गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कांशीराम आवास में कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर ।


आज वर्ष 2020 को विदाई देते हुए एवं वर्ष 2021 में प्रवेश करने से पहले समाजसेवी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से काशीराम आवास सर्कुलर रोड में 51 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जिसमें 34 विधवा महिलाएं,5 दिव्यांग,12 घरों में कार्य करने वाली महिलाएं का चयन करके कंबल वितरण कर एकदम सेवा की और बढ़ाया गया उक्त कार्य में प्रमुख रुप से एडीएम फाइनेंस श्री आलोक कुमार,एसडीएम श्री अजय कुमार अंबस्ट, सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,श्रीमती अंजलि चौधरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीजेपी,श्री सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग,श्री संदीप दास, श्रीमती सीमा दास एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट,वरिष्ठ समाजसेवी बीना शर्मा,श्री निधीश गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी,डॉ प्रदीप अग्रवाल श्री होतीलाल शर्मा, प्रांतीय अचार्यकुल, महामंत्री एसोसिएशन संजय गुप्ता,श्री अरुण प्रताप,श्री असद फारुकी प्रयत्न संस्था, श्री एम एस गौर लर्न एजुकेशनल एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी ,श्री सुभाष चंद गुप्ता,डॉ अजय श्री जगदीश पालीवाल, पत्रकार आकांक्षा शर्मा,एडवोकेट रजनी पवार ,समाजसेवी नीति संगल, विपिन संगल, सुनीता मलिक, क्रांतिकारी शालू सैनी साक्षी वेलफेयर, सीमा ठाकुर,आदि सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा। 

पॉलिथिन के खिलाफ अभियान में जुर्माना, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त


 मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग की टीम ने आज शामली से आ रही पॉलिथिन से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जुर्माना भी लगाया।

गुरुवार को प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली की मारूती पेपर मिल शामली से जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्रॉली पॉलिथिन से भरी हुई आ रही है। जो अवैध रूप से शहर में सप्लाई की जाएगी। खबर मिलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी हरकत में आए ओर उन्होंने तीतावी के पास पॉलिथिन से भारी ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्द कर लिया। विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जांच के बाद सम्बंधीत पेपर मिल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके शहर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया। और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दूकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जूर्माना भी लगाया।

महिला ने दो बच्चियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


कौशाम्बी । गुरुवार को एक युवती ने दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चरवाहों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं सकी। अज्ञात में शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। 

पुलिस के अनुसार सैनी कोतवाली के अजुहा में एक महिला अपनी पांच साल व दस माह की बच्ची के साथ गुरुवार को घूम रही थी। वह बहुत परेशान थी और तरह-तरह की बातें कर रही थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शाम करीब चार बजे महिला अपनी दोनों बच्चियों के साथ भैरव बाबा मंदिर के समीप रेल पटरी पर पहुंची। वह वहां काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही। जैसे ही पटरी पर ट्रेन आई महिला दोनों बच्चियों के साथ उसके आगे कूद गई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के परिपालन में सीमावर्ती राज्यों के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी होेने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में रबी अभियान के अन्तर्गत कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरकों विशेष कर यूरिया की व्यवस्था कराने एवं वितरण शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 के माध्यम से तथा उर्वरक विक्री उपरान्त कृषकांे को कैश मैमो/पर्ची दिये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के क्रम में वर्तमान में कृषकों को उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर कृषि, सहकारिता, एग्रो, ईफको, कृषकों एवं अन्य निजी संस्थाओ/विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है एवं कालाबाजारी रोकने को सुनिश्चित करने के लिए आप अपने अपने आंवटित क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओ के द्वारा किसानाों को गुणवत्तायुक्त उर्वरको का लाभ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो अपने अपने क्षेत्र में सघन निरीक्षण स्वय कर व अपने अधिनस्थ कर्मियो/अधिकारियोें को भी निरीक्षण हेतु तैनात करते हुए यह सुनिश्चित करेगे कि कृषको का सरलता से निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक पी0ओ0एस0 के माध्यम से उपलब्ध हो सके एवं किसी भी प्रकार की सीमावर्ती राज्यें के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी न हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जानसठ के लिए नामित अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड शाहपुर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, विकास खण्ड बुढाना भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड चरथावल क्षेत्र प्रबंधक कृभकों, विकास खण्ड मोरना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, विकास खण्ड पुरकाजी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, विकास खण्ड बघरा जिला गन्ना अधिकारी, विकास खण्ड सदर क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा विकास खण्ड खतौली के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि उर्वरक वितरण विशेष रूप से यूरिया उर्वरक निर्धारित मूल्य पर एवं कालाबजारी न हो पाये की मानिटिरिंग के लिए समस्त नामित अधिकारी उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करेगे। यदि किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत उर्वरक की बिक्री या आपूर्ति नही की जाती है और निरीक्षण के समय कोई भी विपरीत या असवैधानिक/कालाबजारी का प्रकरण संज्ञान में आये तो सम्बन्धित के विरूध उसी समय अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यावाही कराना सुनिश्चित करे।

