रविवार, 28 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 फरवरी 2021

 T. R.NEWS INDIA MZN ADSENSE


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 11:18 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:36 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - धृति शाम 04:22 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:15 से शाम 06:43 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *अनिद्रा के रोग में* 🌷

🍉 *३ ग्राम तरबूज के सफ़ेद बीज पीसके उसमें ३ ग्राम खसखस पीस के सुबह अथवा शाम को १ हफ्ते तक खाएं ।*

🍸 *६ ग्राम खसखस २५० ग्राम पानी में पीस के छान लें और उसमें २०-२५ ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह या शाम पियें ।*

🍎 *मीठे सेब का मुरब्बा खाएं ।*

🍼 *रात को दूध पियें ।*

🙏🏻 *रात को सोते समय ॐ का लम्बा उच्चारण १५ मिनट तक करें ।**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्रोधी व्यक्ति के लिए* 🌷

😬 *जिन्हें गुस्सा आता हो, वे सुबह २ मीठे सेब खूब चबा -चबा कर खाएं ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई भी ग्रह विपरीत हो तो*🌷 

🙏🏻 *नौ ग्रहों में से कोई भी ग्रह*

 *किसी का विपरीत हो या कष्टदायी हो रहा हो तो शिवजी की पूजा करने से सब शांत रहते हैं | सब ग्रहों के स्वामी हैं शिवजी*।

🙏🏻 -

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लेकर आएगा, जिनसे परेशान होकर आपके साथी लोगों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपनी अच्छी वाणी और अपने व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आपके परिवार किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ने मे थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी अधिक खर्च होगा। प्रेम जीवन में भी कुछ तनाव रह सकता है। आज का दिन आप परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों को अपनी बात समझाने का मौका मिलेगा।

वृष 

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ हंसी खुशी बिताएंगे। आज दोपहर तक आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जो आपकी संतान या आपकी भाई बहन के भविष्य को लेकर हो सकता है, जिससे आपके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी, लेकिन आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि आपके कुछ कार्य बहुत दिनों से अधूरे पड़े हैं, तो आज उनके पूरे होने का समय आ गया है। ससुराल पक्ष भी आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज  अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। आज शाम के समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी जा सकते हैं।

मिथुन

 यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन का सोच रहे हैं, तो आज उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपको कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे। आपके पिताजी के आशीर्वाद में उच्च अधिकारियों की कृपा से आज किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी, जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश नजर आएंगे। विद्यार्थी साहित्य व कला के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का मन बना सकते हैं, जिसमें उनको भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आपको आज व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

कर्क 

यदि आपको आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े तो शीघ्रता व भावुकता से ना ले, नहीं तो भविष्य में वह निर्णय आपके सामने बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय लेना हो तो सोच समझ कर ही ले। आज अक्समात आपको बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज सायंकाल से लेकर रात तक आप देव दर्शन आदि यात्रा पर भी जा सकते हैं। जरूरतमंद लोगों की यथाशक्ति मदद करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि व्यवसाय के लिए योजनाएं चल रही है, तो उनको आज गति मिलेगी। आपकी राज्य मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपके पिताजी को आज कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। खाने पीने पर नियंत्रण रखें। आपकी प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यवसाय के लिए भी दिन अधिकतम लाभदायक रहेगा। आज आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है, इसलिए आप उनके साथ कहीं सैर सपाटे पर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। जीवन साथी की सलाह आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में आज आपको राष्ट्रीय मदद मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। यदि आपके पारिवारिक जीवन में कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, तो समाप्त होगी। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा, लेकिन परिस्थितियों के कारण अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। परिवारिक जीवन में मंगल कार्य होने से परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठेगे। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारियों में मन लगाकर मेहनत करें,गे जिससे उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज आपके कार्यक्षेत्र में आय के नए स्रोत बनेंगे, लेकिन आपकी वाणी आज आपको विशेष सम्मान दिलाएगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आज भागदौड़ अधिक करने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा,जो लोग विदेशी व्यापार करते हैं, उनको आज आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और अपने व्यवसाय की नई योजनाएं भी बनाएंगे।

वृश्चिक 

मामा पक्ष से आज आपको कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आज किसी भी मित्र से मुलाकात आपके सारे बिगड़े कार्य बना देगी, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज शाम को आपके परिजनों से भेट होगी, लेकिन ध्यान रखें कि वाणी पर संयम संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आपके धन सम्मान और यश कीर्ति में भी वृद्धि होगी। आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। आपको विदेश गमन का भी मौका मिल सकता है, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा।

