शनिवार, 3 अप्रैल 2021

खतौली थाना क्षेत्र में युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

 मुजफ्फरनगर । खतौली में जानसठ रोड़ पर हुए हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक युवक की 26 अप्रैल को बारात जानी थी। युवक की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही शादी की तैयारी मातम में बदल गयी। आरोपी अज्ञात चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर का रहने वाला युवक शगुन पुत्र प्रमोद देर शाम को बाइक द्वारा पड़ोस के गांव लिसोढा जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आये अज्ञात वाहन के चालक ने शगुन की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। शगुन को सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख राहगीरों ने इसके परिजन व पुलिस को सूचना दी।आनन फानन में परिजन व पुलिस मौके पर आ गये। पुलिस ने गम्भीर घायल शगुन को सरकारी अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शगुन 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। शगुन की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया।

बताया गया मृतक युवक शगुन की 26 अप्रैल को बारात जानी थी, जिसके चलते घर मे शादी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही थी। शगुन की अचानक मौत से शादी की तैयारी मातम में तब्दील हो गयी। मृतक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया


जिले में एक और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

 मुजफ्फरनगर । थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए खुसरोपुर रोड नहरपटरी जंगल ग्राम महबलीपुर ईख के खेत से एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। 

मौके पर 6 तमंचा व 01 मसकट 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 05 अधबने तमंचा 315 बोर, 11 खोखा कारतूस विभिन्न बोर के, 06 नाल 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 01 शिकंजा, 01 ग्राइन्डर मशीन व 05 ब्लेड, 05 बिट छोटी बड़ी, 10 फायरिंग पिन, 10 चाप लकड़ी की, 01 आरी लोहा, 11 आरी ब्लेड, 03 छैनी छोटी बडी, 03 पेचकश व 02 हथोडी आदि व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बादल उपरोक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयत्न, चोरी, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है


अलवर में मुझ पर हमला केन्द्र की भाजपा सरकार की बोखलाहट का नतीजा : राकेश टिकैत

 



नई दिल्ली

किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले पर हमला हुआ। कुछ लोगों उनकी गाड़ी रुकवाकर उन पर हमला कर दिया। उनके ऊपर स्हायी फेंकी गई, गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। बता दें कि हमले के बाद राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि भाजपा के गुंडो ने उनपर हमला किया है।

इसके अलावा बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने हमले पर बात करते हुए कहा, ये केंद्र का काम है, और कौन होगा? यह उनकी युवा शाखा थी। वो कह रहे थे, राकेश टिकैत गो बैक. मुझे कहा जाना चाहिए? उन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके, लाठिया चलाई। वे हमसे क्यों लड़ रहे हैं, हम किसान है। हम राजनीतिक दल नहीं है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। काफिले पर हमला के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।'

टिकैट के काफिले पर यह हमला उस समय हुआ जब वो अलवर के हरसोरा गांव से बानसूर की ओर जा रहे थे। तभी ततारपुर गांव के आसपास उनके काफिले पर हमला हो गया। टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। सभा खत्म होने के बाद वे बूंसर के लिए निकले थे। टिकैत ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ रोड पर नारेबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात युवक की शव मिलने से सनसनी

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l 


मामला दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी सेंटर मार्केट का है जहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l जिसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है तथा अज्ञात शव की पहचान कराने में जुट गई है l

भारत में 24 घंटे में करीब 90 हजार केस, मौतों के आंकड़ों से दहशत में देश

 



नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामलों में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले आए हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है। 

इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले हैं। इनमें से से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है। 

पंचायत चुनाव में नहीं लगेंगे ये नोड्यूज प्रमाण पत्र


लखनऊ । यूपी पंचायत चुनाव में नामांकन शुरू होने से पहले प्रत्याशियों को बड़ी राहत दी गई है। अब पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक, जिला सहकारी बैंक और सहकारी समितियों के नो-डयूज की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब प्रत्याशियों को नो ड्यूज का प्रमाणपत्र नामांकन के साथ दाखिल नहीं करना होगा।

