रविवार, 19 सितंबर 2021

दंगा व अपराध मुक्त व्यवस्था सरकार की बड़ी उपलब्धि : संजीव बालियान

 



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि अपराध मुक्त और विकास युक्त व्यवस्था देना योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सिसौली को जल्दी समझ में आ जाएगा कि कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देने समेत तमाम जिन मुद्दों पर विवाद है उनसे बात करने के लिए सरकार हमेशा तैयार हैं। भाकियू के गांव में ना घुसने देने के आह्वान पर डा बालियान ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन तमाम लोगों में आपस के संबंध कभी खराब नहीं होने चाहिए। यूपी में कानून व्यवस्था सुधार को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम मोर्चे पर सरकार ने जनहित के कार्य किए हैं जिन्हें पहले कोई सरकार नहीं कर पाई थी। जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इस सरकार के आने से पहले प्रदेश में दंगा और अपराध सबसे बड़ी समस्या थी मुजफ्फरनगर में तो सबसे ज्यादा इस समस्या को झेला है। उन्होंने कहा कि यह तो नहीं कह सकते कि रामराज की स्थापना हो गई है लेकिन हम एक कदम आगे बढ़े हैं। कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है तथा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इससे पहले अपराध अपराधी ही थाने चलाते थे और कानून व्यवस्था नाम मात्र की भी नहीं थी।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगा दी है विकास की लहर युद्धस्तर पर जारी है एवं अब मुजफ्फरनगर की स्थिति भी बदली है यहां पर बेहतर माहौल हुआ है कानून व्यवस्था में सुधार है बहुत अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट बने हैं पहले के मुकाबले अब अन्य जनपदों से आने वाले टूरिस्ट एवं जनमानस यह प्रोग्राम बनाता है कि मुजफ्फरनगर रुककर वहां रेस्टोरेंट में नाश्ता करके ही आगे बढ़ते हैं। कितना माहौल बदला है जहां लोग पहले मुजफ्फरनगर आने से घबराते थे अब वह मुजफ्फरनगर आना अपनी शान समझते हैं यही बदलाव जनमानस को खुश कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहां की इन साढ़े 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यानी भाजपा ने बेहद बदलाव किए हैं। राज्य को खुशहाली दी है विकास की बयार तेजी से आगे बढ़ी है। युवाओं को रोजगार मिला है अपराधियों को जेल मिली है। कानून व्यवस्था और मजबूत हुई है भू माफियाओं एवं आय से अधिक संपत्ति रखने वालों की शामत आ गई है और आगे आने वाले समय में भी केंद्र हो चाहे राजे हो सभी मैं भाजपा आएगी क्योंकि भाजपा ने आम जनमानस के साथ न्याय किया है। देश और प्रदेश को खुशाली दी है मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आगामी वर्षों में भी भाजपा को और अधिक मजबूत कर दिया है एवं चुनाव में बहुमत से भी अधिक सीटें भाजपा को मिलने के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान बहुत से क्षेत्रीय मुद्दों पर उठे प्रश्नों का बखूबी जवाब देते हुए मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि हालात यह है कि जनता की समस्याओं को उठाने वाला विपक्ष शक्तिहीन हो गया है अब तो पक्ष भी हम ही हैं और विपक्ष भी हम ही हैं इसलिए भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करना हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य हैं जिला पूर्ति कार्यालय पर उठे प्रश्न के संबंध में मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं अल्पसंख्यक समुदाय की सबसे प्राचीन शिक्षा संस्था इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर होटल वालों आरा मशीन वालों आदि के कब्जे के संबंध में उठे प्रश्नों पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह को निर्देश दिए कि इस्लामिया इंटर कॉलेज का विशाल मैदान कब्जा मुक्त कराया जाए एवं इस संदर्भ में समुचित कार्यवाही करते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान को सुरक्षित किया जाए मुजफ्फरनगर जनपद को गड्ढा मुक्त कराने के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में तीव्र गति से कार्यवाही की जाएगी मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं निरंतर जारी रहेंगी। मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने किसानों के आंदोलन एवं मुजफ्फरनगर में हुई किसानों की पंचायत और आगामी दिनों में होने वाली किसानों की पंचायत एवं फिलहाल राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में चली ब्राह्मण सभा की चर्चा करते हुए कहा कि इन सभी पंचायतों मैं उनके यानी डॉक्टर संजीव कुमार बालियान कहीं वोटर्स हैं जो तीसरी बार भी उन्हें भारी बहुमत से जिताएंगे।
 उन्होंने कहा कि जहां तक कृषि कानूनों की बात है सरकार इस पर बात करने के लिए हमेशा तैयार है। यह पूछे जाने पर कि सरकार की बात किसानों की समझ में क्यों नहीं आ रही है उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल उनके बाद समझ में आ जाएगी। तमाम मुद्दों को लेकर सरकार किसानों के साथ बात करने के लिए तैयार है लेकिन लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों को अपनी जिद छोड़कर बातचीत तैयार होना होगा।

