शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

जयंत और संजय सिंह भी महापंचायत में शामिल होंगे

 मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा होने की संभावना है। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी तथा आप नेता संजय सिंह भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। गाजीपुर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की। वहां मुलाकात के बाद भी दोनों मुझे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किसानों के मुद्दे पर उनका समर्थन करने की घोषणा की है। अखिलेश यादव की घोषणा के बाद स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता भी इस महापंचायत में शामिल होने के लिए जाएंगे। कांग्रेस नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक पहले ही के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने बदले कई चौकी प्रभारी

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी द्वारा देर रात कई चौकी प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर बदले गए। विशाल राठी पुरकाजी कस्बा इंचार्ज बने, सुरेंद्र सिंह एसएसआई पु...