पालिका के सीमा विस्तार के मामले को बोर्ड बैठक में टाला


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमा विस्तार के मामले को आम सहमति से टाल दिया गया। गत बोर्ड बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 की पुष्टि सर्वसम्मति से पारित की गई। इसके पश्चात सीमा विस्तार से संबंधित विशेष प्रस्ताव को पढ़ने पर  विपुल भटनागर  सभासद के द्वारा कहा गया कि पूरा सदन एकमत है। इसमें क्योंकि बोर्ड अपने दायित्व के प्रति माननीय अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में भली-भांति निर्वहन कर रहा है। इसलिए निकाय का कार्यकाल पूरे 5 वर्ष होना चाहिए। हम सीमा विस्तार के खिलाफ नहीं है, परंतु गत 2 बोर्ड से सीमा विस्तार के संबंध में कई बार विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बोर्ड के कार्यकाल में भी दोबार प्रस्ताव पारित हुए हैं। इसमें एक बार 21 गांव सम्मिलित करने का प्रस्ताव तथा दूसरी बार 11 गांव को सम्मिलित करने की चर्चाएं रही इसलिए जो शासन द्वारा सीमा विस्तार प्रकरण में आपत्तियां उठाई गई है ,उनका अध्ययन करते हुए तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 7 से 11 तक माननीय सभासदगण को उसमें सम्मिलित कर एक समिति का गठन करने का अधिकार अध्यक्ष को दिया जाता है ,जो अपनी रिपोर्ट एक माह में माननीय अध्यक्ष को देंगे। तत्पश्चात प्रस्ताव सदन पटल पर प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया गया, जिसका अनुमोदन  प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण कुमार मित्तल, अरविंद धनगर मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, नरेश चंद मित्तल, प्रियांशु जैन, श्रीमती सुषमा पुंडीर, राहुल पवार, पवन चौधरी,  अमित बॉबी, अब्दुल सत्तार,  सलीम अंसारी, इरफान नदीम खान माननीय सभासदगण द्वारा अनुमोदन किया गया  तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया l तत्पश्चात अगला प्रस्ताव ए टू जेड प्लांट पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने तथा प्रत्येक वार्ड में 50 ₹50 के विकास कार्य कराए जाने की बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l इसके बाद नगर की सफाई के लिए अट्ठारह आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नाला गैंग की 31 मार्च तक 2020 तक कार्य करने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई। साथ नगर में निर्मित हो रहे जनहित में शौचालय पालिका का अंशदान का प्रस्ताव पारित किया गया प्रेमी छाबड़ा एवं प्रवीण पीटर सभासदगण के द्वारा गृहकर और जलकर का प्रकरण उठाया गया। इस पर  अध्यक्ष के आदेश पर आरडी पोरवाल कर एवं राजस्व अधीक्षक द्वारा सदन में अपना वक्तव्य दिया गया की वर्ष 2010 में प्रकाशित गजट जो 2016 में प्रभावी हुआ। वर्ष 2018 के प्रकाशित गजट को गौन रखते हुए 2016 के आधार पर ही आवासीय तथा गुणांक के आधार पर व्यवसायिक गृहकर जलकर बिलो का प्रेषण भवन स्वामियों को किया जाएगा तथा जिन भवन स्वामियों के द्वारा अपने बिल जमा करा दिए हैं उनका समायोजन कर लिया जाएगा। अब्दुल सत्तार, सलीम अंसारी, ओम सिंह अन्य सभासदगण द्वारा अपने वार्ड की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद के साथ राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी  हेमराज कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल लिपिक मनोज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू के अलावा बोर्ड बैठक में 45 निर्वाचित एवं तीन नामित सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती साक्षी चुग श्रीमती संगीता विकल्प जैन परवेज आलम माननीय सभासद गण तथा कपिल पाहुजा एवं राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सदन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा गया कि मैं, एक कर्मठ  और विकासशील तथा संगठित बोर्ड की मुखिया हूं,इसका मुझे गर्व हैl सम्मानित जनता के द्वारा 5 वर्ष के लिए सम्मानित नगरीय जनता द्वारा  बोर्ड का गठन किया गया था और 3 वर्ष का सकुशल कार्यकाल बोर्ड द्वारा बहुत ही संजीदगी के साथ विकास कार्य करते हो गए हैं l आगामी 02 वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी है l पूरा बोर्ड और अधिक ऊर्जा के साथ इस अवधि में कार्य करेगा l  वर्ष 2020 न केवल मुजफ्फरनगर के लिए बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए घातक सिद्ध हुआ हैl कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में जमीन से लेकर आसमान तक की तमाम व्यवस्थाएं ठप हो गई तथा सरकार के आदेश पर देशभर मैं 23 मार्च से लेकर 30 जून 2020 तक लॉक डाउन रहा l परंतु इस दौरान मेरे सहयोगी सभासदगण एवं पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हौसले आसमान छू रहे थे। पूरी कर्मठता के साथ तमाम सभासदगण की टीम अपने-अपने वार्डों में मेरे साथ नाला सफाई अभियान, सैनिटाइजर, मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे के साथ-साथ फागिंग अभियान मैं अपने प्राणों की परवह ना करते हुए दिन-रात जुटे रहे l यहां तक कि नरेश चंद मित्तल सभासद को सिटी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर कराते हुए कोरोना हो गया तथा इनसे इनकी पत्नी श्रीमती मंजू रानी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को करोना हो गया तथा बहुत प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका l इसके अलावा  विपुल भटनागर सभासद एवं श्रीमती रानी सक्सेना मान्य के पति श्री संजय सक्सेना भी कोरोना से ग्रसित हुए परंतु फिर भी जनता के प्रति अपने दायित्व को मानते हुए निरंतर जनहित के कार्य में जुटे रहे। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहां गया कि वर्ष 2020 जैसी स्थिति कभी कम ना हो और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इसका आज ही अंत हो जाए तथा नव वर्ष 2021 सभासदगण अधिकारियों,कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं तथा पूरे नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि सब सुख,समृद्धि के साथ सब के परिवार विकसित हो। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देखने में एजेंडा 3-4 चार प्रस्ताव का छोटा सा दिखाई देता है लेकिन इसमें समस्त प्रस्ताव नगर विकास के मुद्दों से जुड़े हुए हैं l प्रथम प्रस्ताव गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ अगला विशेष प्रस्ताव बोर्ड के सीमा विस्तार संबंधी है क्योंकि सम्मानित जनता के द्वारा बोर्ड का निर्वाचन 5 साल के लिए किया गया है और बोर्ड अपने दायित्व के प्रति गंभीर है इसलिए मैं पूरे कार्यकाल तक निकाय के कार्य करने के पक्ष में हूं। बाकी निर्णय बोर्ड के द्वारा किया जाना है l इसके अलावा क्लीन एंड ग्रीन सिटी हमारा नारा रहा है उसके अनुरूप नगर से 170 मीट्रिक टन प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा प्लांट पर अनुबंधित फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रस्ताव पास होने के पश्चात वहां विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी उसके पश्चात 15 दिन के भीतर कूड़े के निस्तारण से जैविक खाद का बनने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा जैविक खाद से खेती होकर बीमारियों में भी कमी आएगी साथ हमने पूरे शहर का भ्रमण और निरीक्षण किया है प्रत्येक वार्ड  की छोटी छोटी नाली चैनल पुलिया की निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता है इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 50 50 हजार रुपए के विकास कार्य सभासद गण की संस्तुति पर कराने का प्रस्ताव भी सम्मिलित किया गया है l इस पर सदन अपनी राय व्यक्त करेगा। 