उन्होंने बताया कि सडकों के सुधार और विस्तार का काम किया गया है। जानसठ रोड का टेंडर पास हो गया है। जानसठ में बाइपास के विचार को रद्द कर दिया गया है। बरसात में टूटी सडकों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। सरकार किसान समेत सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, डीसीबी चेयरमैन सतपाल पाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह एडीएम वित्त आलोक कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के अलावा तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता उपस्थित थे।

मुजफ्फरनगर आ रहे सपा के पूर्व विधायक के काफिले की कई गाड़ियों की आपस में भिड़ंत ड्राइवर की मौत, कई घायल

 


मैनपुरी। पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ियों का काफिला टकरा गया। काफिले की एक गाड़ी पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई 

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक संतोष पांडेय ब्राह्मण महासम्मेलन मे भाग लेने के लिए मुजफ्फरनगर आ रहे थे। मैनपुरी मे उनके काफिले की कई गाड़ियां एकाएक ब्रेक लगने से आपस में टकराने एक गाड़ी के ड्राईवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए, बताया जा रहा है कि इस हादसे में पूर्व विधायक संतोष पांडेय सुरक्षित हैं।

मैनपुरी थाना क्षेत्र के के करहल में एक्सप्रेस वे के समीप फ्लीट की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पूर्व विधायक संतोष पांडेय मुजफ्फरनगर होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन मे शामिल होने आ रहे थे। हादसे में 2 सहयोगी जख्मी हुए हैं।

शटडाउन के समय बिजली खोलने से लाइन मैन गंभीर घायल


मुजफ्फरनगर। एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खतौली के पमनावली में शटडाउन खुलने से संविदा कर्मी लाइनमैन गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत के चलते लाइनमैन को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। 

अवर अभियंता ने उपकेंद्र परिचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उप केंद्र परिचालक लोकसीट रजिस्टर एवं मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच की शुरू कर दी। खतौली थाना क्षेत्र के पनमावली उप केंद्र की घटना में फिर लापरवाही सामने आई है।

रविवार विशेष पंचांग एवँ राशिफल 19 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 20 सितम्बर प्रातः 05:28 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 20 सितम्बर रात्रि 03:28 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - धृति शाम 04:44 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:06 से शाम 06:38 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:36*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अनंत चतुर्दशी, गणेश महोत्सव समाप्त*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि,एवं रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले सभी मुख्य नियम*

➡ *20 सितम्बर 2021 सोमवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*

👉🏻 *1) श्राद्ध के दिन भगवदगीता के सातवें अध्याय का माहात्म पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए।*

👉🏻 *2) श्राद्ध के आरम्भ और अंत में तीन बार निम्न मंत्र का जप करें l*

➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*

🌷 *ll देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च l*

*नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव भवन्त्युत ll*

🙏🏻 *(समस्त देवताओं, पितरों, महायोगियों, स्वधा एवं स्वाहा सबको हम नमस्कार करते हैं l ये सब शाश्वत फल प्रदान करने वाले हैं l)*