धनु 

आज आप घर परिवार की भी वस्तु पर धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन आज आपको रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन कहीं फसं सकता है। आज आपको राज्य संबंधित कार्यो मे कोर्ट व कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। हालांकि इसमें अंत में आपको सफलता ही मिलेगी। विरोधी आज प्रबल रहेंगे, लेकिन वह चाह कर भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों का किसी संबंधी के कारण तनाव बढ़ सकता है। आपकी माता जी से आज आपकी थोड़ी झड़प हो सकती हैं, लेकिन बाद में उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें।

मकर 

आज आपको रसोई में कार्य करते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आपके चोट चपेट मे आने की आशंका बनती दिख रही है। व्यवसाय के क्षेत्र में आज मन के अनुकूल लाभ होने से भरपूर योग है। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होगी। आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। यदि परिवर्तन की योजना बन रही है, तो आपको लाभ मिलेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी वरिष्ठ की राय अवश्य ले। सायंकाल का समय आज आप धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत कर सकते हैं। शाम का समय के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके जीवनसाथी के लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। उनको शरीर के किसी हिस्से में दर्द की स्थिति पैदा होगी, जिससे आपको भागदौड़ व धन अधिक खर्च करना पड़ेगा, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य से काम लें और भगवान का स्मरण करें। जल्दी से जल्दी सब ठीक हो जाएगा। यदि कोई संपत्ति खरीदना बेचना चाहते हैं, तो उसका क्रय विक्रय करने से पहले संपत्ति के सभी पहलुओं को गंभीरता से जांच लें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से वाद-विवाद के योग बनते दिख रहे हैं। संतान आज धर्म-कर्म के कार्य में जुटी नजर आएगी।

मीन 

आपके माता जी व पिता जी का आशिर्वाद आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। आपके जो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हे पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोई घर व मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो उसे खरीदने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य ले। आपके दांपत्य जीवन मे आनंद आएगा। आपके व्यवसाय में तरक्की होगी, जिससे आपके मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। छात्रों को मानसिक से छुटकारा मिलेगा। आज शाम के समय आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है और आप अपने पुराने मित्र के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  

आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  



 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 

  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सुशील पंडित की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार


नई दिल्ली । पुलिस ने कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश का खुलासा कर आरके पुरम इलाके से पंजाब के रहने वाले दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों कश्मीर के लिए आवाज उठाने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित को मारने की साजिश रच रहे थे।

वेंकटेश्वर मार्ग से गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान सुखविंदर सिंह (25) और लखन (21) निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाब के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनके पास से सुशील पंडित की फोटो के साथ दो पिस्टल, दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जब्त की गई पिस्टल पाकिस्तान में निर्मित बताई जा रही है।

मेरठ में हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रही मिनी बस नहर में पलटी,कई लोग बाल-बाल बचे






 मेरठ l सरधना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर मिनी बस अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़कर गंगनहर में पलट गई । मिनी बस में सवार दिल्ली की आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। दिल्ली से बस में सवार होकर कुछ एक परिवार हरिद्वार स्नान के लिए जा रहा था।

 यह हादसा गांव बहरदारपुर मोड़ के निकट हुआ । हादसे का शिकार हुए कई को मौत छूकर निकली । सरधना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना एसएसआई विनय कुमार ने बताया की दिल्ली निवासी एक परिवार मिनी बस में सवार होकर हरिद्वार गंग नहर में गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था बस जैसे ही सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह का वर्ग मार्ग पर गांव बदरपुर के निकट पहुंची उसी समय सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते बस नहर में गिर गई बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आकर किसी तरह उन्हें नहर से बाहर निकाला इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हादसा बहुत ही खतरनाक था जिसमें कई लोग बाल बाल बचे हैं।