युवती के शव को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंच गए परिजन


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कल अपने ही घर में 15 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। आज इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। 


कल शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार लगाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर मंडी थाने लेकर पहुंचे और मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी की हत्या की गई है पुलिस। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मई में होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

 नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों  का ऐलान कर दिया। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं। निशंक यह पहले ही साफ कर चुके थे कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। सीबीएसई डेटशीट के ऐलान के साथ स्टूडेंट्स की कंफ्यूजन दूर हो गई है और अब वह तैयारी की रणनीति बना सकेंगे। 

सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए 10वीं 12वीं का 30 फीसदी सिलेबस भी घटा दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। 


साल के अंतिम दिन भी कोरोना से जिले में दो मौतें

 मुजफ्फरनगर l कोरोना से मौतों का सिलसिला आज भी जारी रहा l जिसमें 87 वर्षीय गोयला निवासी सोहन सिंह पुत्र जगत राम की कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई l दूसरी मौत मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर के जनकपुरी निवासी बबीता 35 वर्षीय की आज उपचार के दौरान मौत हो गई l


साल के अंतिम दिन मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस का ग्राफ थोड़ा नीचे रहा और आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । आज 11 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। शहरी क्षेत्र में आज कुल 6 कोरोनावायरस पाजिटिव पाए गए हैं।


