शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

सिंघु बॉर्डर पर हालात बेकाबू, पथराव व लाठीचार्ज

 सिन्धु बोर्डर l कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर जारी धरनास्थल पर शुक्रवार को भारी हंगामा जारी है। धरने पर बैठे किसानों को हटाने की मांग कर रहे लोगों ने किसानों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा ले रही है। स्थानीय होने का दावा करने वाले लोगों का समूह स्थल पर विरोध कर रहा है और मांग कर रहा है कि सिंघु बॉर्डर को जल्द खाली कराया जाए।


जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। करीब 15 अतिरिक्त कंपनी अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनात हैं। स्थानीय पुलिस के साथ स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह खुद मौके पर मौजूद हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार ब्रीफिंग कर रहे हैं। दो दिनों से ज्यादातर समय स्पेशल कमिश्नर अलीपुर थाने में ही मौजूद रहते हैं।

इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर और आसपास के इलाकों में आज भी इंटरनेट सेवा काम नहीं कर रही है। आसपास के लोग यह आशंका जता रहे हैं कि इलाके में मोबाइल जैमर लगा दिया गया है। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि एहतियातन इंटरनेट जरूर बंद हुआ था, लेकिन इसे खोल दिया गया है। हालांकि आसपास के करीब तीन किलोमीटर के दायरे के इलाके में इंटरनेट सेवा नहीं चल रही है। धरनास्थल से करीब पांच से छह किलोमीटर दूर आने पर इंटरनेट काम कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने की किसानों से सिंघु बॉर्डर खाली कराने की मांग कर रहे हैं l

जयंत और संजय सिंह भी महापंचायत में शामिल होंगे

 मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा होने की संभावना है। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी तथा आप नेता संजय सिंह भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। गाजीपुर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की। वहां मुलाकात के बाद भी दोनों मुझे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किसानों के मुद्दे पर उनका समर्थन करने की घोषणा की है। अखिलेश यादव की घोषणा के बाद स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता भी इस महापंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। कांग्रेस नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक पहले ही के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।


नरेश टिकैत रवाना, कचहरी में नोवर्क


 मुजफ्फरनगर । सिसौली मे चौधरी नरेश टिकैत के घर से भारी संख्या में महिलाएं, ग्रामीण और किसान महापंचायत के लिए हुए रवाना हो गए। महापंचायत साढ़े बारह बजे शुरू होगी ।

इस बीच अधिवक्ता बन्धुओं को सूचित किया गया है कि आज दिनांक 29-01-2021 को किसान महापंचायत को देखते हुए   वादकारियों को होने वाली परेशानी के कारण जिला प्रशासन बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर व सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सम्मानित सदस्य अधिवक्ता न्यायालयों फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

 कलीराम अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर सुगंध जैन अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी ।

किसान पंचायत को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने दी सख्त हिदायत

 मुजफ्फरनगर । किसान पंचायत के चलते किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है खुद मंडलायुक्त तथा डीआईजी सहारनपुर में शहर में डेरा डाल लिया है। आज इन अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला डीआईजी ने पुलिस को हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने से रोका जाए। इसे लेकर आज मंडल आयुक्त तथा डीआईजी के साथ-साथ डीएम व


एसएसपी ने स्थिति की समीक्षा की। मंडलायुक्त एवी राजमौलि तथा डीआईजी उपेंद्र कुमार डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव के साथ तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पंचायत की व्यवस्था में लगे हुए हैं पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले के तमाम थाना क्षेत्र में भी पुलिस को अलर्ट किया गया हैह प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण पंचायत में किसी तरह की दखल नहीं दी जाएगी लेकिन अगर किसी ने कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उस ऐसे तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

पंचायत से पहले जीआईसी मैदान बना पुलिस छावनी

 



मुजफ्फरनगर l कल गाजीपुर में हुए हाईटेंशन ड्रामे के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत द्वारा देर रात मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में महापंचायत की घोषणा की गई थी l घोषणा के बाद समस्त राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दलों का समर्थन मिलना शुरू हो गया था l जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जीआईसी मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है l सुबह 11:00 बजे होने वाली महापंचायत के दौरान किसी भी अनहोनी घटना को न होने देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कल रात से ही कमर कसे हुए था l जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गत रात्रि से ही शहर के मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था l आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए हैं। 

राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे जयंत चौधरी

 गाजीपुर l


गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम से शुरू हुई हलचल आज भी बनी हुई है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के बीच गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर कई घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस ने गुरुवार रात प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की कोशिश की, मगर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े रहे। इधर, शुक्रवार सुबह रालोद नेता जयंत चौधरी किसानों के समर्थन में यूपी गेट पहुंचे हैं, जहां राकेश टिकैत भी उनके साथ हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि वह भारत सरकार से बात करेंगे और इस प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे। खबर है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं। आज मुजफ्फरनगर में सुबह पंचायत भी बुलाई गई है

फिर गाजीपुर में विरोध के स्वर हुए तेज, गैर भाजपा दल एकजुट


 गाजीपुर । राकेश टिकैत के आंसू प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। धरने को जबरन हटाने का इरादा वापस ले लिया गया और बडी संख्या में किसानों का जमावड़ा गाजीपुर बॉर्डर पर फिर शुरू हो गया है। 

किसानों के गुस्सा होने के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। देर रात पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स जिन गाड़ियों से वहां पहुंची थी, उन्हीं गाड़ियों से उन्हें वापस लौटना पड़ा। बता दें कि शाम से ही गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव सा माहौल था। ऐसा लग रहा था कि कल की रात कुछ भी हो सकता था। मगर आसपास के इलाकों से किसानों के कूच करने की खबर ने आंदोलन को बल दिया और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आंदोलन स्थल पर किसानों का आना लगातार जारी है। बिजली फिर चालू हो गई है और दिल्ली सरकार पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था कर रही है। 

टिकैत के दांव में भाजपा फंस गई है और लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को एक बार फिर से कांग्रेस, आरएलडी समेत कई दलों के नेताओं का समर्थन मिला। टिकैत के रोते हुए वीडियो को देखने के बाद आरएलडी मुखिया चौधरी अजित सिंह भी साथ आ गए। उन्होंने  टिकैत और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बात की। रात में करीब पौने आठ बजे के बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट करके जानकारी दी। जयंत चौधरी ने कहा कि चिंता मत करो, किसान के लिए जीवन मरण का प्रश्न है। सबको एक होना है, साथ रहना है। यह संदेश चौधरी साहब ने दिया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर कहा कि यह साइड चुनने का साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...