👉🏻 *3) “श्राद्ध में एक विशेष मंत्र उच्चारण करने से, पितरों को संतुष्टि होती है और संतुष्ट पितर आपके कुल खानदान को आशीर्वाद देते हैं*

➡ *मंत्र ध्यान से पढ़े :*

🌷 *ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधादेव्यै स्वाहा|*

👉🏻 *4) जिसका कोई पुत्र न हो, उसका श्राद्ध उसके दौहिक (पुत्री के पुत्र) कर सकते हैं l कोई भी न हो तो पत्नी ही अपने पति का बिना मंत्रोच्चारण के श्राद्ध कर सकती है l*

👉🏻 *5) पूजा के समय गंध रहित धूप प्रयोग करें और बिल्व फल प्रयोग न करें और केवल घी का धुआं भी न करें|*

🙏🏻 *श्राद्ध महिमा पुस्तक से* 

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *अनंत चतुर्दशी* 🌷

➡ *19 सितम्बर 2021 रविवार को अंनत चतुर्दशी है ।*

🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन अनन्त भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बांधा जाता है।*

🙏🏻 *कहा जाता है कि जब पाण्डव जुएं में अपना सारा राज-पाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनन्तचतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने भाइयों तथा द्रौपदी के साथ पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया तथा अनन्तसूत्रधारण किया। अनन्तचतुर्दशी-व्रत के प्रभाव से पाण्डव सब संकटों से मुक्त हो गए।*

🙏🏻 *व्रत-विधान-व्रतकर्ता प्रात:स्नान करके व्रत का संकल्प करें। शास्त्रों में यद्यपि व्रत का संकल्प एवं पूजन किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर करने का विधान है, तथापि ऐसा संभव न हो सकने की स्थिति में घर में पूजागृह की स्वच्छ भूमि पर कलश स्थापित करें। कलश पर शेषनाग की शैय्यापर लेटे भगवान विष्णु की मूर्ति अथवा चित्र को रखें। उनके समक्ष चौदह ग्रंथियों (गांठों) से युक्त अनन्तसूत्र (डोरा) रखें। इसके बाद “ॐ अनन्तायनम:” मंत्र से भगवान विष्णु तथा अनंतसूत्र की षोडशोपचार-विधिसे पूजा करें। पूजनोपरांत अनन्तसूत्र को मंत्र पढकर पुरुष अपने दाहिने हाथ और स्त्री बाएं हाथ में बांध लें-*

🌷 *अनंन्तसागर महासमुद्रे मग्नान्समभ्युद्धर वासुदेव।*

*अनंतरूपे विनियोजितात्माह्यनन्तरूपाय नमो नमस्ते॥*

🙏🏻 *अनंतसूत्र बांध लेने के पश्चात किसी ब्राह्मण को नैवेद्य (भोग) में निवेदित पकवान देकर स्वयं सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें। पूजा के बाद व्रत-कथा को पढें या सुनें। कथा का सार-संक्षेप यह है- सत्ययुग में सुमन्तु नाम के एक मुनि थे। उनकी पुत्री शीला अपने नाम के अनुरूप अत्यंत सुशील थी। सुमन्तु मुनि ने उस कन्या का विवाह कौण्डिन्यमुनि से किया। कौण्डिन्यमुनि अपनी पत्नी शीला को लेकर जब ससुराल से घर वापस लौट रहे थे, तब रास्ते में नदी के किनारे कुछ स्त्रियां अनन्त भगवान की पूजा करते दिखाई पडीं। शीला ने अनन्त-व्रत का माहात्म्य जानकर उन स्त्रियों के साथ अनंत भगवान का पूजन करके अनन्तसूत्र बांध लिया। इसके फलस्वरूप थोडे ही दिनों में उसका घर धन-धान्य से पूर्ण हो गया।*