सूत्रों ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा एवं संबंधित जिला सहकारी बैंक की शाखाओं से सहकारी समितियों के अदेय प्रमाण पत्र (नो-ड्यूज) को अनिवार्यता के पूर्व आदेश के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया गया है। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी को अब सहकारी बैंक और सहकारी समितियों के अदेयता प्रमाण पत्र की आवयकता नहीं होगी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के अदेयता प्रमाण पत्र की पूर्व की भांति अनिवार्यता होगी।

सूत्रों ने कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशियों को निर्धारित प्रपत्र लगाया जाना जरूरी है। निर्धारित प्रपत्र न लगाये जाने की दशा में नामांकन पत्र निरस्त हो सकता है।

नामांकन से पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या


गोरखपुर । आज नॉमिनेशन फाइल करने की थी तैयारी

में जुटे पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व प्रधान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या  कर दी गई। शुक्रवार को बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बृजेश सिंह नारायणपुर के पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता थे और पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी थे। आज वह अपना नॉमिनेशन करने वाले थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह गांव से शहर में अपने घर वापस जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बृजेश सिंह को गोली लगने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। जैसे ही उनके परिवार को इस घटना की भनक लगी वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। परिवार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने परिवार को इंसाफ का भरोसा देते हुए कहा कि उनके कातिलों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी लेंगे फैसला 9से 12 तक के स्कूल भी होंगे बंद

 



लखनऊ

कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा के कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल भी बंद होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी। कक्षा एक से आठ के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए जा चुके हैं।

आपको बता  दें कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए कक्षा आठ तक के स्‍कूल बंद कर दिये थे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान ताजा निर्देश जारी किये। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये हैं। योगी ने कहा कि त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।  

सावधान : अप्रैल में पीक पर होगा कोरोना


नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से मार्च में कोरोना वृद्धि दर पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर गई है। मार्च में कोरोना ने अपनी रफ्तार से आशंका है कि अप्रैल में यह अपने चरम पर होगी। वैज्ञानिकों का ऐसा अनुमान है कि इसी महीने के मध्य तक कोरोना अपने पीक पर होगा और पूरे देश में कहर मचा सकता है। हालांकि, इसके बाद गिरावट की भी संभावना जताई जा रही है। इधर, 11 राज्यों के मुख्य सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि मार्च में कोरोना रफ्तार 6.8 फीसदी रही। जबकि इससे पूर्व पिछले साल जून में सर्वाधिक 5.5 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली तथा हरियाणा के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों, पुलिस प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में गौबा ने कहा कि इन राज्यों में स्थिति चिंताजनक है। पिछले 15 दिनों में इन राज्यों में कोरोना के 90 फीसदी संक्रमण और मौतें दर्ज की गई हैं। कई राज्य पिछली पीक को पार कर चुके हैं। कई पीक के करीब पहुंच चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 में कोरोना संक्रमण 97 हजार के पीक पर पहुंचे थे। अब यह फिर से 81 हजार तक पहुंच चुके हैं। संक्रमणों की दैनिक वृद्धि दर 5.5 फीसदी है। महाराष्ट्र में स्थिति सर्वाधिक चिंताजनक है। राज्य को प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि टियर-2 एवं टियर-3 तथा अर्द्धशहरी इलाकों में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दिख रही है। यह चिंता का विषय है।

चुनाव की तैयारी में जुटी महिला की अश्लील फोटो वायरल






पटना। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार जोरशोर के साथ तैयारी में जुटी हुई है. पंचायत चुनाव से पहले एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक बदमाश युवक ने सोशल मीडिया पर एक महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करा दी है, जो मुखिया का चुनाव लड़ने वाली है।मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां हरला गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के ऊपर आरोप है कि एक महिला की अश्लील तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर वायरल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान रंजीत साह के पुत्र प्रिंस साह के रूप में हुई है. लक्ष्मीपुर के थानेदार मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रिंस साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रिंस साह के खिलाफ लक्ष्मीपुर थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 54/21 दर्ज की गई है।

[03/04, 12:16 am] Muzammil Hussain: *बिहार में मुखिया के लिए बुरी खबर: जल्द होगा चुनाव की तारीखों का एलान, लेकिन इसबार नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन*....

