शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

पंचायत से पहले जीआईसी मैदान बना पुलिस छावनी

 



मुजफ्फरनगर l कल गाजीपुर में हुए हाईटेंशन ड्रामे के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत द्वारा देर रात मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में महापंचायत की घोषणा की गई थी l घोषणा के बाद समस्त राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दलों का समर्थन मिलना शुरू हो गया था l जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जीआईसी मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है l सुबह 11:00 बजे होने वाली महापंचायत के दौरान किसी भी अनहोनी घटना को न होने देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कल रात से ही कमर कसे हुए था l जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गत रात्रि से ही शहर के मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था l आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने बदले कई चौकी प्रभारी

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी द्वारा देर रात कई चौकी प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर बदले गए। विशाल राठी पुरकाजी कस्बा इंचार्ज बने, सुरेंद्र सिंह एसएसआई पु...