🌷 *कथा* 

🙏🏻 *एक दिन कौण्डिन्य मुनि की दृष्टि अपनी पत्नी के बाएं हाथ में बंधे अनन्तसूत्र पर पडी, जिसे देखकर वह भ्रमित हो गए और उन्होंने पूछा-क्या तुमने मुझे वश में करने के लिए यह सूत्र बांधा है? शीला ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया-जी नहीं, यह अनंत भगवान का पवित्र सूत्र है। परंतु ऐश्वर्य के मद में अंधे हो चुके कौण्डिन्यने अपनी पत्नी की सही बात को भी गलत समझा और अनन्तसूत्रको जादू-मंतर वाला वशीकरण करने का डोरा समझकर तोड दिया तथा उसे आग में डालकर जला दिया। इस जघन्य कर्म का परिणाम भी शीघ्र ही सामने आ गया। उनकी सारी संपत्ति नष्ट हो गई। दीन-हीन स्थिति में जीवन-यापन करने में विवश हो जाने पर कौण्डिन्यऋषि ने अपने अपराध का प्रायश्चित करने का निर्णय लिया। वे अनन्त भगवान से क्षमा मांगने हेतु वन में चले गए। उन्हें रास्ते में जो मिलता वे उससे अनन्तदेवका पता पूछते जाते थे। बहुत खोजने पर भी कौण्डिन्यमुनि को जब अनन्त भगवान का साक्षात्कार नहीं हुआ, तब वे निराश होकर प्राण त्यागने को उद्यत हुए। तभी एक वृद्ध ब्राह्मण ने आकर उन्हें आत्महत्या करने से रोक दिया और एक गुफामें ले जाकर चतुर्भुज अनन्तदेव का दर्शन कराया।*

