रविवार, 28 फ़रवरी 2021

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक पहुंचे अपने घरेलू नाई म्रतक के परिवार के बीच शोक सवेदना प्रकट करने



मुजफ्फरनगर । शाहपुर में आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शमीम नाई के परिवार के बीच पहुंचे। यहां विगत दिवस मंत्री संजीव बालियान के पारिवारिक घरेलू नाई समीम का हार्टअटैक से देहांत हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मंत्री संजीव बालियान उनके बेटे शौकीन व तनवीर से मिले और मिलकर उनके पिता के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें दिलासा दी कि कभी भी कहीं भी किसी भी चीज की जरूरत या कोई सहयोग चाहिए तो 24 घंटे आपके लिए मैं तैयार खड़ा हूं। चाचा समीम से हमारे पुश्तैनी व पारिवारिक सम्बन्ध थे और चचा शमीम शाहपुर से कुटबा के आसपास के क्षेत्र में बाल काटने व दाढ़ी बनाने का काम भी करते थे इनका हमारे परिवार से पूरा लगाव था। आज इनके देहांत का मुझे बड़ा दुख हुआ है शमीम नाई के बेटों ने मंत्री संजीव बालियान से मिलकर अपना दुख साझा किया और कहा कि पहली बार हम लोगों के बीच कोई हमारा नेता आया है। हम आपके आभारी हैं। हम हर वक्त मंत्री जी के साथ है और हम अपने आपको मंत्री के सानिंध्य में सुरक्षित महसूस करते हैं। वही शाहपुर क्षेत्र का माहौल बहुत अच्छा है वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक भी शोक सवेदना प्रकट करने में साथ रहे मंत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। 



सिखेड़ा पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l थाना सिखेड़ा पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी करने वाले दो अभियुक्तो


को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

प्रवीण कुमार नाम के युवक की मुलाकात पंचम पुत्र बाबूराम निवासी संजय नगर सिविल लाइन मेरठ व संजीव पुत्र राकेश निवासी सराय जट अमरोहा से हुई इन दोनो ने प्रवीण को कहा की उनकी एक कम्पनी है जिसका नाम एसजीबी ग्रुप इंफ्राटेक एण्ड लिमिटेड व एसजीबी म्युचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड नाम से चल रही है वही दोनो ठगो ने बताया की कम्पनी भारत सरकार व आर बी आई के नियमानुसार पंजीकृत है वही कहा की आर डी एफ डी के रूप से लोगो का रुपया कम समय मे डबल कर देते है और पैसो का बॉन्ड व रशीद ग्राहक को देते है वही इन्होनें अपनी कम्पनी मे पैसो का निवेश करने व और लोगो से पैसा निवेश कराने के लिये प्रेरित किया व प्रवीण नाम के पीड़ित युवक को रजिस्ट्रेशन प्रपत्र भी दिखाए वही प्रवीण ने इन लोगो पर विस्वास करके अपने जान पहचान के 40 से 42 लोगो का पैसा भी इनकी कम्पनी मे निवेश करा दिया उसके बाद इन सभी लोगो की आर डी एफडी का समय पूरा हो गया वही पीड़ित युवक ने अपना व जान पहचान के 40 से अधिक लोगो का पैसा 14 लाख रूपये वापस करने के लिये कहा दोनो ठग काफी समय से झूठा वादा करते चले आ रहे थे वही 2 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद जिन लोगो का पैसा प्रवीण ने जमा कराया वह प्रवीण पर पैसे दिलाने का दबाव बनाने लगे वही प्रवीण ने इन दोनों के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की वही सिखेड़ा पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की सिखेड़ा पुलिस ने दोनो ठगो को गजरौला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है 

भाकियू की दबंग नेता ताई सोहनवीरी के कढी चावल खाकर गद् गद् हुए डाॅ संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन को लेकर तनातनी के बीच सद्भाव का संदेश लेकर भारतीय किसान यूनियन की महिला विंग कि मजबूत नेता  ताई सोहनवीरी केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के एटूजेड आवास पर कढी चावल लेकर पहुंची।

भाकियू की दबंग नेता ताई सोहनवीरी राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के लिए घर से कढ़ी चावल बना कर लाई और प्यार से खिलाया। वहीं सोहनवीर ताई ने कुछ समस्याएं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को बताई।  मंत्री डॉ संजीव बालियान ने तत्काल अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेने व हल करने के दिशा निर्देश दिए। सोहनवीरी ने मंत्री संजीव बालियान को आशीर्वाद भी दिया।

