गुरुवार, 28 जनवरी 2021

चिकित्सकों ने की राकेश टिकैत के स्वास्थ्य की जांच


गाजीपुर । राकेश टिकैत का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। 

मंच पर भाषण के दौरान राकेश टिकैत ने अनशन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- गाँव से पानी आएगा वही पियूँगा। तब से मंच पर राकेश टिकैत बैठे हैं, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम राकेश टिकैत के स्वास्थ्य का जायज़ा लेने पहुंची। 

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान ससम्मान दिल्ली से वापस जाएगा अपमान लेकर नहीं। पुलिस-प्रशासन हमें हटाना चाहे तो हटा दे। उन्होंने कहा डॉक्टरों की टीम आई है और मेरी जांच की है। मेरी तबीयत ठीक है। 

इस बीच खबर है कि राकेश टिकैत के समर्थक किसानों ने चण्डीगढ़ का रास्ता जाम कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने बदले कई चौकी प्रभारी

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी द्वारा देर रात कई चौकी प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर बदले गए। विशाल राठी पुरकाजी कस्बा इंचार्ज बने, सुरेंद्र सिंह एसएसआई पु...