बड़ा व्हाट्सएप सेक्स रैकेट पकड़ा, मुजफ्फरनगर की युवती भी गिरफ्तार


 नोएडा । सेक्टर-12 स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने शनिवार दोपहर को व्हाट्सएप पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि चार युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक मुजफ्फरनगर की बताई गई है। छापेमारी में पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामान मिला है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने मौके से सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा। आरोपी युवकों में गेस्ट हाउस संचालक सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल शामिल है, जबकि अन्य आरोपी की पहचान रिजवान निवासी खुर्रमनगर लखनऊ, सुमित कुमार व आकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। जिस गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है, उसके तीन फ्लोर में आठ कमरे हैं। यह सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति का है। पुलिस को यहां से 1 हजार से अधिक शराब व बीयरें की बोतलें मिली है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सातों आरोपी और चारों युवतियां इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी छह महीने से गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर देह व्यापार कर रहे थे। मुख्य आरोपी विशाल काम्बोज ने सितंबर 2020 में 70 हजार रुपये महीने पर मकान को किराये पर लिया था। आरोपी बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों की युवतियों से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस को गेस्ट हाउस से बिहार की एक, मुजफ्फरनगर की एक और पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली हैं। पैसों के लालच में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था (एडीजी) को चुनाव आयोग ने हटाया

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के दूसरे दिन ही राज्य के कानून व्यवस्था (एडीजी)  को हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने उनकी जगह डीजी फायर सेवा जग मोहन को नया एडीजी (कानून-व्यवस्था) बनाया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) चुनाव आयोग के साथ नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। जावेद शमीम को डीजी फायर सेवा बनाया गया है। बता दें कि हाल में ही सीएम ममता बनर्जी ने जावेद शमीम को नया एडीजी बनाया गया था। जग मोहन 1991 बैच के आइपीएस हैं। इस बाबत राज्य सरकार की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है।


पिरान कलियर दरगाह में करोड़ों रुपये का घोटाला


हरिद्वार । पिरान कलियर दरगाह का करोड़ों रूपये इन ठेकेदारों ने हजम कर लिया। पूर्व साल के ठेकों का समय पूरा होने से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पुलिस फोर्स के साथ इन ठगों से दरगाह की दुकानें बामुश्किल कब्जा मुक्त कराई थी और प्रशासन ने बकाया ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही थी।

 दरगाह पिरान कलियर के सालाना ठेके 2019-20 मे किये गये थे। इसी बीच कोरोना काल के चलते ठेकेदारों को 139 दिनों की छूट दरगाह प्रशासन द्वारा दी गई थी। 139 दिनों की छूट मिलने के बाद भी ठेकेदारों ने दरगाह के ठेकों का 30 प्रतिशत जमा नहीं कराया है। जबकि दरगाह प्रशासन द्वारा बकाया जमा कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन ठेकेदारों ने दरगाह का रूपया जमा नहीं कराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ठेकेदारों में लगभग आधे दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून के रिश्तेदार है जिससे कि दरगाह के करोड़ों रुपये डूब गये हैं। प्रबंधक की मेहरबानी से ये ठेकेदार दरगाह की दुकानों पर कब्जा करने की फिराक में ठोल का ठोल बनाये गिद्ध की नजर गड़ाए फिर रहा है। हालांकि दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून ने बताया की बकाया ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी और इन ठेकेदारों को दोबारा से कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। अब सोचने वाली बात होगी कि दरगाह प्रबंधक द्वारा कही बात कितनी सच साबित होती है या ये बातें सिर्फ दरगाह के अकीदतमंदो को गुमराह करने वाली बात होगी।


दरगाह के बकायेदार ठेकेदारों की सूची:-

1-दरगाह मेन गेट नम्बर एक प्रसाद की दुकान पर 55,03,667 बकाया धनराशि है

2-दरगाह पाहड़ी गेट नम्बर दो प्रसाद की दुकान पर 33,23,929 रूपये की बकाया धनराशि है

3- बुलंद दरवाजा नम्बर तीन प्रसाद की दुकान पर 17,22,310 रूपये की बकाया धनराशि बकाया है

4-फव्वारा चैक नम्बर चार प्रसाद की दुकान पर 8,70,333 रुपये बकाया है

5-दरगाह साबिर पाक अहाता नक्कारखाने गेट पर जूत रखाई के ठेके पर 5,73,333 बकाया है

6-पहाड़ी गेट पर जूता रखाई के ठेके पर 3,94,262 रूपये बकाया है

7- नवाब बाजार स्थित शौचालय के ठेके पर 5,33,333,बकाया है

8-साबरी गेस्ट हाउस रोड़ पर बनें शौचालय पर 2,64,431 बकाया

9-अब्दुल साहब रोड़ पर शौचालय 12167 रूपये बकाया है

10- पार्किंग स्थल पर बने शौचालय के ठेके पर1,55,643 रूपये बकाया है

11-दरगाह इमाम साहब मे प्रसाद की दुकान पर16,07,000 की धनराशि बकाया है

12-दरगाह इमाम साहब जूता रखाई 1,83,667 शेष धनराशि बकाया है

13-दरगाह किलक्ली शाह मे प्रसाद की दुकान पर 2,03,667 रूपये बकाया है

14-दरगाह किलकिली शाह जूता रखाई 8,333 रूपये बकाया है

15-दरगाह हजरत साबीर पाक मे सोहन हल्वा, हल्वा पराठे के ठेके पर 13,83,333 रूपयें की बकाया धनराशि है।