शैफाली शर्मा बनी ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर।  ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारतवर्ष की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आज मौहल्ला सुभाषनगर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा के आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री साधूराम शर्मा व संचालन उमेश कौशिक द्वारा किया गया, इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि समाज के बड़े, बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाऐगा।  समाज के उत्थान के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने की घोषणा भी पंडित श्री भगवान शर्मा ने बैठक में की है । उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा की गई और नये सदस्य भी शामिल किये गये। साधारण सदस्यों को शामिल करने के साथ ही नये पदाधिकारी बनाए गए, जिसमें अक्षय गौतम को जिला मंत्री बनाया गया है और शैफाली शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनाया गया है और उनसे आशा जताई गई कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने का काम करेंगी। इस मौके पर सुभाष शर्मा, साधूराम शर्मा, उपेंद्र कौशिक, पंडित श्रीभगवान शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, उमेश कौशिक, सरिता शर्मा, सुनीलदत्त शर्मा एडवोकेट, रजनीश शर्मा, समेंद्र शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा, संजीव शर्मा, अनीता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रभा कुमारी, शर्मावती, शैफाली शर्मा, सुदेश शर्मा, अक्षय गौतम, बाला शर्मा, योगेश शर्मा, के के शर्मा, रोमित शर्मा, प्रतीक शर्मा, प्रणव शर्मा आदि मौजूद रहे।

सरकार ने तय की पुलिस की नई रणनीति, 5500 लोगों के एरिया में तैनात होगा एक बीट ऑफिसर

 लखनऊ l पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से बदली-बदली नजर आएगी। लोगों के और करीब तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षा का भरोसा देने तथा बदमाशों की निगरानी करने की जिम्मेदारी बीपीओ (बीट पुलिस ऑफिसर) की होगी। हल्का या फिर चौकी इंचार्ज के नीचे बीपीओ काम करेंगे। इन्हें दो गांव या दो मोहल्लों का इंचार्ज बनाया जाएगा। एक मानक के हिसाब से 5500 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा बीपीओ का होगा उनके अंडर में अन्य सिपाही भी काम करेंगे।

बीट पर तैनात सिपाहियों में सबसे सीनियर सिपाही को बीपीओ बनाया जाएगा। उसे सीयूजी मोबाइल भी दिया जाएगा। जिन दो गांव या मोहल्ले का उन्हें इंचार्ज बनाया जाएगा। वहां से जुड़ी सभी शिकायतें, जांच उन्हीं से होकर थाने जाएगी। मुकदमे में उनकी जांच रिपोर्ट मायने रखेगी। यही नहीं, बीपीओ का पूरा लेखा-जोखा थाना, सीओ और एडिशनल एसपी के यहां भी होगा। उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी बढ़ेगी।

सुरक्षा में बीट पुलिसिंग सबसे अहम कड़ी रही है पर कुछ समय से बीट पुलिसिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसकी वजह से जमीनी सूचनाएं समय से पुलिस के पास नहीं पहुंच पा रही थीं। वहीं सुस्त पड़ी बीट पुलिसिंग की वजह से पुलिस और जनता के बीच दूरी भी बन रही थी। बीट पुलिसिंग की व्यवस्था को नए सिरे से लागू करने से बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा। उन्हें बीट सिपाही नहीं बल्कि बीपीओ के नाम से जाना जाएगा।संभ्रांत व बदमाशों का होगा पूरा रिकॉर्ड 

बीपीओ के पास दो गांव या फिर मोहल्ले के संभ्रांत लोगों के साथ बदमाशों का पूरा रिकॉर्ड होगा। वह बदमाशों की निगरानी करेंगे, हिस्ट्रीशीटर की जांच करेंगे। संभ्रांत लोगों से संबंध रखकर पुलिसिंग में उनसे मदद लेंगे। यही नहीं, अपने इलाके के लेखपाल सहित अन्य राजस्व व ब्लाककर्मियों से भी बेहतर सम्बंध और उनका नम्बर रखना होगा। बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराधों की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी।