आगरा में युवक की मौत पर बवाल पुलिस चौकी फूंकी

 आगरा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर हादसे में युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। उग्र भीड ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। 

आरोप है कि पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हो गया। वहीं उसकी मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी फूंक दी। यही नहीं पुलिसवालों को इस दौरान खदेड़कर पीटा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं। थाना ताजगंज इलाके में तोरा चौकी क्षेत्र में खनन कर ट्रैक्टर ले जा रहा युवक पुलिस के रोकने पर असंतुलित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ ने इस दौरान पुलिस चौकी में आग लगा दी। आईजी सतीश गणेश का कहना है, 'हालात काबू में हैं। उपद्रवियों को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचाना जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

जानकारी के अनुसार करभना गांव निवासी पवन कुमार ट्रैक्टर पर अवैध खनन की मिट्टी लादकर जा रहा था। इसी दौरान तोरा चौकी की चीता मोबाइल टीम ने उसे रोका। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोप है कि पुलिस के रोकने पर उसने ट्रैक्टर को दौड़ाया और इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकी घेर ली। गांव वालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की।भीड़ ने बीच-बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। पिटाई के बाद चौकी का सामान बाहर निकालकर चौकी में आग लगा दी। मामले को लेकर तनाव है।

वर्षफलः क्या ला रहा है नया साल आपके लिए


साल बदल रहा है। टीआर न्यूज की ओर से आपको शुभकामनाएं। नया साल आपके लिए शुभ हो।  2021 की शुरुआत में गुरू मकर राशि में रहेंगे जो 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। गुरू पुनः 14 सितंबर को वक्री होकर मकर में आएंगे. इसके बाद 21 नवंबर को पुनः  कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और शनि मकर राशि में रहेंगे. मंगल संपूर्ण वर्ष मेष राशि से वृश्चिक राशि तक गोचर करेगा। राहु वृष राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में रहेगा. इसी तरह से अन्य ग्रह भी  प्रभाव डालेंगे।  शनि देव नए साल में अपनी स्वराशि मकर में ही स्थित रहेंगे।  राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे। आइए जानते हैं साल 2021 में ग्रहों की भाषा आपके लिए क्या बोल रही है।

मेष राशिफलः 2021 का पहला महीना जनवरी सबसे शुभ रहेगा। साल के शुरुआत में ही आपके करियर और लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे। जनवरी, अप्रैल और सितंबर के महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। शनि और बृहस्पति ग्रहों के शुभ प्रभाव से आप व्यावासियक जीवन में नई ऊंचाईयों को छूएंगे। आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है।  मेष जातकों के करियर के लिहाज से ये साल काफी अच्छा जाने की उम्मीद है क्योंकि इस साल कर्मफल दाता शनि देव की आप पर अपार कृपा प्राप्त होगी। हालाँकि इस साल आपका धन खर्च काफी होने वाला है। वर्ष 2021 मेष राशि के छात्र जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। हालांकि साल के अंत में गुरु बृहस्पति के शुभ प्रभाव के चलते मेष जातकों को परीक्षा में सफलता मिलेगी और इस साल आपकी विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा भी पूरा होगी। इसके अलावा इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा निराशाजनक रह सकता है। इस साल आपको अपने परिवार का जरूरी साथ नहीं मिलेगा और माता पिता की सेहत भी खराब होने के योग बन सकते हैं। इसके अलावा इस वर्ष मेष जातकों का वैवाहिक जीवन भी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। करियर के लिहाज से ये साल आपके लिए सामान्य से बेहतर जाने की उम्मीद है। इस साल मेष जातकों और उनके जीवन साथी के बीच आपसी तालमेल का अभाव भी इस साल साफ देखा जाएगा। आपको अपने गुस्से पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि संभावना है कि आपके गुस्से की वजह से वैवाहिक जीवन में तनातनी अधिक रहेगी। वहीं बात करें अगर प्रेम में पड़े जातकों की तो यह वर्ष उन जातकों के लिए खघ्ुशियाँ लेकर आ सकता है जो अपने पार्टनर के साथ प्रेम विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं।

