शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

मीरापुर के पास ट्रक से कुचलकर एक दर्जन भेडों की मौत, हंगामा


मुज़फ्फरनगर। मीरापुर में सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को ट्रक ने कुचल दिया। दर्जन भर भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक ही घायल हुई हैं। भेड़ पालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों का चौकी पर हंगामा किया। पुलिस पीड़ितों पर फैसले का दबाव बना रही है। 

पानीपत खटीमा हाईवे पर मीरापुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ़्तार दस टायरा ट्रक ने सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को कुचल दिया। दर्जन भर से अधिक भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में दर्जन भर अन्य भेड़ गम्भीर रूप से घायल हुई हैं। ट्रक चालक ने मौके से फरार होने का  प्रयास किया लेकिन राहगीरों की ततपरता से स्थानीय पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए ट्रक चालक को व हिरासत में ले लिया। भेड़ पालक व स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी पर एकत्रित होकर घायल भेड़ों के इलाज सहित मृतक भेड़ों के मुआवजे की पुलिस से गुहार लगाई। पीड़ित चौकी पर कर हंगामा करते रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...