शनिवार, 18 सितंबर 2021

सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया बूथ जीतने का मंत्र


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दिया। 

उनके आगमन पर सपा के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राशिद मलिक, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी शौकत अंसारी, रोहन त्यागी प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

सपा कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सपा में कोई कितना भी कद्दावर नेता हो उनको हर हाल में अपने क्षेत्र के बूथों पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करनी होगी यदि वह इसमें असफल रहे तो उनके कद्दावर नेता होने के कोई मायने नहीं है।

 सिद्धार्थ सिंह ने सभी बूथों पर मजबूत संगठन खड़ा करने व सभी जाति वर्ग में सपा का प्रचार करने का आह्वान किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा समय देकर 2022 के चुनाव से पूर्व अपने बूथ क्षेत्र को समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत करने का काम करें।

 प्रमोद त्यागी ने प्रशासन को चेताया की वोट बनाने व काटने में भेदभाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से संयम बनाते हुए भाजपा की नफरत की राजनीति का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उमा किरण ने कहा कि किसान मजदूर नौजवान व्यापारी व जातिगत आधार पर भेदभाव तथा उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार को समाप्त कर सबके हितों का ध्यान रखने वाली सपा सरकार लाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रोग्राम में ही सपा के पुराने कार्यकर्ता बाबर सैयद बुढाना जो कुछ दिन पूर्व एम आई एम में चले गए थे समाजवादी पार्टी में फिर से वापसी की घोषणा की। 

 प्रोग्राम का संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया। सभा को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व शौकत अंसारी समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी युवा सपा नेता आशीष त्यागी ने भी संबोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से   मुशर्रफ अंसारी,कारी फुरकान,शाहरुख बालियान,सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज,इरशाद मलिक सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तीन लाख के लुटेरे को छह साल की कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । दुकानदार से करीब तीन लाख लूटने के आरोपी दीपक को 6  वर्ष की सज़ा  एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 16 फरवरी 2015 को थाना शाहपुर इलाके में बुढ़ाना से मुज़फ्फरनगर आ रहे दुकानदार से दो लाख 70 हज़ार लूटने के मामले में आरोपी दीपक को 6  वर्ष की सज़ा व एक हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा ना करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सज़ा काटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई एसीजेएम एक प्रशान्त  कुमार सिंह की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 फ़रवरी 2015 को दुकानदार मोहम्मद रईस अपनी दुकान बंद कर बाइक पर बुढ़ाना से मुज़फ्फरनगर आ रहा  था। थाना  शाहपुर के उमरपुर भट्टे के निकट मोटरसाइकल से आए दो बदमाशों ने दो लाख 70  हज़ार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने बदमाश दीपक पुत्र श्रीपाल सैनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 हज़ार रुपये बरामद कर जेल भेज था।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का त्यागी समाज करेगा स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानपरिषद सदस्य पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का जनपद में आगमन पर त्यागी युवा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देेते हुए नामित सभासद इं. राजू त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि स्वागत एवं अभिनंदन समारोह 20 सितम्बर को दोपहर एक बजे वृन्दावन गार्डन पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भाजपा की रीतियों और नीतियों का उल्लेख करते हुए ए.के.शर्मा जी के विचारों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई दिशा दिलवायी जायेगी। इस अवसर पर फलौदे वाले नवीन त्यागी, डा. आरएन त्यागी, सर्वेश त्यागी, वैभव त्यागी, जोनी त्यागी, अनुज त्यागी उपस्थित रहे।

अपना दल (एस) द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश में करेगी पार्टी का विस्तार

 



मुजफ्फरनगर। अपना दल एस बहुत जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे पार्टी का विस्तार करेगा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पिछले दिनो मेरठ में आयोजित संगठन की एक अहम बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही आज नगर के प्रेमपुरी मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पिछले कई दिनो से सम्मेलन की सफलता के लिए दिनरात एक किए हुए थे। 

   मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस पर पधारे अपना दल एस के प्रदेशाध्यक्ष एवं जनपद प्रयागराज की सौराव सीट से विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज ने यह जानकारी दी। अपना दल के प्रेदशाध्यक्ष डा.जमना प्रसाद ने पार्टी के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद  अनुप्रिया पटेल है। जो कि केन्द्रीय मंत्री भी हैं। जमुना प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे अपना दल एस के 09 विधायक है। एक एमएलसी हैं। प्रदेश के कारागार मंत्री भी अपना दल से हैं तथा 02 दर्जा प्राप्त मंत्री सरकार मे शामिल है। अपना दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जल्द ही विस्तार किया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर के मौहल्ला प्रेमपुरी निनवासी संदीप चौधरी अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिरता मंच हैं। जो कि सभी साथियो के साथ पार्टी व संगठन हित मे मजबूती से कार्य कर रहे हैं। इसी संदर्भ मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज आयोजित किया जा रहा है। पीडब्लूडी डाक बंगले पर इस दौरान प्रेदशाध्यक्ष एवं विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज, महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष  अलका पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर पंवार एडवोकेट मेरठ, आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

रंगदारी मांगने व फर्जी तरीके से सम्पत्ति बेचने के आरोपी को भेजा जेल

 


मुजफ्फरनगर। रंगदारी मांगने व फर्जी तरीके से सम्पत्ति बेच देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अभी मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है। घटना में अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी राकेश कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि मोरना में उसकी करोडों की सम्पत्ति को फर्जी तरीके से आरोपी राजीव उर्फ राजू पुत्र धनप्रकाश निवासी मोरना द्वारा बेच दिया गया। जिसका पता उसे कई दिन बाद चला जहां उसने अपनी दुकानों को देखा तो आरोपी द्वारा उसका सामान भी चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ धारा 457, 380, 384, 420 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

खतौली तहसील में जिलाधिकारी और एसपी सिटी ने सुनी जनसमस्या



मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह  द्वारा तहसील खतौली में आयोजित तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के साथ प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी  ने तहसील दिवस खतौली में आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी खतौली इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा भी निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित

 


मुजफ्फरनगर। रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। गत दिवस इसलिए लेखपाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वे एक किसान से रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई दे रहे थे ।इस मामले की शिकायत पिन्ना निवासी समाजसेवी सुमित मलिक ने डीएम चंद्र भूषण सिंह से की थी। क्ड ने यह जांच एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपी थी। इस मामले में जांच अधिकारी व तहसीलदार सदर अभिषेक सहाय ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है । जांच में लेखपाल को रिश्वत का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। अब लेखपाल वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया है। उस पर पिन्ना गाव का चार्ज था। हाल ही में किनोनि गाव का चार्ज भी उसे मिला था।बता दें कि जिले में लगातार रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसको लेकर लेखपालो की फजीहत हो रही है। इससे पहले पिन्ना के ही लेखपाल को 2 वर्ष पूर्व जमीन चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते एन्टी करपशन की टीम ने पकड़ा था। खतौली के लेखपाल को भी रिश्वत की वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व में निलंबित किया गया था।

जनप्रतिनिधियों ने किया करोड़ो रूपये की लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन

 



 मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया यह शुभारंभ जनपद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिलापट का उद्घाटन करके शुभारंभ किया 9000 स्क्वायर फीट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 224 फ्लैट बनेंगे जो करोड़ों रुपए की लागत से बनेंगे यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को किस्तों पर मिलेंगे और उस फ्लैट की कीमत करीब चार लाख से ₹500000 के बीच में होगी जो लाभार्थी कुछ पैसे जमा करा कर बाकी किस्तों पर भुगतान करके यह प्रधानमंत्री आवास का फ्लैट ले सकेगा जिसमें भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी गई है इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीब बिना छत के रह रहे लोगों को सरकारी छत नसीब हो सकेगी और वह अपने सपनो के मकान में अपना सर छुपा सकेंगे आज इस उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल मुजफ्फरनगर बीजेपी महामन्त्री व विकास प्राधिकरण के सदस्य शरद शर्मा आईएएस व सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, जेई एमडीए योगेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य शहनवाज पति जरीन मखियाली व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 06:54 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 19 सितम्बर रात्रि 03:21 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - सुकर्मा शाम 06:25 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:37*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनि प्रदोष व्रत, गोत्रिरात्रि व्रत आरंभ, त्रयोदशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दुकान में बरकत ना हो तो* 🌷

