शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

गरीबों को योगी सरकार का एक और बड़ा तोहफा


 लखनऊ । योगी सरकार ने गरीबों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण  देने जा रही है. इस संबंध में विशेष सचिव कार्मिक संजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने आयोग से इस बारे में स्थित साफ करने के लिए कहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक फरवरी या इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए जारी हुए विज्ञापनों की भर्ती प्रक्रिया में इस आर्थिक आरक्षण का लाभ मिलेगा.

आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक सेवा पदों की सभी श्रेणियों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधी भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. ध्यान रहे कि आरक्षण का लाभ सिर्फ एक फरवरी 2019 या इसके बाद जारी रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा. 1 फरवरी के पहले से चल रही चयन प्रक्रियों में इसका लाभ नहीं मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...