गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

सपा नेताओं ने दी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। समाजवादी सँघर्ष के पुरोधा लोकतंत्र रक्षक लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उनको पुष्प सुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी में उनको स्वस्थ लोकतंत्र का नायक बताया।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया जिलाध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 70 के दशक की कांग्रेस की तानाशाही सरकार के स्थान पर स्वस्थ लोकतंत्र वाली गैर कांग्रेसी सरकार लाने के आंदोलन में लोकबंधु राजनारायण की भूमिका व संघर्ष की गाथा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके संघर्ष से डरी सरकार ने 80 बार जेल भेजा उनको आजाद भारत मे भी 14 साल जेल में काटने पड़े  लेकिन भयविहीन नेता राजनारायण के आंदोलन के चलते उस वक्त की ताकतवर प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी को चुनाव में पराजित कर गैर कांग्रेसी सरकार की शुरुआत कराई।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि डा राममनोहर लोहिया को अपना नेता मानने वाले राजनारायण जी अपने संघर्ष के आगे बढ़ी ताकतों को पराजित कर देश मे स्वस्थ लोकतंत्र को लाने वाले नायक माने गए। विचार गोष्ठी को सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी, सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिला सचिव सपा शहजाद मेम्बर,सपा नेता डॉ हनीफ अंसारी, सपा युवजन सभा नगर अध्यक्ष पवन पाल,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज आदि ने भी सम्बोधित किया। वरिष्ठ सपा नेता गुफरान तेवड़ा, अनेश उपाध्याय, डॉ काज़ी खुर्रम, महक सिंह वाल्मीकि, जितेंद्र चौधरी, नोशाद रँगरेज, सादिक मंसूरी, मौ उस्मान, अहसान अंसारी, गुलफ़ाम अली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...