शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

किसान पंचायत को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने दी सख्त हिदायत

 मुजफ्फरनगर । किसान पंचायत के चलते किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है खुद मंडलायुक्त तथा डीआईजी सहारनपुर में शहर में डेरा डाल लिया है। आज इन अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला डीआईजी ने पुलिस को हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने से रोका जाए। इसे लेकर आज मंडल आयुक्त तथा डीआईजी के साथ-साथ डीएम व


एसएसपी ने स्थिति की समीक्षा की। मंडलायुक्त एवी राजमौलि तथा डीआईजी उपेंद्र कुमार डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव के साथ तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पंचायत की व्यवस्था में लगे हुए हैं पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले के तमाम थाना क्षेत्र में भी पुलिस को अलर्ट किया गया हैह प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण पंचायत में किसी तरह की दखल नहीं दी जाएगी लेकिन अगर किसी ने कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उस ऐसे तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

पंचायत से पहले जीआईसी मैदान बना पुलिस छावनी

 



मुजफ्फरनगर l कल गाजीपुर में हुए हाईटेंशन ड्रामे के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत द्वारा देर रात मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में महापंचायत की घोषणा की गई थी l घोषणा के बाद समस्त राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दलों का समर्थन मिलना शुरू हो गया था l जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जीआईसी मैदान के चारों तरफ भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है l सुबह 11:00 बजे होने वाली महापंचायत के दौरान किसी भी अनहोनी घटना को न होने देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कल रात से ही कमर कसे हुए था l जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गत रात्रि से ही शहर के मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था l आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए हैं। 

राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे जयंत चौधरी

 गाजीपुर l


गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम से शुरू हुई हलचल आज भी बनी हुई है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के बीच गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर कई घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। पुलिस ने गुरुवार रात प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की कोशिश की, मगर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े रहे। इधर, शुक्रवार सुबह रालोद नेता जयंत चौधरी किसानों के समर्थन में यूपी गेट पहुंचे हैं, जहां राकेश टिकैत भी उनके साथ हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि वह भारत सरकार से बात करेंगे और इस प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे। खबर है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं। आज मुजफ्फरनगर में सुबह पंचायत भी बुलाई गई है

फिर गाजीपुर में विरोध के स्वर हुए तेज, गैर भाजपा दल एकजुट


 गाजीपुर । राकेश टिकैत के आंसू प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। धरने को जबरन हटाने का इरादा वापस ले लिया गया और बडी संख्या में किसानों का जमावड़ा गाजीपुर बॉर्डर पर फिर शुरू हो गया है। 

किसानों के गुस्सा होने के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। देर रात पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स जिन गाड़ियों से वहां पहुंची थी, उन्हीं गाड़ियों से उन्हें वापस लौटना पड़ा। बता दें कि शाम से ही गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव सा माहौल था। ऐसा लग रहा था कि कल की रात कुछ भी हो सकता था। मगर आसपास के इलाकों से किसानों के कूच करने की खबर ने आंदोलन को बल दिया और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आंदोलन स्थल पर किसानों का आना लगातार जारी है। बिजली फिर चालू हो गई है और दिल्ली सरकार पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था कर रही है। 

टिकैत के दांव में भाजपा फंस गई है और लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को एक बार फिर से कांग्रेस, आरएलडी समेत कई दलों के नेताओं का समर्थन मिला। टिकैत के रोते हुए वीडियो को देखने के बाद आरएलडी मुखिया चौधरी अजित सिंह भी साथ आ गए। उन्होंने  टिकैत और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बात की। रात में करीब पौने आठ बजे के बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट करके जानकारी दी। जयंत चौधरी ने कहा कि चिंता मत करो, किसान के लिए जीवन मरण का प्रश्न है। सबको एक होना है, साथ रहना है। यह संदेश चौधरी साहब ने दिया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर कहा कि यह साइड चुनने का साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 जनवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 11:41 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा 30 जनवरी प्रातः 03:21 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 05:28 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:28 से दोपहर 12:22 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:25* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघ में तिलदान* 🌷

👉🏻 *28 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 12 फरवरी से) माघ महिना रहेगा |*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार "तिलदानं बलार्थं हि सदा मृत्युजयं विदुः" तिलदान बलवर्धक एवं मृत्यु का निवारक होता हैं |*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासनपर्व में वर्णित तिलदान का महत्व*