👉🏻 *दुकान में अपनी जिनकी, जिनका अपना कारोबार है, अपना कुछ काम धंधा करते हैं और दुकान-धंधे में बरकत नहीं तो क्या करें ? सुबह घर से पूर्ब दिशा की ओर मुँह करके तिलक करके जायें | दुकान में जाके थोडा सा कपूर जला ले, गुरुदेव और गणपतिजी की तस्वीर रखें और गणेश गायत्री मंत्र बोलें* -

🌷 *एकदंताय विद्यमहे वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नोदंती प्रच्चोदयात ||*

🙏🏻 *ये गणेश गायत्री मंत्र पांच बार, ग्यारह बार बोल ले अपने आप सही होने लगेगा |*

🙏🏻 - *

             🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *19 सितंबर, रविवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होता है व घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन विसर्जन से पहले नीचे बताए गए छोटे-छोटे उपाय किए जाएं तो सभी की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

➡ *पैसा नौकरी बिजनेस हर समस्या का हल है ये उपाय*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पूजा में रेशमी दुपटटा चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पांच तरह के लड्डुओं का भोग लगाएं। भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी।*

👉🏻 *श्री गणेश का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। धन की कमी पूरी होगी।*

👉🏻 *स्फटिक से बनी श्री गणेश की मूर्तियाँ भक्तों को बांटें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।*

👉🏻 *श्री गणेश को ताजी, हरी दूर्वा चढ़ाएं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होगी।*

👉🏻 *श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। ऑफिस और परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।*

👉🏻 *आम के पत्तों से भगवान श्री गणेश की पूजा करें। सभी तरह के रोग ठीक होने लगेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुड, चीनी और दही का भोग लगाएं। आने वाले संकटों से बचेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें। पैसों से संबंधित फायदा होने के योग बन सकते हैं।*

👉🏻 *तांबे के सिक्के को काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं। धन लाभ होगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुलाब के 21 फूल चढ़ाएं। संतान संबंधी समस्या का निदान होगा।*

👉🏻 *पीले रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को अर्पित करें। नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।*


📖 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप यदि किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी सलाहकार से सलाह लें, तो ही कहीं पर निवेश करने की सोचे, नहीं तो आपका वह धन फंस  सकता है। यदि आप संतान को विदेश से शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसमें दाखिला दिलाने के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। रोजगार की दिशा में आज जो लोग प्रयास कर रहे हैं, तो उनके आज सफलता हाथ लग सकती है। विद्यार्थियों को आज मनमाफिक परिणाम प्राप्त होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपको किसी ऐसी संपत्ति की प्राप्ति होगी, जिसके आपको उम्मीद भी नहीं थी, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दिन का काफी समय परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे, लेकिन आज आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने से लाभ होगा। यदि आपको घर परिवार की कुछ समस्याएं आ रही थी, तो आज आप उनका समाधान खोजने के लिए अपने पिताजी से सलाह ले सकते हैं।





मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन में एक अजीब सा डर पैदा कर सकता है। आज आप जिस डर से परेशान थे, वह व्यर्थ होगा। आज आप अपने किसी मित्र से अपने मन की बात साझा करेंगे, जिसकी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आज आपको अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भी कठिन परिश्रम करने होंगे, तभी आप अपनी धीमी गति से चल रही आर्थिक स्थिति को गति प्रदान कर पाएंगे। आज आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे किसी का दिल दुखे और आज किसी की व्यर्थ की बातों में पड़ने से बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन सेहत के मामले में नरम गरम रह सकता है। आज आपको कुछ पेट संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसके कारण आप अपने काम में भी मन नहीं लगेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर किसी निर्णय को लेने से बचना होगा, नहीं तो यह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। यदि भूमि से संबंधित आपका कोई वाद-विवाद कोट कचहरी में चल रहा है, आज उसमें फैसला आपके पक्ष मे आ सकता है, जिससे आप प्रसन्न होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे उन्नति व उत्साह के साथ करेंगे, जो आपकी प्रगति में आ रही बाधाओं को दूर करेगा और आपकी खुशियों को चार गुना करेगा, लेकिन आपको अपने आत्म विश्वास को बढ़ाना होगा, वह आपको आपके अंदर अहम की भावना को न आने दें, लेकिन आज आप व्यस्तता के चलते अपने परिवार के सदस्यो के लिए समय निकालने में ना कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी नौकरी में आपके कुछ शत्रु चुगली लगा सकते हैं, जिससे आपको कोई भारी नुकसान भी हो सकता है, लेकिन नुकसान के बावजूद भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लायक धन लाभ कमा ही लेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान भी हो सकते हैं। यदि आज आप अपने माता-पिता से कोई सलाह लेकर कार्य करेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिता लेकर आएगा। आज आपको चिंता के कारण अपनी खुशी को बर्बाद कर सकते हैं, लेकिन ऐसा ना करें। यदि ऐसा हो, तो समझदारी से काम लें। जीवनसाथी से भी आज कोई वाद-विवाद पनप सकता है, जो लंबे समय तक चल सकता है। आज आप यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें निराशा ही आपको हाथ लगेगी, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा, लेकिन आपको किसी वृद्ध व्यक्ति से सलाह लेकर अपने निर्णय को लेना चाहिए। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई आशा जनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको व्यापार में एक के बाद एक काम हाथ में आते रहेंगे, जिसके कारण आप थोडा परेशान रहेगे, लेकिन आपको उससे घबराना नहीं है और व्यस्तता के बीच आप आज अपने पारिवारिक सदस्यो के लिए समय निकालने में भी कामयाब रहेंगे। यदि आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उसके कष्टो मे आज वृद्धि हो सकती है, यदि ऐसा हो, तो उन्हें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहेगा। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करने के लिए उत्साहित नजर आएंगे, लेकिन जल्दबाजी में आपको बनते हुए काम को नहीं बिगाड़ना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। जीवन साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, लेकिन आपको अपनी भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको उत्तम रोजगार के अवसर आज प्राप्त हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहेगा। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करने के लिए उत्साहित नजर आएंगे, लेकिन जल्दबाजी में आपको बनते हुए काम को नहीं बिगाड़ना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। जीवन साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, लेकिन आपको अपनी भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको उत्तम रोजगार के अवसर आज प्राप्त हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपका कोई ऐसा कार्य पूरा हो सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। जीवन साथी की और से भी यदि कोई नाराजगी चल रही थी, तो वह भी आज सुलझ जाएगी, लेकिन आज आपको अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेगे, इसलिए आपको अपनी आय और व्यय दोनों को दोनों को संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी खुशनुमा रहेगा। आज आपके जीवन साथी की तरक्की को देखकर भी आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार में आपकी बहन के विवाह में यदि कोई बांधा आ रही थी, तो आज वह भी किसी प्रियजन की मदद से सुलझ सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी दूसरी नौकरी की तलाश में है, तो उससे कुछ समय के लिए टाल दें और जहां आप कार्यरत हैं, वहीं पर चिपके रहें। आज आपको अपने किसी करीबी से लेनदेन करने का मौका मिलेगा, लेकिन आप उसमें उस से बचना होगा, नहीं तो आपको पहचान उतारना मुश्किल होगा

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

सुनिए आप भी प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की सुरीली आवाज में ये भजन, वीडियो


मुजफ्फरनगर । गणपति खाटू श्याम मंदिर में चल रहे गणपति जन्मोत्सव के दौरान एकादशी पर आयोजित भजन संध्या में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बाबा खाटू श्याम के चरणों भजन के माध्यम से हाजरी लगायी।

सरकार की उपलब्धियां बताएंगे डॉ संजीव बालियान


मुज़फ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने राज्य सरकार की विगत साढ़े चार साल की उपलब्धियां बताने हेतु प्रेस कांफ्रेंस के लिए चुना है। 

19 सितम्बर को केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान मुज़फ्फरनगर में प्रेसवार्ता कर यूपी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।