🙏🏻 *भगवान ने मुनि से कहा-तुमने जो अनन्तसूत्र का तिरस्कार किया है, यह सब उसी का फल है। इसके प्रायश्चित हेतु तुम चौदह वर्ष तक निरंतर अनन्त-व्रत का पालन करो। इस व्रत का अनुष्ठान पूरा हो जाने पर तुम्हारी नष्ट हुई सम्पत्ति तुम्हें पुन:प्राप्त हो जाएगी और तुम पूर्ववत् सुखी-समृद्ध हो जाओगे। कौण्डिन्यमुनि ने इस आज्ञा को सहर्ष स्वीकार कर लिया। भगवान ने आगे कहा-जीव अपने पूर्ववत् दुष्कर्मो का फल ही दुर्गति के रूप में भोगता है।मनुष्य जन्म-जन्मांतर के पातकों के कारण अनेक कष्ट पाता है। अनन्त-व्रत के सविधि पालन से पाप नष्ट होते हैं तथा सुख-शांति प्राप्त होती है। कौण्डिन्यमुनि ने चौदह वर्ष तक अनन्त-व्रत का नियमपूर्वक पालन करके खोई हुई समृद्धि को पुन:प्राप्त कर लिया।*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना दिख रही है, लेकिन आप यदि किसी बैंक व्यक्ति अथवा किसी संस्था से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल सकता है, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्य को भी पूरा करेंगे, जो लोग रोजगार में बदलाव करने की सोच रहे हैं,तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में एक के बाद एक नया काम दिखेगा, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे व भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन सावधानी पूर्वक करे, क्योकि इसमें आपके पैर में चोट लगने की संभावना बन रही है। यदि आज किसी काम में सहयोग करना पड़े, तो दिल खोलकर करें ताकि आगे चलकर यह आपको भरपूर लाभ दे सके। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपने रुके हुए कार्यों की पूर्ति करने के लिए अपने भाई से कुछ सलाह ले सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा, इसलिए आपको अपनी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आप के ऊपर धन का संकट मंडरा सकता है। आज आपको अचानक छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप किसी रोग से पीड़ित है, तो उसके कष्टों में भी आज कुछ वृद्धि हो सकती है, जो आपको थोड़ा परेशान करेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने किए गए कार्यों के उत्तम फल प्राप्त होंगे, जो आपकी खुशी का कारण बनेंगे, जिसके कारण आप अपने मित्रों के परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको माताजी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। यदि आप आज किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसमे अपने पिताजी से सलाह लेकर करें, क्योकि उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। ससुराल पक्ष के यदि किसी व्यक्ति से आपकी कोई नाराजगी चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण आपके रिश्तो में नयापन आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज आप अपनी मानसिकता के कारण कुछ रास्ता भटक सकते हैं, लेकिन आपको अपने माता-पिता की सलाह से अपने सभी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति से कोई बात करें, तो उसने आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आपको साहस पूर्वक अपने कठिन कार्यों को संपन्न करना होगा, तभी आप किसी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में एकजुट होकर लगना होगा, तभी वह सफलता प्राप्त कर पाएंगे। आज आपको अपनी धन संबंधी योजनाओं पर भी निवेश करना होगा, नहीं तो आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में असमर्थ रहेंगे। संतान के लिए आज कोई विवाह का उत्तम प्रस्ताव आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा भी मंजूरी मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, वह आपका अवश्य पूरा होगा, जिसके कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। विद्यार्थी यदि अपने गुरु के प्रति भक्तिभाव और निष्ठा रखेंगे, तो आज उनको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में आज आपको नए नए माध्यमों से धन लाभ मिलेगा। यदि आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसकी चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ देव दर्शन की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपका मन थोड़ा विचलित रहेगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती हैं, इसलिए यदि संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाया हुआ है, तो उसमें परिणाम उनके अनुकूल आएगा। व्यापार में वृद्धि व विवेक के लिए किए गए प्रयासों में जल्दबाजी बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता हैं। सायंकाल के समय यदि आपका आपने किसी शत्रु से कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें धैर्य बनाकर रखना होगा। जीवनसाथी के साथ आज कुछ तनावपूर्ण बातें हो सकती हैं, जिसमें वह आपसे नाराज भी हो सकती हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। धार्मिक अनुष्ठानों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों के विद्या व ज्ञान में आज वृद्धि होगी। सायंकाल के समय आपको बाहर के खाने पीने से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपको कोई पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है, जैसे पेट दर्द, गैस, अपच आदि परेशान कर सकती हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी बहुमूल्य वस्तुओं के प्राप्ति का दिन रहेगा, इसलिए आज आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा, तभी आप अपने धन को संचय कर पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेंगे, लेकिन आज आपके सामने कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी आ सकते हैं, जो आपको ना चाहते हुए भी करने मजबूरी में करने पड़ेंगे। आज आपको अपने व्यापार के बड़ी योजनाओं की ओर ध्यान लगाना होगा, तभी आप बड़ा लाभ कमा पाएंगे, इसलिए आपको जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों में शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप अपने घर व नौकरी से संबंधित कोई भी निर्णय लें, तो बुद्धि व विवेक से लें अन्यथा वह आपकी प्रगति के मार्ग में बाधा का कारण बन सकता है। यदि आज आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें, क्योंकि उसे उतार पाना बहुत मुश्किल होगा। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान के विवाह से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपका अपने भाइयों से रिश्ता मजबूत होगा, जिसके कारण आप अपने लंबे समय से लटके हुए कार्य को पूरा करने के लिए हल निकाल ही लेंगे, लेकिन खुशमिजाज व्यतीत होने के कारण अन्य व्यक्तियों से संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे। आज आपकी सामाजिक पद और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने घर किसी पूजा पाठ का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन व्यापार में आज आपको किसी के ऊपर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर शहर के तमंचेबाज

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर अवैध असलाह के फोटो का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह फोटो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे। एक बार फिर शहर के दो युवक अवैध असलाह का प्रदर्शन करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो इंटरनेट मीडिया पर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। फोटो में मौजूद दोनो युवक शहर के सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला मल्लहुपुरा के रहने वाला है और फेसबुक पर सक्रिय है। हालांकि जिले के युवकों के पास ये असलहे कहां से आ रहे यह बड़ा सवाल है। अब जबकि कुछ ही दिनों में




विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अवैध असलहों की आपूर्ति शांति व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा होगी। मालूम हो कि शासन ने असलहों के इस तरह प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। फिर भी लोग कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस अवैध कारोबार पर कितना प्रभावी अंकुश लगा पाती है।

115 देशों के जल से होगा रामलला का अभिषेक


 नई दिल्ली. 115 देशों के जल से अयोध्या में रामलला का अभिषेक किया जाएगा. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सात महाद्वीपों के 115 देशों से जल लाने का विचार अनूठा है और यह वसुधैव कुटुंबकम के संदेश को झलकाता है. सिंह ने अकबर रोड स्थित अपने आवास पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय तथा डेनमार्क, फिजी तथा नाइजीरिया समेत अनेक देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों की मौजूदगी में 115 देशों की नदियों, झरनों और समुद्रों का जल प्राप्त किया.

भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जॉली की अगुवाई में एनजीओ दिल्ली स्टडी सर्किल ने जल एकत्रित किया. जॉली के प्रयासों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘दुनिया के सभी देशों से जल लाने से भारत की वसुधैव कुटुंबकम की सोच झलकती है. 115 देशों से जल लाना एक उत्कृष्ट कार्य है. मुझे आशा है कि मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले बाकी 77 देशों से भी जल लाया जाएगा. हम इस जल से अपने राम लला का जलाभिषेक करेंगे.’

अपराध और दंगा मुक्त व्यवस्था भाजपा ने दी: कर्मवीर

 मुजफ्फरनगर । भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर भाई साहब ने कहा कि अपराध मुक्त और विकास युक्त सरकार देने का काम भाजपा ने किया है। प्रदेश सरकार ने अपराधों और भ्रष्टाचार पर रोक  काम किया है। अयोध्या में भव्य मंदिर इसी सरकार के कार्यकाल में बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी वर्ग के लिए सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को अगले वर्ष से लागू किया जाएगा।

आज एक बैंक्वेट हॉल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। देश की सीमाएं सुरक्षित बनाने का काम किया है। शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में नए संस्थान विकसित किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। 


उन्होंने कहा भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। भाजपा सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान किया गया। भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का सपना साकार हो रहा है। प्रदेश में विदेशी कंपनियां उत्साह के साथ नित नए उद्योग स्थापित कर रही हैं। भाजपा सरकार में किसानों, मजदूरों एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जा रही हैं। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश में आतंकवाद समाप्त करने तथा देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बखूबी कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सदर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक कांति राठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने की। तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सपना चौधरी की बढी मुसीबत


लखनऊ । हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुसीबत बढ गई है। डांस कार्यक्रम कैंसिल कर टिकट के रुपये नहीं लौटाने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी को आरोप मुक्त करने वाली अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने सपना चौधरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध आरोप तय करने के लिए 12 अक्तूबर की तिथि तय होगी। 

आशियाना की किला चौकी के एसआई फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडे, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा, जुनैद अहमद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 13 अक्तूबर 2018 को दिन तीन से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में अन्य आरोपियों ने सपना समेत कई कलाकारों का कार्यक्रम रखा गया था। ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से प्रति व्यक्ति 300 रुपये टिकट बेचा गया था। कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे, मगर रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं तो लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद रिपोर्ट थाना आशियाना में दर्ज कराई गई। इस मामले में जुनैद, इबाद, अमित पांडे और रत्नाकर त्रिपाठी के खिलाफ 20 जनवरी 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई।

रालोद में शामिल हुए राजपूत समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय जनपद  मुजफ्फरनगर पर आज राजपूत समाज के सैकड़ो लोगो ने पंकज ठाकुर बिरालसी के नेतृत्व में रालोद नेतृत्व में आस्था जताते हुए पार्टी जॉइन की।

रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,रंजनवीर सिंह प्रमुख,सुधीर भारतीय,विदित मलिक युवाध्यक्ष आदि की उपस्थिति में पार्टी जॉइन करते हुए पंकज ठाकुर बिरालसी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है !किसान नेता जयंत चौधरी जी ही आज किसान मजदूर युवाओं सर्वसमाज के नेता है जिनकी नीतियों से प्रभावित होकर हम सभी आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

ठाकुर राजेन्द्र सिंह फौजी ने कहा कि युवाओं ने मोदी सरकार को लाकर स्वयं के पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है आज युवा बेरोजगार है और नौकरी छोटे व्यापार कही कुछ नही हो पा रहा है।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने सभी नवगुंतक सदस्यों का स्वागत किया और उचित सम्मान दिलाने का वादा किया। प्रमुख रंजनवीर सिंह ने कहा कि ये सभी मेरे सुख दुख के साथी है और आज हम सभी चौ चरण सिंह जी की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। 

मौके पर सुधीर भारतीय,विदित मलिक,आदेश तोमर,जगपाल नेता,सुधीर पुंडीर,संजू ठाकुर,ठाकुर देवेंद्र सिंह,अनुज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के पुलिस कर्मी की एटा में संदिग्ध मौत , नाले के पास पडा मिला शव


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर निवासी पुलिस कर्मी का शव एटा में पुलिस लाइन गेट के बाहर नाले के पास पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी पर एसएसपी सहित अन्य अफसर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा के गांव नगला कबीर निवासी अंकित कुमार (32) पुत्र वीरेन्द्र कुमार 2011 बैच का सिपाही था। वह कोतवाली नगर में तैनात था। कुछ दिन पहले एसएसपी ने जलेसर थाना क्षेत्र में विशेष ड्यूटी पर लगाया था। आरआई हरपाल सिंह के अनुसार तीन सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। शनिवार सुबह सीओ लाइन गाड़ी से प्रयागराज निकल रहे थे तभी उन्होंने पुलिस लाइन गेट के पास भीड़ एकत्रित देखी और आरआई को सूचना दी। जानकारी पर आरआई वहां पहुंचे। शव पहचान अंकित कुमार के रूप में की। जानकारी पर देर शाम घरवाले जिला अस्पताल पहुंचे। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। अंकित के बड़े भाई सेना में जवान हैं।

नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के आवास पर कर्मवीर भाई साहब का जोरदार स्वागत




 मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध सम्मेलन में आए भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर जी भाई साहब का भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर के दीपचंद कालोनी स्थित आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की।

सम्मेलन के बाद कर्मवीर जी राजेश पाराशर के आवास पर पहुंचे। वहां केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक  पूर्व विधायक अशोक कंसल, कुश पुरी, यशपाल पंवार, संजय गर्ग, देवव्रत त्यागी समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित थे । राजेश पाराशर ने वहां पहुंचने पर धर्मवीर जी भाई साहब का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रख कमरे में बैठकर कर्मवीर जी ने पार्टी के नेताओं तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की। इसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने और किसान आंदोलन के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। भाजपा नेताओं का कहना है कि लोगों में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तथा केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर विश्वास है। उत्साह और पूरी ताकत के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी और इस बार फिर योगी जी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कर्मवीर जी भाई साहब का भाजपा व व्यापारी नेता राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, मनोज वर्मा सभासद ने भी स्वागत किया।

