रविवार, 19 सितंबर 2021

दंगा व अपराध मुक्त व्यवस्था सरकार की बड़ी उपलब्धि : संजीव बालियान

 



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि अपराध मुक्त और विकास युक्त व्यवस्था देना योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सिसौली को जल्दी समझ में आ जाएगा कि कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देने समेत तमाम जिन मुद्दों पर विवाद है उनसे बात करने के लिए सरकार हमेशा तैयार हैं। भाकियू के गांव में ना घुसने देने के आह्वान पर डा बालियान ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन तमाम लोगों में आपस के संबंध कभी खराब नहीं होने चाहिए। यूपी में कानून व्यवस्था सुधार को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि तमाम मोर्चे पर सरकार ने जनहित के कार्य किए हैं जिन्हें पहले कोई सरकार नहीं कर पाई थी। जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इस सरकार के आने से पहले प्रदेश में दंगा और अपराध सबसे बड़ी समस्या थी मुजफ्फरनगर में तो सबसे ज्यादा इस समस्या को झेला है। उन्होंने कहा कि यह तो नहीं कह सकते कि रामराज की स्थापना हो गई है लेकिन हम एक कदम आगे बढ़े हैं। कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है तथा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इससे पहले अपराध अपराधी ही थाने चलाते थे और कानून व्यवस्था नाम मात्र की भी नहीं थी।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगा दी है विकास की लहर युद्धस्तर पर जारी है एवं अब मुजफ्फरनगर की स्थिति भी बदली है यहां पर बेहतर माहौल हुआ है कानून व्यवस्था में सुधार है बहुत अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट बने हैं पहले के मुकाबले अब अन्य जनपदों से आने वाले टूरिस्ट एवं जनमानस यह प्रोग्राम बनाता है कि मुजफ्फरनगर रुककर वहां रेस्टोरेंट में नाश्ता करके ही आगे बढ़ते हैं। कितना माहौल बदला है जहां लोग पहले मुजफ्फरनगर आने से घबराते थे अब वह मुजफ्फरनगर आना अपनी शान समझते हैं यही बदलाव जनमानस को खुश कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहां की इन साढ़े 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यानी भाजपा ने बेहद बदलाव किए हैं। राज्य को खुशहाली दी है विकास की बयार तेजी से आगे बढ़ी है। युवाओं को रोजगार मिला है अपराधियों को जेल मिली है। कानून व्यवस्था और मजबूत हुई है भू माफियाओं एवं आय से अधिक संपत्ति रखने वालों की शामत आ गई है और आगे आने वाले समय में भी केंद्र हो चाहे राजे हो सभी मैं भाजपा आएगी क्योंकि भाजपा ने आम जनमानस के साथ न्याय किया है। देश और प्रदेश को खुशाली दी है मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आगामी वर्षों में भी भाजपा को और अधिक मजबूत कर दिया है एवं चुनाव में बहुमत से भी अधिक सीटें भाजपा को मिलने के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान बहुत से क्षेत्रीय मुद्दों पर उठे प्रश्नों का बखूबी जवाब देते हुए मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि हालात यह है कि जनता की समस्याओं को उठाने वाला विपक्ष शक्तिहीन हो गया है अब तो पक्ष भी हम ही हैं और विपक्ष भी हम ही हैं इसलिए भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करना हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य हैं जिला पूर्ति कार्यालय पर उठे प्रश्न के संबंध में मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं अल्पसंख्यक समुदाय की सबसे प्राचीन शिक्षा संस्था इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर होटल वालों आरा मशीन वालों आदि के कब्जे के संबंध में उठे प्रश्नों पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह को निर्देश दिए कि इस्लामिया इंटर कॉलेज का विशाल मैदान कब्जा मुक्त कराया जाए एवं इस संदर्भ में समुचित कार्यवाही करते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान को सुरक्षित किया जाए मुजफ्फरनगर जनपद को गड्ढा मुक्त कराने के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में तीव्र गति से कार्यवाही की जाएगी मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं निरंतर जारी रहेंगी। मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने किसानों के आंदोलन एवं मुजफ्फरनगर में हुई किसानों की पंचायत और आगामी दिनों में होने वाली किसानों की पंचायत एवं फिलहाल राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में चली ब्राह्मण सभा की चर्चा करते हुए कहा कि इन सभी पंचायतों मैं उनके यानी डॉक्टर संजीव कुमार बालियान कहीं वोटर्स हैं जो तीसरी बार भी उन्हें भारी बहुमत से जिताएंगे।
 उन्होंने कहा कि जहां तक कृषि कानूनों की बात है सरकार इस पर बात करने के लिए हमेशा तैयार है। यह पूछे जाने पर कि सरकार की बात किसानों की समझ में क्यों नहीं आ रही है उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल उनके बाद समझ में आ जाएगी। तमाम मुद्दों को लेकर सरकार किसानों के साथ बात करने के लिए तैयार है लेकिन लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों को अपनी जिद छोड़कर बातचीत तैयार होना होगा।

उन्होंने बताया कि सडकों के सुधार और विस्तार का काम किया गया है। जानसठ रोड का टेंडर पास हो गया है। जानसठ में बाइपास के विचार को रद्द कर दिया गया है। बरसात में टूटी सडकों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। सरकार किसान समेत सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, डीसीबी चेयरमैन सतपाल पाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह एडीएम वित्त आलोक कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार के अलावा तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...