गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

पॉलिथिन के खिलाफ अभियान में जुर्माना, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त


 मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग की टीम ने आज शामली से आ रही पॉलिथिन से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जुर्माना भी लगाया।

गुरुवार को प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली की मारूती पेपर मिल शामली से जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्रॉली पॉलिथिन से भरी हुई आ रही है। जो अवैध रूप से शहर में सप्लाई की जाएगी। खबर मिलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी हरकत में आए ओर उन्होंने तीतावी के पास पॉलिथिन से भारी ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्द कर लिया। विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जांच के बाद सम्बंधीत पेपर मिल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके शहर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया। और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दूकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जूर्माना भी लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...