वृषभ राशिफलः भाग्य  आपके साथ कदम पर रहेगा। अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए आपको साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है। करियर के लिहाज से यह साल काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इस वर्ष आपको मन-चाहा ट्रांसफर मिल सकता है। इसके अलावा अगर वृषभ जातक अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे हैं उन्हें इस वर्ष सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए ये साल मिले-जुले नतीजे लेकर आने वाला है। इस वर्ष जनवरी, अप्रैल के शुरूआती 14 दिन, साथ ही मई से जुलाई के अंतिम सप्ताह और फिर सितम्बर माह में मेष जातकों को सबसे अधिक धन प्राप्ति के योग बनते नजर आ रहे हैं। शिक्षा के लिहाज से ये साल आपके थोड़ा ऊपर-नीचे होने वाला साबित हो सकता है जिसके चलते साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कमजोर रहेगी। इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। पारिवारिक पहलू के लिहाज से वर्ष 2021 वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है क्योंकि साल की शुरुआत में ही आपके पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। ये तनावपूर्ण स्थिति विशेष तौर पर फरवरी तक चलेगी और आपको परेशानी होती रहेगी। इस वर्ष आपके वैवाहिक जीवन में भी थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम की दृष्टि से ये साल वृषभ जातकों के लिए सामान्य रहने वाला है। बात सेहत की करें तो इस वर्ष आपको अपना अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी आपको समस्या दे सकती है।

मिथुन राशिफलः अगस्त में आप पर बुध ग्रह की कृकृपा बरसेगी ।  शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए ये वर्ष काफी नयी उम्मीदें लेकर आने वाला साबित हो सकता है। जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके लिये वर्ष 2021 में जनवरी से मई तक का समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। करियर में आपको कुछ चुनौतियां या बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा प्रेम की दृदृष्टि से भी यह साल मिथुन राशि के प्रेमी जातकों के लिए विवाह की सौगात लेकर आ सकता है। हालाँकि वर्ष 2021 में आपको अपने स्वास्थ्य का खासा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है वरना स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस साल आपके खघ्र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन बावजूद इसके आपको लगातार ही किसी ना जरिये से धन लाभ होता रहेगा। कुल मिलाकर अगर हम पूरे साल के हिसाब से बात करे तो कुछ महीने आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे और कुछ महीने आपके लिए थोड़े कष्टकारी भी साबित हो सकते हैं। इस साल व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि संभवतः आपका पार्टनर इस दौरान आपके विश्वास का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुँचा सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये साल आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं होने वाला है। इस समय आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा आपको वायु या रक्त से जुड़ी कोई समस्या साल भर परेशान कर सकती है।

कर्क राशिफलः आपका अच्छा समय सितंबर से शुरू होगा। इस राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित होने वाला है। करियर के लिहाज से वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस साल अप्रैल से सितंबर के मध्य तक के समय में आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये समय आपके लिए थोड़ा कठिनाईओं भरा रहने वाला है। इस समय भाग्य आपका साथ नहीं देगा। ऐसे में अपने कार्य स्थल पर आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद करने और किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना होगा। आर्थिक पहलू के हिसाब से ये साल आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस समय आपको सरकारी क्षेत्र से आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं हैं। इस वर्ष आपके जीवन में पैसों की अच्छी स्थिति रहने के कारण आप अपने पुराने उधार और बिल आदि का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। कुल मिलाकर आर्थिक दृदृष्टि से ये समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021 में सितंबर से नवंबर का समय और अप्रैल से पहले का समय काफी अनुकूल रहेगा। इस समय उनको मन-चाहा फल मिलने की संभावना है। हालाँकि आपको इसके लिए मेहनत भी करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है क्योंकि इस समय आपको सेहत से जुड़ी कुछ दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

 सिंह राशिफलः यह साल सिंह जातकों के लिये उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। फरवरी में मंगल और अरुण ग्रह आपको सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। करियर के लिहाज से ये साल आपके लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। इस साल आपकी अचानक से तरक्की होने का भी योग बन रहा है। हालाँकि अप्रैल और मई के बीच का समय आपके लिए थोड़ा चुनौती-पूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान आपके अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बिगड़ सकते हैं। यूँ तो आर्थिक दृष्टि के लिहाज से ये साल आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा लेकिन ही ढंग से किया जाए तो अगस्त से अक्टूबर के बीच आप धन संचित कर पाने में भी सफल रहेंगे। इस साल आप अपनी आमदनी और अपने परिवार के सहयोग से धन अर्जित कर पाने में सफलता हासिल करेंगे। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। उच्च-शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस साल काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इस साल स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस साल सिंह जातकों को हाथ, पेट, और गुर्दे से संबंधित बीमारियाँ परेशानी दे सकती है।