बिहार में मुखिया का चुनाव जल्द ही होने वाला है. मुखिया के साथ-साथ सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के भी चुनाव होने वाले है। पंचायत चुनाव से पहले सैकड़ों मुखिया और वार्ड सदस्यों को करारा झटका लगा है. बिहार सरकार ने कहा है कि जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है लेकिन इसबार कई मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते है।शुक्रवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही चुनाव की तारीखों के एलान भी हो जाएंगे लेकिन इसबार कई ऐसे मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य हैं, जो चुनाव में खड़ा नहीं हो सकते. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने 2016 का पंचायत चुनाव लड़ने के बाद खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया है. वे लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. विभाग की ओर से पहले भी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई थी. मंत्री सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को लेकर बिहार सरकार से जो भी सहयोग मांगेगा, बिहार सरकार उसे मुहैया कराएगी।बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. लेकिन जिन्होंने वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव लड़ा था और चुनाव लडऩे के बाद उन्होंने खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया. ब्यौरा न देने वाले इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते. बिहार सरकार के इस बड़े फैसले के बाद संभावित प्रत्‍याशियों और पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है. उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचन संबंधी आय-व्यय का ब्यौरा नहीं देने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव के  वैसे उम्मीदवारों को चिह्नित कर उनकी सूची जारी करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया।गौरतलब हो कि बीते बुधवार को मुख्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया कि पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से कर्मी की मौत होने पर उसके परिजनों को 30 लाख रुपये दिए जायेंगे. मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि आम चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी की सामान्य मृत्यु पर 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि उग्रवादी हिंसा में मौत पर यह राशि 30 लाख रुपए हो जाएगी. इसी तरह स्थायी अपंगता पर साढ़े सात लाख का मुआवजा स्वजन को दिया जाएगा. यदि चुनाव के दौरान कोविड-19 होने से मौत होती है तो 30 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी 04 मार्च प्रातः 04:12 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल 04 अप्रैल रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:36 से सुबह 11:09 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भविष्य पुराण* 🌷

🙏🏻 *भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों को भोगना पड़ता है। उसमें भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें महापाप माना गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नरक में सबसे ज्यादा यातनाएं झेलनी पड़ती है।*

 ➡ *ये हैं 5 सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वालें को नर्क में मिलती है सबसे ज्यादा सजा*

1⃣ *अनीति का धन*

*किसी को ठग कर गलत काम कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना और धन का दान न करने वाले को भी भविष्यपुराण में महापापी माना गया है।*

2⃣ *गुरु से धोखाधड़ी*

*गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देते है। गुरु को पिता के समान मानना चाहिए। गुरु के साथ कभी भी कंपट एवं धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना सबसे बड़ा पाप माना गया है। ऐसे इंसान को उसके पापों की सजा मिलती है।*

3⃣ *पशुओं पर अत्याचार*

*पशुओं पर अत्याचार करना, ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करना, नौकरों से बुरा व्यवहार करने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नर्क की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए भुलकर भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*

4⃣ *शराब पीना*

*शराब में तीन प्रकार के पाप बताएँ गए है।स्त्री हो या पुरुष सभी को शराब व अन्य मादक पदार्थों से दुर रहना चाहिए।किसी भी तरह की शराब पीने से मनुष्य महापाप का भागी बन जाता है।*

5⃣ *चोरी करना*

*जो मनुष्य दुसरों की वस्तु हड़पने या चुराने की कोशिश करता है, वह पापी माना गया है। चोरी करने वाले इंसान या ऐसे काम में साथ देने वाले को नर्क में दुःख भोगने पड़ते है।इसलिए मनुष्य को कभी भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सफलता पाने हेतु* 🌷

☺ *सुबह उठो तो उससे थोड़ी देर विश्रांति पाकर प्रार्थना करके बाद में अपना जिस नथुने से श्वास चलता है वही हाथ मुंह को उसी तरफ घुमाकर वही पैर धरती पे रखोगे तो आपको कार्यों में भी सफलता की मदद मिलेगी.... विघ्न बाधाएँ आराम से टलेंगे । लेकिन ईश्वर केवल विघ्न बाधा टालने के लिए नहीं है ! ईश्वर तो पाने के लिये है ! आप सम्राट से चपरासी का काम ज्यादा दिन मत लेना।*

