शनिवार, 18 सितंबर 2021

रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित

 


मुजफ्फरनगर। रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। गत दिवस इसलिए लेखपाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वे एक किसान से रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई दे रहे थे ।इस मामले की शिकायत पिन्ना निवासी समाजसेवी सुमित मलिक ने डीएम चंद्र भूषण सिंह से की थी। क्ड ने यह जांच एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपी थी। इस मामले में जांच अधिकारी व तहसीलदार सदर अभिषेक सहाय ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है । जांच में लेखपाल को रिश्वत का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। अब लेखपाल वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया है। उस पर पिन्ना गाव का चार्ज था। हाल ही में किनोनि गाव का चार्ज भी उसे मिला था।बता दें कि जिले में लगातार रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसको लेकर लेखपालो की फजीहत हो रही है। इससे पहले पिन्ना के ही लेखपाल को 2 वर्ष पूर्व जमीन चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते एन्टी करपशन की टीम ने पकड़ा था। खतौली के लेखपाल को भी रिश्वत की वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व में निलंबित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...