🌷 *पितॄणां प्रथमं भोज्यं तिलाः सृष्टाः स्वयंभुवा। तिलदानेन वै तस्मात्पितृपक्षः प्रमोदते।।*

*माघमासे तिलान्यस्तु ब्राह्मणेभ्यः प्रयच्छति।* *सर्वसत्वसमाकीर्णं नरकं स न पश्यति।।*

*सर्वसत्रैश्च यजते यस्तिलैर्यजते पितॄन्। न चाकामेन दातव्यं तिलैः श्राद्धं कदाचन।।*

*महर्षेः कश्यपस्यैते गात्रेभ्यः प्रसृतास्तिलाः। ततो दिव्यं गता भावं प्रदानेषु तिलाः प्रभो।।*

*पौष्टिका रूपदाश्चैव तथा पापविनाशनाः।* *तस्मात्सर्वप्रदानेभ्यस्तिलदानं विशिष्यते।।*

*आपस्तम्बश्च मेधावी शङ्खश्च लिखितस्तथा। महर्षिर्गौतमश्चापि तिलदानैर्दिवं गताः।।*

*तिलहोमरता विप्राः सर्वे संयतमैथुनाः। समा गव्येन हविषा प्रवृत्तिषु च संस्थिताः।।*

*सर्वेषामिति दानानां तिलदानं विशिष्यते। अक्षयं सर्वदानानां तिलदानमिहोच्यते।।*

*उच्छिन्ने तु पुरा हव्ये कुशिकर्षिः परन्तपः। तिलैरग्नित्रयं हुत्वा प्राप्तवान्गतिमुत्तमाम्।।*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने जो तिल उत्पन्न किये हैं, वे पितरों के सर्वश्रेष्ठ खाद्य पदार्थ हैं। इसलिये तिल दान करने से पितरों को बड़ी प्रसन्नता होती है । जो माघ मास में ब्राह्माणों को तिल दान करता है, वह समस्त जन्तुओं से भरे हुए नरक का दर्शन नहीं करता। जो तिलों के द्वारा पितरों का पूजन करता है, वह मानो सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लेता है। तिल-श्राद्ध कभी निष्काम पुरूष को नहीं करना चाहिये । प्रभो। यह तिल महर्षि कश्‍यप के अंगों से प्रकट होकर विस्तार को प्राप्त हुए है; इसलिये दान के निमित्त इनमें दिव्यता आ गयी है। तिल पौष्टिक पदार्थ है। वे सुन्दर रूप देने वाले और पाप नाशक हैं इसलिये तिल-दान सब दानों से बढ़कर है। परम बुद्विमान महर्षि आपस्तम्ब, शंख, लिखित तथा गौतम- ये तिलों का दान करके दिव्य लोक को प्राप्त हुए हैं। वे सभी ब्राह्माण स्त्री-समागम से दूर रहकर तिलों का हवन किया करते थे, तिल गौर घृत के समान हवी के योग्य माने गये हैं इसलिये यज्ञों में गृहित होते हैं एवं हर एक कर्मों में उनकी आवश्‍यकता है । अतः तिल दान सब दानों से वढ़कर है। तिल दान यहां सब दानों में अक्षय फल देने वाला बताया जाता है।पूर्व काल में परंतप राजर्षि कुशिक हविष्य समाप्त हो जाने पर तिलों से ही हवन करके तीनों अग्नियों को तृप्त किया था; इससे उन्हें उत्तम गति प्राप्त हुई।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण, प्रकृतिखण्ड, अध्याय 27 तथा देवीभागवतपुराण, स्कन्ध 09, अध्यायः 30 के अनुसार* 

🌷 *तिलदानं ब्राह्मणाय यः करोति च भारते । तिलप्रमाणवर्षं च मोदते विष्णुमन्दिरे ।।*

*ततः स्वयोनिं संप्राप्य चिरजीवी भवेत्सुखी। ताम्रपात्रस्थदानेन द्विगुणं च फलं लभेत्।।*

🙏🏻 *जो भारतवर्ष में ब्राह्मण को तिलदान करता है, वह तिल के बराबर वर्षों तक विष्णुधाम में सम्मान पाता है। उसके बाद उत्तम योनि में जन्म पाकर चिरजीवी हो सुख भोगता है। ताँबे के पात्र में तिल रखकर दान करने से दुगना फल मिलता है।*


पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज के दिन भाई बहनों के विचार से लाभ की स्थिति बनती हुई दिख रही है। कोई शुभ संदेश आने से परिवार में उत्साह बढ़ जाएगा और मित्र भी इसमे आपको सहयोग प्राप्त करेंगे। आज के दिन आपको वाहन से संबंधित कोई परेशानी उठानी पड़ सकती है। घर में आज किसी शुभ कार्य पर चर्चा हो सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती हुई दिख रही है आपकी संपत्ति में इजाफा होगा और छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए नए-नए अफसर मिलेंगे। आज आप व्यस्त रहने के बाद भी परिवार के लिए समय निकालेंगे, जिसमें आप को दांपत्य जीवन का पूर्ण सहयोग मिलेगा

वृष 

आज के दिन आप किसी पराक्रम के कार्य और उन्नति उन्नती की योजनाएंगे, जिसने आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे, जिसमें माता का सहयोग मिलेगा और अटके हुए कार्य पूरे होंगे, जो लोग व्यापार करते हैं, उनको आज उत्तम लाभ प्राप्त होगा। यदि उनकी कोई पुरानी इच्छा है, तो वह भी आज पूरी होगी। आज आपका संपत्ति या पारिवारिक विवाद निपट जाएगा। आर्थिक स्थिति आज आपके पक्ष में है और निवेश करने के लिए आज का दिन उत्तम है

मिथुन 

आप आज घर के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, लेकिन आपको संतान की ओर से परेशानी हो सकती है। बाहर के खान पीन से परहेज रखें, नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज आपकी लव लाइफ मधुरता से आगे बढ़ेगी और आपको कोई गिफ्ट भी मिल सकता है। पारिवारिक संपत्ति का विकास होगा, जो लोग राजनीति में काम करते हैं। उनको आर्थिक तौर पर बढ़िया लाभ होगा

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप कार्यक्षेत्र में अधिक उत्साह दिखाएंगे, तो आपके कार्य बिगड़ सकते हैं। अपनी योग्यता को बनाए रखने के लिए आपको अपनी कार्यशैली में बदलाव की जरूरत पड़ेगी। आज के दिन आपको कोई शुभ समाचार आएगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको अपने भाई बहनों की मदद से किसी पुरानी समस्या का अंत मिलेगा, लेकिन बेवजह की खर्चों से बचे रहें। यदि आप कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो अभी समय शुभ नहीं है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए ना ज्यादा अच्छा रहेगा और ना ही ज्यादा खराब। आपकी पारिवारिक परेशानियां एक बार फिर सामने आ सकती हैं, लेकिन आपको धैर्य रखना है, तभी आप इन सभी परेशानियों से निजात पा लेंगे। आज आपको आर्थिक लेनदेन से सावधानी बरतनी है। राजनीति से संबंधित जो भी जातक हैं। उनके प्रभाव के क्षेत्र में वृद्धि होती हुई दिख रही है और नए कार्य की भी रूपरेखा बनेगी। आपके पारिवारिक बिजनेस में फिर से पिताजी के मार्गदर्शन से विस्तार होगा।

कन्या

आज का दिन जो लोग विदेश से संबंधित कार्य करने वाले हैं, उनके लिए शुभ समाचार आएगा। आपकी लव लाइफ में आज आप के सम्मान की वृद्धि होगी। समझदारी से काम करेंगे, तो आपके व्यापार में भी लाभ होगा और निवेश करने से भी धन संपदा बढ़ती जाएगी। एक दिन आपको व्यापार के कारण दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आप अपने अधूरे कार्यों को खत्म कर पाएंगे और अपने अटके हुए धन को प्राप्त कर पाएंगे।

तुला 

आज के दिन आप परिवार में सुख और शांति को बनाए रखने के लिए कुछ खर्चा कर सकते हैं, जिसमें आपका जीवन साथी सहयोग देगा। आज आपको अपने ससुराल पक्ष के संबंधों से कुछ कड़वाहट मिल सकती है। यदि आप नया व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको भाग्य का साथ मिलेगा और लाभ की स्थितियां पैदा होंगी। आज के दिन आपको किसी भी तरह के संक्रमण से सावधान रहना होगा।

