गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

पालिका के सीमा विस्तार के मामले को बोर्ड बैठक में टाला


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमा विस्तार के मामले को आम सहमति से टाल दिया गया। गत बोर्ड बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 की पुष्टि सर्वसम्मति से पारित की गई। इसके पश्चात सीमा विस्तार से संबंधित विशेष प्रस्ताव को पढ़ने पर  विपुल भटनागर  सभासद के द्वारा कहा गया कि पूरा सदन एकमत है। इसमें क्योंकि बोर्ड अपने दायित्व के प्रति माननीय अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में भली-भांति निर्वहन कर रहा है। इसलिए निकाय का कार्यकाल पूरे 5 वर्ष होना चाहिए। हम सीमा विस्तार के खिलाफ नहीं है, परंतु गत 2 बोर्ड से सीमा विस्तार के संबंध में कई बार विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बोर्ड के कार्यकाल में भी दोबार प्रस्ताव पारित हुए हैं। इसमें एक बार 21 गांव सम्मिलित करने का प्रस्ताव तथा दूसरी बार 11 गांव को सम्मिलित करने की चर्चाएं रही इसलिए जो शासन द्वारा सीमा विस्तार प्रकरण में आपत्तियां उठाई गई है ,उनका अध्ययन करते हुए तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 7 से 11 तक माननीय सभासदगण को उसमें सम्मिलित कर एक समिति का गठन करने का अधिकार अध्यक्ष को दिया जाता है ,जो अपनी रिपोर्ट एक माह में माननीय अध्यक्ष को देंगे। तत्पश्चात प्रस्ताव सदन पटल पर प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया गया, जिसका अनुमोदन  प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण कुमार मित्तल, अरविंद धनगर मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, नरेश चंद मित्तल, प्रियांशु जैन, श्रीमती सुषमा पुंडीर, राहुल पवार, पवन चौधरी,  अमित बॉबी, अब्दुल सत्तार,  सलीम अंसारी, इरफान नदीम खान माननीय सभासदगण द्वारा अनुमोदन किया गया  तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया l तत्पश्चात अगला प्रस्ताव ए टू जेड प्लांट पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने तथा प्रत्येक वार्ड में 50 ₹50 के विकास कार्य कराए जाने की बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l इसके बाद नगर की सफाई के लिए अट्ठारह आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नाला गैंग की 31 मार्च तक 2020 तक कार्य करने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई। साथ नगर में निर्मित हो रहे जनहित में शौचालय पालिका का अंशदान का प्रस्ताव पारित किया गया प्रेमी छाबड़ा एवं प्रवीण पीटर सभासदगण के द्वारा गृहकर और जलकर का प्रकरण उठाया गया। इस पर  अध्यक्ष के आदेश पर आरडी पोरवाल कर एवं राजस्व अधीक्षक द्वारा सदन में अपना वक्तव्य दिया गया की वर्ष 2010 में प्रकाशित गजट जो 2016 में प्रभावी हुआ। वर्ष 2018 के प्रकाशित गजट को गौन रखते हुए 2016 के आधार पर ही आवासीय तथा गुणांक के आधार पर व्यवसायिक गृहकर जलकर बिलो का प्रेषण भवन स्वामियों को किया जाएगा तथा जिन भवन स्वामियों के द्वारा अपने बिल जमा करा दिए हैं उनका समायोजन कर लिया जाएगा। अब्दुल सत्तार, सलीम अंसारी, ओम सिंह अन्य सभासदगण द्वारा अपने वार्ड की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद के साथ राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी  हेमराज कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल लिपिक मनोज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू के अलावा बोर्ड बैठक में 45 निर्वाचित एवं तीन नामित सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती साक्षी चुग श्रीमती संगीता विकल्प जैन परवेज आलम माननीय सभासद गण तथा कपिल पाहुजा एवं राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सदन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा गया कि मैं, एक कर्मठ  और विकासशील तथा संगठित बोर्ड की मुखिया हूं,इसका मुझे गर्व हैl सम्मानित जनता के द्वारा 5 वर्ष के लिए सम्मानित नगरीय जनता द्वारा  बोर्ड का गठन किया गया था और 3 वर्ष का सकुशल कार्यकाल बोर्ड द्वारा बहुत ही संजीदगी के साथ विकास कार्य करते हो गए हैं l आगामी 02 वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी है l पूरा बोर्ड और अधिक ऊर्जा के साथ इस अवधि में कार्य करेगा l  वर्ष 2020 न केवल मुजफ्फरनगर के लिए बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए घातक सिद्ध हुआ हैl कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में जमीन से लेकर आसमान तक की तमाम व्यवस्थाएं ठप हो गई तथा सरकार के आदेश पर देशभर मैं 23 मार्च से लेकर 30 जून 2020 तक लॉक डाउन रहा l परंतु इस दौरान मेरे सहयोगी सभासदगण एवं पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हौसले आसमान छू रहे थे। पूरी कर्मठता के साथ तमाम सभासदगण की टीम अपने-अपने वार्डों में मेरे साथ नाला सफाई अभियान, सैनिटाइजर, मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे के साथ-साथ फागिंग अभियान मैं अपने प्राणों की परवह ना करते हुए दिन-रात जुटे रहे l यहां तक कि नरेश चंद मित्तल सभासद को सिटी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर कराते हुए कोरोना हो गया तथा इनसे इनकी पत्नी श्रीमती मंजू रानी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को करोना हो गया तथा बहुत प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका l इसके अलावा  विपुल भटनागर सभासद एवं श्रीमती रानी सक्सेना मान्य के पति श्री संजय सक्सेना भी कोरोना से ग्रसित हुए परंतु फिर भी जनता के प्रति अपने दायित्व को मानते हुए निरंतर जनहित के कार्य में जुटे रहे। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहां गया कि वर्ष 2020 जैसी स्थिति कभी कम ना हो और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इसका आज ही अंत हो जाए तथा नव वर्ष 2021 सभासदगण अधिकारियों,कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं तथा पूरे नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि सब सुख,समृद्धि के साथ सब के परिवार विकसित हो। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देखने में एजेंडा 3-4 चार प्रस्ताव का छोटा सा दिखाई देता है लेकिन इसमें समस्त प्रस्ताव नगर विकास के मुद्दों से जुड़े हुए हैं l प्रथम प्रस्ताव गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ अगला विशेष प्रस्ताव बोर्ड के सीमा विस्तार संबंधी है क्योंकि सम्मानित जनता के द्वारा बोर्ड का निर्वाचन 5 साल के लिए किया गया है और बोर्ड अपने दायित्व के प्रति गंभीर है इसलिए मैं पूरे कार्यकाल तक निकाय के कार्य करने के पक्ष में हूं। बाकी निर्णय बोर्ड के द्वारा किया जाना है l इसके अलावा क्लीन एंड ग्रीन सिटी हमारा नारा रहा है उसके अनुरूप नगर से 170 मीट्रिक टन प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा प्लांट पर अनुबंधित फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रस्ताव पास होने के पश्चात वहां विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी उसके पश्चात 15 दिन के भीतर कूड़े के निस्तारण से जैविक खाद का बनने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा जैविक खाद से खेती होकर बीमारियों में भी कमी आएगी साथ हमने पूरे शहर का भ्रमण और निरीक्षण किया है प्रत्येक वार्ड  की छोटी छोटी नाली चैनल पुलिया की निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता है इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 50 50 हजार रुपए के विकास कार्य सभासद गण की संस्तुति पर कराने का प्रस्ताव भी सम्मिलित किया गया है l इस पर सदन अपनी राय व्यक्त करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...