गांवों के हिसाब से बनाए जा रहे बीपीओ

थानों को हल्का या फिर चौकी में बांटा गया है। उसी अनुरूप बीट बनाया गया है। पुरानी व्यवस्था के हिसाब से एक बीट पर तैनात पुलिसवालों के जिम्मे में पांच-छह गांवों की जिम्मेदारी होती थी। लेकिन अब दो गांव के हिसाब से बंटवारा कर बीपीओ बनाया जा रहा है। आबादी और वर्तमान में मौजूद पुलिसकर्मियों के आधार पर एक बीपीओ के दायरे में 5500 लोगों की जिम्मेदारी सौंपने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

बीट पुलिसिंग पर एडीजी ने दिया कप्तानों को निर्देश

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बीट पुलिसिंग के दिशा में ध्यान दिया है। एडीजी जोन ने बीट सिपाही का अधिकार बढ़ाने के साथ उनकी जिम्मेदारी तय करने का निर्देश जिले के कप्तानों को दिया है। बीट सिपाही अपने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क करने के साथ उपद्रवियों पर भी नजर रख खुद उनको 107/16 में पाबंद कर निरोधात्मक कार्रवाई कर सकेंगे। इसके साथ प्रार्थना पत्र पर वह क्षेत्र में जाकर आख्या रिपोर्ट देंगे जिसके बाद दरोगा और थानेदार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

तिवारीपुर व बेलीपार में शुरू हुई थी व्यवस्था

पिछले साल गोरखपुर जिले के शहर और देहात के एक-एक थानों में बीट पुलिसिंग की नई व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शहर के तिवारीपुर और देहात के बेलीपार थाने को चयनित कर यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी। हालांकि बाद में इस पर से लोगों का ध्यान हट गया। हालांकि अब एक बार फिर एडीजी जोन अखिल कुमार ने इस तरफ ध्यान दिया है।

रिवाल्वर और सेट भी मुहैया कराया जाएगाइन आरक्षियों को सरकारी बाइक, एंड्राइड मोबाइल, रिवाल्वर, बॉडी बार्म कैमरा के अलावा एक बस्ता दिए जाने की व्यवस्था है। इस बस्ते में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के रिकॉर्ड, कोर्ट समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थाने से आए शिकायती प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की जांच संबंधी प्रपत्र दि


ए जाएंगे।

गोदामों को तोड देंगे : राकेश टिकैत


बागपत । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो दिन दूर नहीं है जब जनता गोदामों को को तोड़ देगी। उन्होंने कहा है कि अभी तक उनके गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कमजोर हुआ तो किसान मारे जायेंगे।

तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग दोहराते हुए पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि पहले व्यापारियों के गोदाम बने फिर उसके बाद कानून लाए गए। इसका मतलब है कि ये तीनों कृषि कानून व्यापारियों की सांठ गांठ से बने हैं। वो दिन दूर नहीं है जब जनता इन गोदामों को तोड़ेगी। इसलिए सरकार इन गोदामों का अधिग्रहण कर ले। आगे उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह मंडी एक्ट लेकर आये थे जिसको सर छोटूराम राम ने पंजाब में लागू करवाया। जिसकी वजह से आज पंजाब के किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर ये आंदोलन ना होता तो सरकार गन्ने की कीमत बढ़ाने के बजाय घटा देती। जिस दिन ये आंदोलन कमजोर हुआ तो उस दिन किसान मारे जाएंगे।राकेश टिकैत ने कहा कि 2021 आंदोलन का साल है और ट्रैक्टर किसानों का प्रतीक बन गया है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आप किसान आंदोलन का चेहरा बन गए हैं तो उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही बल्कि 40 लोगों को देश के किसानों ने चुना है। मैं तो एक छोटा सा किसान हूँ जिसके गन्ने का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। पिछले दिनों राकेश टिकैत ने एक सभा में कहा था कि तिरंगा भी फहरेगा और पार्लियामेंट पर फहरेगा। ये कान खोलकर सुन लो, ये ट्रैक्टर जाएंगे वहीं जाएंगे और हल के साथ जाएंगे। उन पार्कों में जाएंगे जहाँ पार्लियामेंट के बाहर साल 1988 में आंदोलन हुआ था। आगे उन्होंने कहा था कि वहां के पार्कों में ट्रैक्टर चलेगा और वहां पर खेती होगी। इसलिए सरकार बिल वापस ले लें और एमएसपी पर क़ानून बनाएं नहीं तो दिल्ली की पक्की घेराबंदी होगी।