🙏🏻 पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए सफलतादायक रहेगा। यदि आज आप किसी बैंक से लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। नौकरी कर रहे जातको को आज नौकरी में किसी अधिकारी व अपने बोस से सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। पुराने मित्रों से आज मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। भाई बहनों से संबंध मजबूत होंगे। भाई के स्वास्थ्य की चिंता आज आपको सता सकती है। सायंकाल का समय आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। मानसिक और शारीरिक श्रम आपको थकान महसूस करा सकते हैं। ज्यादा भागदौड़ करनी होगी, लेकिन इसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। आप के निर्णय लेने की क्षमता से आज आपको लाभ मिल सकता है। आपके पास कुछ रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी काम में आज निवेश करना पड़े, तो अवश्य करें। जिसके भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्राप्त होंगे। आज सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत कर सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने की सोच सकते हैं, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धी से उनके कार्य को सफल नहीं होने देंगे। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं, तो आज वह आपको कष्ट दे सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की भरपूर उम्मीद है। यदि आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है, तो उसके लिए आज आवेदन कर सकते हैं। संतान पक्ष से आज कोई विशेष समाचार सुनने को मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपने अपने व्यवसाय में बहुत लंबे समय से अब तक जो परिश्रम किया है, अब आपको उसके लाभ उठाने का समय आ गया है। संतान के प्रति आपका विश्वास आज और अधिक मजबूत होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। अपनी माता जी के स्वास्थ्य का आज आप विशेष ध्यान रखें। आज आप अपनी शान-शौकत के लिए कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही मुश्किलों के समाधान के लिए आज अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ेगी।

सिंह

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको नाराजगी के संकेत मिल सकते हैं, लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रख कर मधुर वाणी का प्रयोग करना है, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ जाएगी। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट चल रहा है, तो उसमें आज सुधार होगा। व्यवसाय में गति के लिए आज आप कोई नई रणनीति बनाएंगे एवं अपने पिताजी से सलाह लेंगे। संतान के विवाह से संबंधित आज कोई अहम फैसला आप ले सकते हैं। प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। सायंकाल के समय आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने माता-पिता से सुख व सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है और आपकी परेशानी भी बढ़ सकती हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ नए आर्डर प्राप्त होंगे। आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव रहेगा और आप कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो फिर से सिर उठा सकता है, लेकिन परेशान ना हो। माता पिता की सलाह से वह शाम तक समाप्त हो जाएगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आपके अधिकारों व संपत्ति में आज वृद्धि होगी, जिसे देखकर आपकी संतान व आपके जीवन साथी दोनों प्रसन्न रहेंगे। मित्र की सहायता भी कर सकते हैं। यदि आज किसी नए कार्य में इन्वेस्टमेंट करना पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि वह शुभ रहेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। आज परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है। रोजगार से जुड़े जातकों को आज रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। शाम के समय दोस्तों में रिश्तेदारों से बात करके मन में प्रसन्नता रहेगी।

वृश्चिक 

आज के दिन आप किसी वजह से कुछ परेशान नजर आएंगे, जिससे आपके मन में अशांति का भाव रहेगा, लेकिन फिर भी व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास सफलता दायक रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है, जिसमे भागदौड़ अधिक रहेगी और धन भी व्यय होगा, लेकिन संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य में कुछ खराबी लेकर आ सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आज आपको पेट दर्द, गैस रोग हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और खान-पान पर संयम बरतें। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों की सलाह से कार्य होगा। आज धार्मिक अनुष्ठानो मे रुचि रखकर पूर्ण सहयोग करेंगे और धार्मिक कार्यों में भी आपका मन लगेगा। सायं काल के समय यदि पड़ोसी से कोई वाद विवाद होता है, तो उसे बढ़ने ना दें, नहीं तो कानूनी हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज एक तरफ तो आपको कुछ उपहार प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ आपके कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जो आपको न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। मामा पक्ष से आज मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। जीवन साथी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अवश्य करें क्योंकि इसका भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। बुद्धि व विवेक से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी, जिसे देख कर आप के कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे, लेकिन परेशान ना होवें। वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आय सीमित होगी, इसलिए आवश्यकता अनुसार ही व्यय करें, नहीं तो आर्थिक स्थिति पर संकट आ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा मैं उत्तम सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए आज कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। पुत्र व पुत्र से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज हल होगा। आज शाम का समय आप अपने मित्रो के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। आज के दिन आपको सामाजिक सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप का मनोबल बढ़ेगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व है, अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे। व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन परेशान ना हो। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