कुल धनराशि 1,51,45,809 रूपये बकाया है जो ठेकेदारों पर 30 प्रतिशत के रूप मे अभी बाकी है। अब सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी धनराशि कैसे वसूली करेगा दरगाह प्रशासन। इतना ही नहीं अब से पहले भी दरगाह का ठेकेदारों पर करोड़ों रूपया बकाया है।

हादसे में सुबह घायल हुए युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । आज सुबह लगभग 5 बजे बुढ़ाना की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव इटावा के समीप ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए आधा दर्जन से भी अधिक लोगों में से एक युवक की हस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सरवट जिला मुजफ्फरनगर ने बुढ़ाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हेमकुंड ट्रॉसपोर्ट कम्पनी के नाम से उनका एक ट्रक है। वह हेमकुंड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। ट्रक संख्या पीबी 23 टी 2881 है। जो कि कुक्कड माजरा जीटी रोड मण्डी गोविन्दगढ पंजाब में पंजीकृत है। आज दादरी से खाली ट्रक युमनानगर जा रहा थी। सुबह लगभग 5 बजे के करीब बायवाला पुलिस चौकी से मेरठ की तरफ से आते हुये ट्रेक्टर नम्बर यूपी 12 बीए 7913 जो ईटो से भरा हुआ था मेरठ की तरफ को रोंग साईड से जा रहा था। जिस कारण गाडी व ट्रेक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गयी थी। गाड़ी का ड्राईवर इरफान अली पुत्र फरमूद निवासी कलसिना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद था। जो काफी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको मेरठ मैडिकल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी और ट्रेक्टर पर सवार दो लोग भी घायल हैं जो कि मेरठ में भर्ती हैं।

थूक कर तंदूरी रोटी बनाने वाले नौशाद पर लगेगा रासुका


 मेरठ । गत दिनों एक शादी समारोह में थूककर तंदूरी रोटियां बनाने के आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।

16 फरवरी को जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ओमेरा गार्डन में शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें तंदूरी रोटियां बनाने वाला शख्स बार-बार उन पर थूकते हुए नजर आ रहा है। 20 फरवरी को मेडिकल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार मांग कर रहे हैं कि नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जाए। दो दिन पहले भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी विधानसभा में रासुका लगाने का मुद्दा उठाया है।

सपा कार्यकर्ताओं की अभद्रता पर प्रवक्ता और उसकी पत्नी ने सपा छोड़ी

 


नोएडा । पत्नी पंखुडी यादव से अभद्रता के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व प्रवक्ता और गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

अनिल यादव ने अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर उन्हें पार्टी के अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकालने को इस्तीफे की वजह बताया है। जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास माने जाने वाले अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस्तीफा पत्र शेयर करते हुए लिखा कि यह वह समाजवादी पार्टी नहीं है, जिसका मैं सच्चा सिपाही हूं। दरअसल, उनकी पत्नी और कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर सपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। इन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए अनिल यादव ने आज इस्तीफा दे दिया।

किसान आंदोलन से जुड़े सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार


नई दिल्ली । किसान आंदोलन में शामिल होने वाले सेना के दो पूर्व अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सेना के दोनों पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि आंदोलन में शामिल होने के चलते दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए उनके घर गई है।

जस्टिस मुक्ता ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इससे पहले सेना के पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह और कैप्टन वी.के. गांधी (वीएसएम) की ओर से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने बताया कि उनके मुवक्किल लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और धरनास्थल पर भी गए हैं। खुर्शीद ने हाईकोर्ट को बताया कि हाल ही में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनके मुवक्किलों से पूछताछ करने के लिए उनके घर गई थी।

गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए दोनों पूर्व सैन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट को बताया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या भड़काऊ भाषण देने जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे हैं। वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि पूर्व मेजर जनरल सतबीर सिंह भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) से जुड़े आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, जबकि पूर्व कैप्टन गांधी भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन उपाध्यक्ष हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...