सोमवार से प्राइमरी स्कूलों में लौटेगी रौनक


मुजफ्फरनगर । देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण बीते मार्च से प्रदेश में बंद चल रहे विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं एक मार्च से यानी कल सोमवार से करीब 11 महीने बाद शुरू होंगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समस्त संबद्ध माध्यमिक के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में बच्चे पहुंचेंगे और कक्षाएं शुरू होंगी। सभी विद्यालयों को एसओपी जारी कर उसके अनुसार व्यवस्थाएं कराने और कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कक्षाओं में बुलाए जाएंगे 50 फीसदी छात्र :-

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में शासन ने स्पष्ट लिखा है कि कक्षाओं में पहले 50-50 फीसद बच्चों को बुलाया जाए। पहले दिन प्रत्येक कक्षा के 50 फीसद बच्चे बुलाए जाएंगे। बाकी के 50 फीसद अगले दिन कक्षाएं लेंगे। वहीं, जिन विद्यालयों जूनियर कक्षाओं में बच्चों की संख्या अधिक है वहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसका सभी विद्यालयों को पालन करना होगा।


अभिभावकों को सहमति जरूरी :-

बीएसए ने बताया कि बच्चों को विद्यालय में कक्षाओं के लिए बुलाने हेतु प्रबंधन और प्रिंसिपल को अभिभावकों को अनुमति लेनी होगी। अगर अभिभावक अनुमति नहीं देते हैं और बच्चों को विद्यालय भेजने से इंकार करते हैं तो प्रबंधन और विद्यालय के प्रिंसिपल उन्हें बाध्य नहीं कर सकते हैं।

जारी किया गया ये शेड्यूल :-

सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा एक व पांच की कक्षाएं।

मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा दो व चार की कक्षाएं।

बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन की कक्षाएं संचालित होंगी।

कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए विद्यालयों को निर्देश

बच्चों में छह फीट की दूरी और मास्क जरूरी होगा।

खेलकूद और अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे।

विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित जांच की व्यवस्था की जाए।

अगर विद्यालय में कोई कोविड-19 का संदिग्ध हो तो उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया जाए।

विद्यालयों में कक्ष, शौचालय, दरवाजे, कुंडी, सीट का निरंतर सैनिटाइजेशन हो साफ सफाई होनी चाहिए।

बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच किसी से साझा न करें।

बच्चों के रिक्शे, बसों आदि के प्रापर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए।

छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति आवश्यक है।

प्रवेश शर्मा होंगे रोहाना चौकी के नए प्रभारी

 मुज़फ्फरनगर l थाना सिविल लाइन एसएसआई प्रवेश शर्मा को नगर कोतवाली के रोहाना चौकी प्रभारी बनाया गया है l



दैनिक रेल यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात

 मुजफ्फरनगर l 


केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में मिला माननीय मंत्री को शालीमार एक्सप्रेस चलवाने में सहयोग करने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया माननीय मंत्री से मांग की दैनिक रेल यात्रियों की यात्रा मासिक पास के द्वारा करवाई जाए माननीय मंत्री ने रेल मंत्री से बात करके जल्द ही आपके मांग पूरी की जाएगी माननीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का अपने आवास पर काफी सम्मान किया इस अवसर पर सर्व श्री दीपक भाटिया पुनीत चौधरी सरदार टिंकू पारस कुमार राजू भाटिया विक्की खुराना सुमित कुमार दीपक गुप्ता विनोद ठाकुर आदि उपस्थित रहे

विज्ञापन


रामकुमार वालिया का किया स्वागत





 सहारनपुर । कलाल क्षत्रिय महासभा रजि. राम कुमार वालिया सदस्य एवं सलाहकार F A F   उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार सहारनपुर आगमन पर स्वागत  किया है कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष विनीत  करणवाल ने डॉक्टर संजय वालिया के निवास पर पूर्व राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया और अपने वंशज सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया कलाल का प्रतीक चिन्ह देकर एवं सम्मान  पत्र देकर सम्मानित किया इसी बीच महामंत्री  संजय वालिया ने माला पहनाकर स्वागत किया इसी कड़ी में भारत करनवाल विनोद वालिया अनिल वालिया  विशाल तलवार विकास कर्नवाल  ने माला डालकर स्वागत किया अनमोल करण वाल  ने  बुके देकर  स्वागत किया  प्रिंस वालिया दिवांश  वालिया रोशन वालिया कुलवंत वालिया पदम वालिया सत्य प्रकाश कर्नवाल राकेश करण वाल ने  माला डालकर स्वागत किया

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...