कन्या राशिफल: साल का  प्रारंभ अच्छा रहने वाला है।  अगस्त का महीना सबसे ज्यादा शुभ रहेगा।  वर्ष के मध्य में आपको सावधान रहने की जरूरत होगी। करियर के लिहाज से भी ये साल ठीक ठाक ही रहने वाला है। साल के मध्य में अप्रैल से सितंबर के बीच आप अपनी पुरानी नौकरी को छोड़कर नई नौकरी ज्वाइन करने का बड़ा फैसला ले सकते हैं। यानी कि करियर के लिहाज से आपके लिए जनवरी, मार्च और मई के महीने काफी बेहतर रहेंगे। आर्थिक पहलू के लिहाज से ये समय आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक छात्रों के लिए ये समय थोड़ा नाजुक साबित होने वाला है। इस समय विद्यार्थियों के लिए केवल और केवल कठिन मेहनत ही एकमात्र उपाय होगा। पारिवारिक दृष्टि से ये साल ठीक-ठाक ही रहने वाला है। वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो साल 2021 की शुरुआत में जो लोग अभी तक कुंवारे हैं उनके लिए जनवरी से अप्रैल तक का समय सबसे ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस साल यूँ तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा जाने की उम्मीद है लेकिन इस वर्ष कुछ जातकों के मधुमेह की समस्या और मूत्र जलन तंत्र संबंधित रोग हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

तुला राशिफल:  काफी उठा-पटक भरा रहने वाला है।  अप्रैल में आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके अच्छे परिणाम आपको पूरे साल मिलेंगे। करियर के क्षेत्र के लिहाज से अच्छे फल देने वाला साबित हो सकता है। बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े जातक अगर बिजनेस में पार्टनर-शिप करने की सोच रहे हैं तो इस साल थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि फरवरी से अप्रैल तक का समय आपको दिक्कत दे सकता है। आर्थिक दृदृष्टि के हिसाब से साल 2021 की शुरुआत बेहतर रहने वाली है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी साल 2021 तुला जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। पारिवारिक स्तर पर तुला जातकों के लिए ये साल ठीक-ठाक ही जाने वाला है। इस साल आपकी आपके घर से दूरी बनने की संभावना बनती नजर आ रही है। जरूरी नहीं है कि ये दूरी पारिवारिक लड़ाई या किसी गलत वजह से ही हो ये दूरी काम में व्यस्तता के सिलसिले में भी हो सकती है या ये दूरी कहीं और जाकर काम करने की भी वजह से आ सकती है। वर्ष 2021 में तुला जातकों को उनके स्वास्थ के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। वैसे तो किसी भी बड़े रोग की कोई समस्या नहीं है लेकिन स्वास्थ पर उचित ध्यान देकर आप छोटी-मोटी समस्या से भी बच सकते हैं।

वृश्चिक राशिफल: साल 2021 मिले-जुले परिणाम देने वाला साबित होगा। अक्टूबर  में शनि और गुरु आपकी मदद करेंगे। इस साल वृश्चिक राशि के जातकों के विदेश यात्रा पर जाने के योग बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आपको अपने स्वास्थ का भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। करियर के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये साल काफी काफी चुनौती-पूर्ण जाने वाला है। कोई भी काम करने से पहले सोच समझ लेने की सलाह दी जाती है अन्यथा बात आपकी नौकरी पर भी आ सकती है। वहीं आर्थिक पहलू के लिहाज से ये साल वृश्चिक जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। यूँ तो साल की शुरुआत में आपका बेशक थोड़ा खघ्र्चा होगा लेकिन इस साल आप धन संचय करने में भी कामयाबी हासिल कर लेंगे। इसके अलावा आपका कोई वाद-विवाद चल रहा है तो इस साल आपको उसमें भी कामयाबी मिल सकती है। स्वास्थ के लिहाज से वृश्चिक राशिफल 2021 का ये समय मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। वैसे तो इस पूरे साल आपका स्वास्थ सामान्य रहेगा लेकिन पूरे वर्ष भर आपको कोई ना कोई छोटी मोटी समस्या परेशान कर सकती हैं, सावधान रहे।

धनु राशिफल: जातकों के लिए साल 2021 काफी बेहतर जाने की उम्मीद है। जनवरी  महीना आपके लिए अद्भुत रहने वाला है।  उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हो या करियर के लिहाज से, इस पूरे साल धनु जातकों को सफलता मिलने के प्रबल योग ही बनते नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र पर न ही सिर्फ आपको आपके सीनियर्स का सहयोग मिलेगा बल्कि वो आपको आगे बढ़ाने में भी आपकी पूरी मेहनत करेंगे। वर्ष 2021 आर्थिक दृष्टि के लिहाज से धनु जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है, इस पूरे वर्ष आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। पढ़ाई के लिहाज से भी धनु जातक इस वर्ष काफी लकी रहने वाले हैं। जो जातक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए जनवरी और अप्रैल, 16 मई और सितम्बर का महीना बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। इसके अलावा बात अगर स्वास्थ्य की करें तो इस मामले में धनु राशि के जातकों का ये साल काफी बेहतर जाने वाला है। हालाँकि बीच-बीच में कुछ छोटे-मोटे कष्ट और परेशानियों से आप बेशक परेशान हो सकते हैं लेकिन ये ज्यादा गंभीर कष्टकारी नहीं होंगे।

