की रक्षा एवं अधर्म अन्याय का विनाश करने के लिए होता है विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार राम का जन्म हुआ उस रावण जैसे असुरों का विनाश किया दार पर युग में जब कंस का अत्याचार अपने पूर्व चरण पर बता जब भगवान कृष्ण के रूप में भगवान ने अवतार लिया जन्म मथुरा जेल में और उस उत्सव ब्रज गोकुल में हुआ नंद उत्सव साथ कथा का विश्राम हुआ आज के मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का सानिध्य प्राप्त हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में राधे-राधे परिवार के सत्य प्रकाश अग्रवाल पंकज सिंगर अजय गर्ग नीरज अग्रवाल मनीष गोयल अजय तायल अजय गुप्ता संजय सिंघल संजय गर्ग संजय अग्रवाल कमलकांत गोयल संजीव अग्रवाल अभिनंदन शर्मा अमित गोयल अमित गुप्ता तथा राधे-राधे परिवार की सभी महिलाएं महिलाओं का सहयोग रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...