शनिवार, 18 सितंबर 2021

जिले के विकास कार्यों की संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने की समीक्षा




मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले के विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

विकास भवन स्थित सभागार में आज केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने जनपद के डीएम व सीडीओ सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अंतर्गत बैठक की बैठक में जनपद के विकास कार्यों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में चर्चा की और सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम चंद्र भूषण सिंह से जानकारी मांगी। बैठक में पूछा गया कि प्रशासन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्या-क्या कार्य कर रहा है और किन-किन योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसी संदर्भ में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं का पूरा ब्यौरा दिया और बताया कि आगे भी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेलों का आयोजन किया जाएगा और जगह-जगह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच सकेगी और सरकार के विकास कार्यों की योजनाएं जन जन तक पहुंचेगी और उनका फायदा जनता को मिलेगा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 3 महीने में एक बार आयोजित होती है। शासन द्वारा प्रशासन से सरकारी योजनाओं के बारे में पूरा फीडबैक लिया जाता है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान  बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव  एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी और ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान समाजसेवी व दिशा समिति के सदस्य मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...