मकर राशिफल:  वर्ष 2021 हर मायने में बेहतर जाने की उम्मीद है। शुरुआत अगर करियर के क्षेत्र से करें तो इस वर्ष आपको अपने करियर में मेहनत का सही फल मिलेगा। आप इस साल जितनी मेहनत करेंगे आपको उसका उतना ही अच्छा परिणाम मिलने की उम्मीद है। आर्थिक जीवन के लिहाज से ये वर्ष मकर जातकों के लिए कुछ परेशानी भरा साबित हो सकता है। इस साल की शुरुआत में आपके खर्चे बढ़ेंगे। ऐसे में आपको इस समय धन सोच समझकर खर्च करने की सलाह दी जाती है। मकर राशि वाले छात्रों की बात करें तो साल 2021 विद्यार्थियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। वर्ष 2021 में मकर राशि के जातकों का स्वास्थ काफी अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। मकर राशिफल 2021 के अनुसार आपका पार्टनर आपके प्यार में पागल हो जाएगा और आप दोनों प्रेम विवाह में बंधने का भी निर्णय ले सकते हैं। हालांकि मार्च और जुलाई से अगस्त का समय कुछ विवाद उत्पन्न करने वाला रहेगा। इसलिए आपको इस समय किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ने न देते हुए उसे साथी की मदद से समय रहते सुलझाने की जरूरत होगी।

 कुंभ राशिफलः  ये साल लाभकारी रहेगा। नवंबर मंे आपकी योजनाएं लंबे समय तक लाभ देंगी। इस वर्ष कुंभ जातकों को अपने कार्य क्षेत्र से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। करियर के लिहाज से ये साल कुम्भ जातकों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, क्योंकि साल की शुरुआत में आपको जितना भाग्य का साथ मिलेगा, उतना ही स्थितियों में धीरे-धीरे परिवर्तन आता जाएगा। कुछ कुंभ नौकरीपेशा जातकों के स्थानांतरण की भी संभावना है इसके अलावा दिसंबर का महीना आपके कार्य क्षेत्र में जबरदस्त सफलता लेकर आएगा। आर्थिक पहलू के लिहाज से आपका ये साल थोड़ा डग-मगाया हुआ रह सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा की शुरुआत से ही अपने खघ्र्चों पर लगाम लगाते हुए उसे संचय करने के लिए प्रयास करें। इस वर्ष जनरल एवं मीडिया, इनफार्मेशन, टेक्नोलाॅजी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष बेहतर नतीजे मिलने की संभावना बहुत अधिक है। कार्य की अधिकता और उसकी व्यस्तता के चलते आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जातकों के लिए वर्ष 2021 सामान्य रहने वाला है। जुलाई से अगस्त का समय आपके दांपत्य जीवन में प्यार को बढ़ाने का काम कर सकता है। इसके अलावा सितंबर के महीने में आप अपने जीवन-साथी व संतान के साथ कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल कुम्भ जातकों के लिए काफी अच्छा नहीं जायेगा। इस वर्ष आपको विशेष रूप से पैरों में दर्द, गैस एसिडिटी, अपाच, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

 मीन राशिफल: यह साल मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आप दिसंबर मेे सही दिशा में सोचना शुरू करेंगे। इस साल आपको जहाँ जीवन के कुछ क्षेत्रों में अपार सफलता मिलेगी लेकिन वहीँ कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ आपको इस साल सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।  आपको अपने कार्य-क्षेत्र में उच्च पदों पर बैठे लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाकर चलना होगा। आर्थिक दृष्टि से ये साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। शिक्षा के लिहाज से ये साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष उनके पारिवारिक जीवन के लहजे से काफी बेहतर रहने वाला है। आप इस साल चाहें तो किसी प्राॅपर्टी की खरीद-बेचने से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आपको या आपके परिवार के लोगों को घर के किराये से भी अच्छी आमदनी हो सकती है। मीन जातकों की संतान नौकरी के क्षेत्र से ताल्लुक रखती है तो भी और अगर वो पढ़ाई करती हैं तो भी उन्हें दोनों ही क्षेत्रों में जबरदस्त लाभ मिलने के योग हैं। मीन राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ के लिहाज से मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। इस वर्ष आपका स्वास्थ काफी अच्छा रहेगा, फिर भी सावधानी आवश्यक है।                              - पंडित राजीव पाराशर