वृश्चिक 

आज के दिन आज सुबह से ही आपको अच्छे समाचारों का आना लगा रहेगा। आप आज वही कार्य करें, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। अच्छा भोजन करने से आपका स्वास्थ्य वृद्धि की ओर रहेगा। आज के दिन आपके मित्र और बंधुओं के कारण आपके घर में किसी तरह का झगड़ा होने की स्थिति पैदा हो सकती है। आज अपने पारिवारिक जीवन में सावधानी से रहे, आप क्रोध से आज आपका रिश्ता टूटने की कगार पर ला सकते है। आपको धन को बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। शाम के समय विवाह नामकरण या अन्य मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं।

धनु

आपके कार्यक्षेत्र में आज आपकी पावर रहेगी और एक के बाद एक मामले सुलझते से चले जाएंगे। आपकी धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि बढ़ेगी और किसी महान व्यक्ति के दर्शन भी हो सकते हैं। आंखों के कष्ट के कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह संबंधी शुभ समाचार मिलेगा और छुपे हुए शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे। आज के दिन छात्रों को किसी सम्मानित व्यक्ति से कोई उपहार मिलना लाभप्रद रहेगा।

मकर 

आज के दिन शादीशुदा जीवन में एक नई शुरुआत होगी, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा। आज आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी। आज आपके दांपत्य सुख में वृद्धि होगी और संतान को उन्नति की ओर बढ़ते देख आपका मन प्रसन्नचित होगा। आज आपको पड़ोसियों से कुछ परेशानी हो सकती है। आपके जटिल कार्य भी आज बड़े अधिकारियों की मदद से पूरे हो जाएंगे। 

कुंभ 

आज आपको पिता के सहयोग से अच्छे लाभ की आशा है और आपकी किसी महान व्यक्ति से महान मुलाकात हो सकती है।आपकी मेहनत से किए गए कार्य आज आपको सफलता दिलाएंगे, लेकिन कुछ लोग आपकी उस सफलता से आहत होंगे। आज आपके शादीशुदा जीवन में विवाद की आशंका है, इसलिए व्यर्थ में तर्क वितर्क में समय और धन दोनों की हानि हो सकती है।

मीन 

आज आप संतान के साथ अपने कुछ जरूरी कार्यों पर विचार विमर्श करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप जरूरी कामों पर पक्ष और विपक्ष दोनों का सहयोग ले सकते हैं, जिससे किसी महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत होगी। आज के दिन आपका अपनी माताजी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें और किसी से भी पैसे का लेनदेन ना करें। आपके जीवनसाथी से आज रिश्ते में मजबूती आएगी। व्यापार में कार्य का भार बढ़ सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  




  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मौसम का मिजाज


 मुजफ्फरनगर । आज का तापमान 

15.6

6.0

100%

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

चिकित्सकों ने की राकेश टिकैत के स्वास्थ्य की जांच


गाजीपुर । राकेश टिकैत का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। 

मंच पर भाषण के दौरान राकेश टिकैत ने अनशन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- गाँव से पानी आएगा वही पियूँगा। तब से मंच पर राकेश टिकैत बैठे हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम राकेश टिकैत के स्वास्थ्य का जायज़ा लेने पहुंची। 

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ससम्मान दिल्ली से वापस जाएगा अपमान लेकर नहीं। पुलिस-प्रशासन हमें हटाना चाहे तो हटा दे। उन्होंने कहा डॉक्टरों की टीम आई है और मेरी जांच की है। मेरी तबीयत ठीक है। 

इस बीच खबर है कि राकेश टिकैत के समर्थक किसानों ने चण्डीगढ़ का रास्ता जाम कर दिया है।

आखिर राकेश टिकैत का इरादा क्या था?