ईंट निर्माता समिति ने जीएसटी बढ़ाने पर जताया आक्रोश


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति तहसील बुढ़ाना की आवश्यक बैठक मुन्ना भाई के बायवाला स्थित भट्टे पर जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन प्रमेन्द्र तोमर ने किया बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भट्टा संघ महामंत्री व बागपत अध्यक्ष श्री विक्रम राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। मुख्य अतिथि श्री राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदुषण को मुद्दा बनाकर भट्टा मालिकों का शोषण किया जा रहा है जबकि पिछले 10 सालों से सर्दी के मौसम में भट्टा पूरे उत्तर भारत में बंद रहते हैं परन्तु उसके बाद भी भट्टो को आरोपित किया जाता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आपकी लडाई सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक लडी जाएगी । श्री लेखराज सिंह ने कल GST कोंसिल की बैठक में ईंटों पर 5 % की जगह 12 % करके भट्टा मालिकों की कमर तोडने का फ़ैसला लिया है व कम्पोजिशन जो पहले 1% था वह अब 6% कर दिया है जिसका हम विरोध करते हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेंद्र तोमर ने कहा कि पिछले साल कोयला 6 हजार रुपए टन था अब 21 हजार रुपए टन हो गया है इन परिस्थितियों में भट्टे का संचालन नहीं किया जा सकता आप बुढ़ाना तहसील के भट्टा मालिक आज जो फैसला लेंगे आने वाले समय में जनपद की बैठक बुला कर पुरे जिले में वही प्रस्ताव पास किया जाएगा बैठक में मेनपाल मलिक खरड आशू खतौली सरदार रणधीर सिंह इकबाल राणा हसरत प्रधान इस्लाम अली सतेन्द्र सिंह गोयला प्रवीण कुमार धीरेन्द्र सिंह व महामंत्री समशाद अली आदि तहसील के सभी भट्टा मालिक शामिल रहे। बाद में मुन्ना भाई आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

गांधी कॉलोनी में मनाया गणेशोत्सव





मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी कि महिलाओं ने गणेशोत्सव मनाया। 

ग़ांधी कलोनी में आज  शनिवार को शहर की जानी मानी लेडीज संस्था फुलकारी ग्रुप ने बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने गणेश जी के लिए अलग-अलग भजन कीर्तन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिप्रा पुरी, स्वाति कक्कड, रेखा अरोरा, टीना बेदी, मनजीत शेखो, ईशु सीडाना, पूजा कपूर, ज्योति कक्कड़, डोली बेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

जिले के विकास कार्यों की संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने की समीक्षा




मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले के विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

विकास भवन स्थित सभागार में आज केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने जनपद के डीएम व सीडीओ सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अंतर्गत बैठक की बैठक में जनपद के विकास कार्यों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में चर्चा की और सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम चंद्र भूषण सिंह से जानकारी मांगी। बैठक में पूछा गया कि प्रशासन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्या-क्या कार्य कर रहा है और किन-किन योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसी संदर्भ में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं का पूरा ब्यौरा दिया और बताया कि आगे भी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेलों का आयोजन किया जाएगा और जगह-जगह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच सकेगी और सरकार के विकास कार्यों की योजनाएं जन जन तक पहुंचेगी और उनका फायदा जनता को मिलेगा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 3 महीने में एक बार आयोजित होती है। शासन द्वारा प्रशासन से सरकारी योजनाओं के बारे में पूरा फीडबैक लिया जाता है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान  बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव  एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी और ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान समाजसेवी व दिशा समिति के सदस्य मौजूद रहे।



गोलोक धाम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया


मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम जी मंदिर में बच्चों द्वारा की गई सेवा हेतु पुरस्कृत किया गया। 

श्री गोलक धाम जी मंदिर गांधी कॉलोनी में 19 वा पाटव जन्माष्टमी उत्सव वर्ष 2021 के अवसर पर 178 बच्चों ने जन्माष्टमी एवं राधा अष्टमी के त्यौहार को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर विभिन्न प्रकार की सेवा करने का कार्य किया, जिसके उपलक्ष में श्री गोलक धाम मंदिर की कार्यकारिणी ने सभी बच्चों को विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा भाजपा, राजकुमार खुडावाले, मुरारीलाल आहूजा, हरिकिशन भोला, सुरेश छाबड़ा, सुरेश अरोड़ा की उपस्थिति में लड्डू का प्रसाद एवं गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।

इस कार्यक्रम में अमित खुडावाला, सतीश सेठी, बृजमोहन बाटला, मनोज नागपाल, मनोज पाहुजा, अभिनव जल्होत्रा ,रमेश खत्री, रमन जल्होत्रा, एवं हितेश आनंद आदि आदि लोग उपस्थित थे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...