शनिवार, 3 अप्रैल 2021

नामांकन से पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या


गोरखपुर । आज नॉमिनेशन फाइल करने की थी तैयारी

में जुटे पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व प्रधान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या  कर दी गई। शुक्रवार को बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बृजेश सिंह नारायणपुर के पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता थे और पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भी थे। आज वह अपना नॉमिनेशन करने वाले थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह गांव से शहर में अपने घर वापस जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बृजेश सिंह को गोली लगने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। जैसे ही उनके परिवार को इस घटना की भनक लगी वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। परिवार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने परिवार को इंसाफ का भरोसा देते हुए कहा कि उनके कातिलों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...