शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

किसान पंचायत को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने दी सख्त हिदायत

 मुजफ्फरनगर । किसान पंचायत के चलते किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है खुद मंडलायुक्त तथा डीआईजी सहारनपुर में शहर में डेरा डाल लिया है। आज इन अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला डीआईजी ने पुलिस को हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने से रोका जाए। इसे लेकर आज मंडल आयुक्त तथा डीआईजी के साथ-साथ डीएम व


एसएसपी ने स्थिति की समीक्षा की। मंडलायुक्त एवी राजमौलि तथा डीआईजी उपेंद्र कुमार डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव के साथ तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पंचायत की व्यवस्था में लगे हुए हैं पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले के तमाम थाना क्षेत्र में भी पुलिस को अलर्ट किया गया हैह प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण पंचायत में किसी तरह की दखल नहीं दी जाएगी लेकिन अगर किसी ने कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उस ऐसे तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...