सपा नेताओं ने दी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। समाजवादी सँघर्ष के पुरोधा लोकतंत्र रक्षक लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उनको पुष्प सुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी में उनको स्वस्थ लोकतंत्र का नायक बताया।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया जिलाध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 70 के दशक की कांग्रेस की तानाशाही सरकार के स्थान पर स्वस्थ लोकतंत्र वाली गैर कांग्रेसी सरकार लाने के आंदोलन में लोकबंधु राजनारायण की भूमिका व संघर्ष की गाथा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके संघर्ष से डरी सरकार ने 80 बार जेल भेजा उनको आजाद भारत मे भी 14 साल जेल में काटने पड़े  लेकिन भयविहीन नेता राजनारायण के आंदोलन के चलते उस वक्त की ताकतवर प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी को चुनाव में पराजित कर गैर कांग्रेसी सरकार की शुरुआत कराई।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि डा राममनोहर लोहिया को अपना नेता मानने वाले राजनारायण जी अपने संघर्ष के आगे बढ़ी ताकतों को पराजित कर देश मे स्वस्थ लोकतंत्र को लाने वाले नायक माने गए। विचार गोष्ठी को सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी, सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिला सचिव सपा शहजाद मेम्बर,सपा नेता डॉ हनीफ अंसारी, सपा युवजन सभा नगर अध्यक्ष पवन पाल,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज आदि ने भी सम्बोधित किया। वरिष्ठ सपा नेता गुफरान तेवड़ा, अनेश उपाध्याय, डॉ काज़ी खुर्रम, महक सिंह वाल्मीकि, जितेंद्र चौधरी, नोशाद रँगरेज, सादिक मंसूरी, मौ उस्मान, अहसान अंसारी, गुलफ़ाम अली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्नी से अवैध संबंध के कारण दोस्त को शराब में जहर देकर मार डाला


मुजफ्फरनगर। एक युवक ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।  उसने दोस्त को शराब पीने के लिए बुलाया और इसमें जहर देकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को काली नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पूरण सिंह निवासी ग्राम तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर द्वारा थाना छपार पर अपने पुत्र मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। उसकी बरामदगी हेतु थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मोहित के  साथ प्लम्बर का काम  करने वाले सूरज से कडी पूछताछ की गयी। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पूछे जाने पर सूरज द्वारा बताया गया कि मोहित के उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के कारण उसके द्वारा मोहित को शराब के गिलास में जहर देकर मार  दिया गया व शव को काली नदी में फेंक दिया गया। 

पुलिस ने उसनी निशान देही पर थाना छपार पुलिस द्वारा मृतक मोहित उपरोक्त के शव को बरामद कर अभियुक्त सूरज उपरोक्त के विरु( सुसंगत धाराओं में अभियोग  पंजीकृत किया गया। पुलिस ने   मृतक मोहित का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने  उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन जियो व एम आई कम्पनी तथा शराब के ग्लास, रस्सी, नमकीन व सिगरेट के पैकेट आदि बरामद किए हैं।  गिरफ्तार अभियुक्त  सुरज पुत्र मजनू उर्फ ताराचन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सहभोज के साथ विदाई दी



मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए  पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे तथा सभी को पुलिस केफे में सहभोज कराया गया। 

एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इनमें उप निरीक्षक लाला सिंह, वीरेन्द्र सिंह, देवदत्त शर्मा, जयप्रकाश, भोपाल सिंह, रविकरण, शिवकुमार शर्मा व नाहर सिंह तथा  हैड कांस्टेबिल मनोहर लाल व  तारा सिंह,  चालक  रामवीर सिंह तथा  फायरमेन रनवीर सिंह शामिल हैं।

वैश्य समाज ने किया एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का अभिनंदन



मुजफ्फरनगर । श्री कदीम अग्रवाल सभा अबुपूरा के नवनियुक्त प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल, सभा भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल, सभासद रोहित तायल, सुनील तायल, जनार्दन स्वरूप गर्ग,  शरद गुप्ता, अतुल गोयल एवं पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुँचकर नवनियुक्त मुजफ्फरनगर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का शाॅल ओढ़ाकर एव माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने वैश्य समाज का आभार प्रकट किया और कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस हर वक्त वैश्य समाज व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है कभी भी किसी को कोई दिक्कत व परेशानी हो तो मुजे पर्सनल भी सम्पर्क कर सकते है। वही वैश्य समाज द्वारा नगर में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल एव भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज हम कदीम अग्रवाल सभा की ओर से होनहार अधिकारी एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है एवं इनसे अपेक्षा करते है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में कप्तान साहब के हाथो को मजबूत करेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...