मीरापुर के पास ट्रक से कुचलकर एक दर्जन भेडों की मौत, हंगामा


मुज़फ्फरनगर। मीरापुर में सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को ट्रक ने कुचल दिया। दर्जन भर भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक ही घायल हुई हैं। भेड़ पालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों का चौकी पर हंगामा किया। पुलिस पीड़ितों पर फैसले का दबाव बना रही है। 

पानीपत खटीमा हाईवे पर मीरापुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ़्तार दस टायरा ट्रक ने सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को कुचल दिया। दर्जन भर से अधिक भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में दर्जन भर अन्य भेड़ गम्भीर रूप से घायल हुई हैं। ट्रक चालक ने मौके से फरार होने का  प्रयास किया लेकिन राहगीरों की ततपरता से स्थानीय पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए ट्रक चालक को व हिरासत में ले लिया। भेड़ पालक व स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी पर एकत्रित होकर घायल भेड़ों के इलाज सहित मृतक भेड़ों के मुआवजे की पुलिस से गुहार लगाई। पीड़ित चौकी पर कर हंगामा करते रहे ।

नवजोत सिंह सिद्धू को किसने कहा पंजाब का राखी सावंत


नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत करार दिया है। 

आज चड्ढा ने अपने एक बयान में कहा कि सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं, इसलिए आदत से मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती तथा हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं। चड्ढा ने कहा कि पहले सिद्धू अपनी ही सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रोजाना बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आलाकमान की फटकार के बाद अब वह चुप हैं। अब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा, इसलिए वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिद्धू कुछ दिनों बाद फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयानबाजी शुरू करेंगे। मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है। पिछले लंबे समय से सिद्धू अपनी ऐसी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।

शनिवार को इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 18 सितंबर,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 41 केंद्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।




जरूरी दवाओं और बायो डीजल पर जीएसटी की दरों में कमी


नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की  महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. कई जीवन रक्षक दवाओं को जीएसटी फ्री कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी ऐलान किया कि कोरोना के इलाज से जुड़ी जिन दवाओं पर जीसएटी दर 30 सितंबर तक के लिए घटाई गई थी, उसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दिया गया है. जीएसटी दर में यह कटौती सिर्फ रेमडेसिविर जैसी दवाओं के लिए है. इसमें मेडिकल उपकरण शामिल नहीं हैं. 

इससे पहले कोरोना से संबंधित दवाओं पर जीएसटी दरों में छूट दी गई थी जो 30 सितंबर तक लागू थी, अब इस छूट को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया है. जीएसटी दरों में ये छूट सिर्फ दवाइयों में दी जाएगी, पहले जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें कई तरह के दूसरे उपकरण भी शामिल थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमने जनता के हितों वाले फैसले लिए हैं. ये सभी लंबे समय से अटके पड़े थे. आवश्यक दवा को लेकर प्रक्रिया बहुत लंबी थी, जिसको अब टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है. zolgensma और viltepso नाम की बहुत महंगी दवाओं को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का फैसला आज हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जिन दवाओं को टैक्स के दायरे के बाहर रखने का सुझाव आया था, उन्हें भी छूट दी गई है.

कोरोना से संबंधित दवाओं में छूट की सीमा को 3 महीने बढ़ाते हुए 31 दिसंबर तक कर दिया है. इसमें एम्फोटेरेसिन, रेमडिसिविर समेत 4 दवाओं को फायदा मिलेगा. 7 अन्य दवाओं को 12 प्रतिशत से 7 प्रतिशत की छूट की सीमा को भी 31 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है. कैंसर की दवा 12 प्रतिशत के दायरे से हटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. दिव्यांगों के लिए बनी गाड़ियों को अब सिर्फ 5 प्रतिशत कर देना होगा. बायो डीजल में घटोत्तरी करते हुए 12 से 5 प्रतिशत पर लाया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा- पेट्रोल डीजल पर सिर्फ ये हुआ कि कोर्ट के सुझाव पर हमने इस बात को बैठक में रखा. हमने सबसे पूछा कि क्या पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. इस पर ज्यादातर सदस्यों ने कहा नहीं. हम ये बात कोर्ट को जाकर बताएंगे.

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...