 


नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली में राकेश टिकैत की मंशा को लेकर उठ रहे सवाल इसलिए भी गंभीर किस्म के हैं क्योंकि राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से लाल किले की तरफ जाने के लिए किसानों को ना केवल प्रेरित किया बल्कि उनका नेतृत्व भी किया। टिकैत के नेतृत्व में ट्रैक्टर सवार किसानों का मार्च गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे तो दिल्ली पुलिस की दो महिला कर्मियों ने उन्हें रोका। वो ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गईं। किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दूसरी तरफ बढ़ने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर पुष्पलता और पुलिस कर्मी सुमन कुशवाहा ट्रैक्टर के बोनट पर लटक गईं। ये सब राकेश टिकैत की मौजूदगी में हो रहा था। इंस्पेक्टर पुष्पलता गाजीपुर अंडरपास पर तैनात थीं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर परेड शुरू होने का तय समय 12 बजे का था, लेकिन 9.30 बजे ही रैली शुरू कर दी ई। किसान अंडरपास के उल्टे तरफ आनंद विहार की तरफ जा रहे लोगों में कुछ वापस आए और अंडरपास में लगै बैरिकेड तोड़ने लगे। पुष्पलता ने एबीपी न्यूज से कहा, “राकेश टिकैत हमारे पास दो-तीन बार आए। वो हमारे मुंह पर तो किसानों से ट्रैक्टर बंद करने को कहते थे, लेकिन इशारा आगे बढ़ने का करते थे।” बहरहाल, गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत की कार्रवाई और फिर अब दिए विवादित बयान पर अन्य किसान नेताओं से भी सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या वो भी यही सोचते हैं कि पुलिस को उपद्रवियों पर गोली चलानी चाहिए थी? दरअसल, बुधवार को जब संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग के दौरान राकेश टिकैत ने यह बात कही तो सारे प्रमुख किसान नेता वहीं मौजूद थे। टिकैत ने तब कहा, “वो एक घटना घटी है। उसमें पुलिस-प्रशासन दोषी रहा है। उनको लालकिले तक रास्ता मुहैया कराया है, यह पूरे देश ने देखा है। कोई लालकिले के ऊपर चला जाए और पुलिस की एक भी गोली नहीं चले, ये षडयंत्र है पूर्ण रूप से। किसान संगठन को बदनाम करने की साजिश थी।” टिकैत के इस बयान पर किसान नेता शिवकुमार कक्काजी ने प्राइवेट न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से कहा कि वो नहीं मानते कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलानी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने राकेश टिकैत के सुर-में-सुर मिलाते हुए सरकार की ओर से साजिश होने की बात जरूर कही।

माता शाकुंभरी जयंती पर भंडारा संपन्न


मुजफ्फरनगर । गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारी कुल देवी माता रानी शाकम्भरी देवी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर माता रानी शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव बड़ी घूम धाम से चन्द्रकिरण गर्ग,पंकज जिन्दल,गुरुजी के सान्धिय में प्राचीन देवी मन्दिर नदी घाट मौ० गऊशाला में मनाई गई 

वृहस्पतिवार 28 जनवरी  प्रातः काल माता रानी का चोला चढ़ाकर मंगला आरती की गई  पश्चात पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम पंडित गजेन्द्र प्रसाद सैमवाल व पंडित भूषण प्रसाद,महेश प्रसाद द्वारा किया गया जिसमें मुख्य यजमान विनय गर्ग,शशी गर्ग,संजय गर्ग,मितिका गर्ग,मुकुल गर्ग,शलभ गर्ग,शिप्रा गर्ग, रहे

तत्पश्चात *108 कन्या पूजन* कर माता रानी को भोग प्रसाद अर्पण किया गया जिसके बाद *विशाल भण्डारा* का आयोजन किया गया जिसमे हजारो नर नारीयो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से उ०प्र० सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,पालिकाघ्यक्ष अंजू अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,क्रान्ति सेना से ललित मोहन शर्मा बार संघ महामंत्री अरुण शर्मा,कुलदीप गोयल,अजय टण्डन,सभासद विजेन्द्र पाल,प्रेमी छाबडा,मनोज वर्मा,विवेक चुघ,विपुल भटनागर,रोहित तायल,प्रवीण पीटर,अमित बोबी भाजपा नेता योगेश मित्तल,राजीव गर्ग,संजय अग्रवाल,विपिन चौहान,श्रीमोहन तायल,सुनील सिधंल,सुनील तायल,विशाल गर्ग,सुषमा पुण्डिर,रेनू गर्ग,एकता गुप्ता,वैभव त्यागी,रोहताश पाल,सुनील दर्शन,संजय मित्तल,विशाल गर्ग सपा नेता चन्दन चौहान,निधिश गर्ग,सचिन अग्रवाल सहित अनेको गणमान्य नागरिक शामिल रहे

कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल गर्ग,सुनील गर्ग,प्रवीण गर्ग,संयम,वैभव,शिवंम,अविरल,रजत,मोहित गोयल,सुरेन्द्र सैनी,राकेश सैनी शिब्बू पाल,आशीष गोयल,गोपाल अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पियूष जिन्दल आदि रहे। 

11 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया


मुजफ्फरनगर । आदर्श खेलगांव के एक साल पूरे होने पर 11 खेल प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

आज मुजफ्फरनगर स्थित बहादरपुर खेड़ी विरान गांव में श्री राम गु्रप आॅफ कालेजेज, आई0एम0टी गाजियाबाद एवं “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, द्वारा संयुक्त रूप से बहादरपुर और खेडी विरान को आदर्श खेल गांव बनाने के लिए एक वर्ष पूर्व 16 जनवरी 2020 को शुरू हुई इस पहल का एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि “स्पोटर्सः ए वे आफ लाइफ“, गाजियाबाद और खेल शोध केंद्र आईएमटी गाजियाबाद के अध्यक्ष डा कनिष्क पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन दुबे (जनसंपर्क अधिकारी) और शुधांशु हेड, आईटीसेल, स्पोटर्स ए वे आफ लाइफ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं स्पोटर्सः ए वे आफ लाईफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम के दौरान 11 प्रतिभाशाली खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 कनिष्क पांडेय ने आदर्श खेल गांव की अवधारणा पर बोलते हुए कहा कि 16 जनवरी 2020 को शुरू हुई इस पहल के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर हम सभी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि कोरोना प्रभावित इस वर्ष में हमने आॅनलाइन वेबिनार के माघ्यम से खेल जागरूकता अभियान के विषय में गंभीर मंथन तो किया ही साथ ही गांव के बच्चों के साथ खेल से संबंधित आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान का मूल उद्देश्य खेल संस्कृति को विकसित करना तथा युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से उनके आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि खेलों के माघ्यम से व्यक्ति में जहां निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है वहीं नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि हम इस अभियान के माध्यम से खेल प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें बेहतर से बेहतर खेल संसाधन एवं मंच प्रदान करने का प्रयास करंेगे। उन्होंने आगे कहा कि खेलों की मनुष्य के व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही खेलों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यांे एवं अनुशासन का भाव विकसित होता है तथा बड़ों का आदर सम्मान करने जैसे गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का दूसरा उद्देश्य यह है कि खेलों के माध्यम से गांव का हर बच्चा खिलाडी बनने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाए।

  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन एवं स्पोटर्स: ए वे आॅफ लाइफ के संरक्षक डा0 सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बहादुरपुर और खेड़ी विरान को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करते हुए श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की तरफ से गांव के बच्चों को विश्व स्तरीय खेल संसाधनों एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स कल्चर को प्रोत्साहित करने से गांव के बच्चों में जहां खेल के प्रति रूझान बढेगा साथ ही व्यक्तित्व में भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति को मानसिक संतोष एवं नव ऊर्जा प्राप्त होती है। जिंदगी की भाग-दौड़ एवं व्यस्त जीवन शैली को खेलों के माध्यम से संतुलित कर जीवन में लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बनाया जा सकता है। 

इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डाॅ0 श्वेता राठी व प्रवक्ता सोफिया अंसारी ने खिलाड़ियों के पोषक आहार से संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आने वाले दिनों में इस विषय पर एक सर्वे का आयोजन किये जाने की योजना बनाई गई है। जिसमें एम0एस0सी फूड एण्ड न्यूट्रीशियन की छात्राओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से गांव के प्रत्येक बच्चे एवं खिलाड़ी का पोषक आहार स्तर का विश्लेषण कर उनके लिए डाइट चार्ट से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे खिलाडियों को सही शारीरिक विकास एवं ऊर्जा प्राप्त कर खेलोें में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके साथ ही बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता एवं एन0एस0एस के महाविद्यालय संयोजक ने कहा कि हमारी आगामी योजना को ध्यान में रखते हुए हमारे एन0एस0एस के विद्यार्थी गांव में घर-घर जाकर युवाओं को खेलों से जुड़ने का आहवान करने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कपिल धीमान ने किया। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज काॅर्डिनेटर डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेंद्र कुमार, सरिता रानी, अलिना सिद्दिीकी और मोनिका आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...