गरीबों को योगी सरकार का एक और बड़ा तोहफा


 लखनऊ । योगी सरकार ने गरीबों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण  देने जा रही है. इस संबंध में विशेष सचिव कार्मिक संजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने आयोग से इस बारे में स्थित साफ करने के लिए कहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक फरवरी या इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए जारी हुए विज्ञापनों की भर्ती प्रक्रिया में इस आर्थिक आरक्षण का लाभ मिलेगा.

आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक सेवा पदों की सभी श्रेणियों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधी भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. ध्यान रहे कि आरक्षण का लाभ सिर्फ एक फरवरी 2019 या इसके बाद जारी रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा. 1 फरवरी के पहले से चल रही चयन प्रक्रियों में इसका लाभ नहीं मिलेगा.

अब शामली के ढाबे पर थूक कर रोटी बनाने का मामला, दो गिरफ्तार

 


शामली। शहर के फव्वारा चौक स्थित एक होटल पर रोटी बनाने वाले कर्मचारी का उन पर थूकने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक स्थित एक होटल पर रोटी बनाते व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि तंदूर में रोटी लगाने से पहले वह उस पर थूक रहा है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों के लोगों में भी रोष फैल गया और उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। घटना के संबंध में भाजपा नेता विवेक प्रेमी निवासी रामशाला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर होटल को बंद कराने तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ऐसे लोग कोरोना फैलाने के लिए जिहाद कर रहे हैं, जिससे राष्ट्र खतरे में है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

नाटे मियां को मिल गई दुल्हन


शामली । जिले की कैराना कोतवाली में शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल हो गई है। उनकी सगाई की रस्म हो गई। शादी रमजान बाद होगी। 

 अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल होते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल है। जी हां, अंजीम मंसूरी को उनकी बराबर कद की जोड़ीदार मिल गई है। यह  लड़की हापुड़ जिले की रहने वाली है। तो वहींअब अजीम के परिजनों ने उसकी सगाई भी पक्की कर दी है। बताया जा रहा है कि अगले साल यानी 2022 तक उसकी शादी कर देंगे। सगाई पक्की होने के बाद अजीम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और कुरान शरीफ की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। वही अजीम मंसूरी के कद वाली लडकी के परिजनों की ओर से शादी का प्रस्ताव आने के बाद बुधवार को अजीम मंसूरी के पिता व उनकी मां हापुड पहुंचे और अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन को देखा तथा उसकी सगाई पक्की कर दी। अजीम मंसूरी का चाचा निसार मंसूरी ने बताया कि फिलहाल अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई है। करीब 1 साल बाद अजीम मंसूरी की शादी कर दी जाएगी। 

उधर अजीम मंसूरी की सगाई की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं। अजीम मंसूरी ने कहा कि वह अब बहुत खुश है। शादी होने के बाद वह अपनी दुल्हन को लेकर मक्का मदीना में हज करने के लिए जाएगा।

जिला जेल को दिए पंद्रह पंखे

मुजफ्फरनगर।जिला कारागार मुजफ्फरनगर में समाज सेवी एवं लेखक नादिर राणा द्वारा बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु एवं गर्मी से बचाव के उद्देश्य से 15 पंखे दान किये गए।इस इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार की पुनीत सहायता से बंदियों का कल्याण होता हैं तथा उन्हें राहत मिलती हैं।उल्लेखनीय हैं कि गत वर्ष भी समाज सेवी नादिर राणा द्वारा 20 पंखे जिला कारागार को दान किये गये थे और वह ऐसे सहयोगी कार्य समय समय पर करते रहते हैं।इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह,डिप्टी जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह,डिप्टी जेलर मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...