शनिवार, 28 नवंबर 2020

सदर बाजार में कपड़े की दुकान में भीषण आग


 मुज़फ्फरनगर । शहर के बीचों बीच सदर बाजार के व्यस्त इलाके में देर रात कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे वहां हडकम्प मचा रहा। 

आसपास के रहने वालों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची आग बुझाने का काम शुरु किया।  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि नुकसान का आकलन कल सुबह तक पता चल पाएगा। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

नगरपालिका के सीमा विस्तार को शासन की मंजूरी मिली


 बिजनौर। नगर पालिका के सीमा विस्तार को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासन ने इस पर 15 दिन के अंदर आपत्ति मांगी हैं। बाद में इन आपत्तियों का निस्तारण कर सीमा विस्तार किया जाएगा। यह मांग करीब 13 साल पुरानी है। रिंग रोड के दायरे में आने वाला पूरा एरिया इसमें शामिल किया गया है।

नगर पालिका सीमा विस्तार में गांव रसूलपुर पिरथी, रशीद पुर गढ़ी, इस्लामपुर दास, झकड़ी बांगर, फतहपुर नौआबाद, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, लड़ापुरा, रामपुर बकली, तैमूरपुर दीपा, शहबाजपुर खाना, कादरपुर जसवंत, फरीदपुर काजी, कस्बा बिजनौर को शामिल किया गया है।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

ब्यूटी पार्लर से दुल्हन का सनसनी खेज अपहरण

दौसा। ब्यूटी पार्लर से ही दुल्हन के अपहरण से सनसनी फैल गई। 
जिले के चांदसेन गांव में बाबूलाल महावर की पुत्री चंदा महावर की शादी 25 नवंबर को तय की गई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, शादी का दिन भी आ गया था, ऐसे में मंडप सजा हुआ था, डोली तैयार थी। दुल्हन के हाथों में मेहंदी रची हुई थी बारात भी आ गई थी। बरात के आने से पहले दुल्हन को तैयार करने के लिए ब्यूटी पार्लर ले जाया गया था लेकिन बीच रास्ते में भी चांदसेन गांव का ही लोकेश गुर्जर और उसका मित्र बाइक पर आया और दुल्हन के साथ मौजूद उसकी भाभियों के धक्का मार कर दुल्हन को बाइक पर बैठाकर ले गया।सूचना पर परिजनों, रिश्तेदारों और पुलिस में किडनैप हुई दुल्हन की तलाश की लेकिन शादी के निर्धारित समय तक दुल्हन नहीं मिली और आखिरकार बारात बैरंग लौट गई। बेटी की शादी में भंग पड़ने के बाद दुल्हन का पिता लालसोट थाने में पहुंचे और आरोपी लोकेश गुर्जर और उसके मित्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

जिले में 33 और कोरोना पॉजिटिव मिले


 मुजफ्फरनगर । जनपद में शुक्र्रवार को कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिले में 1162 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 1152 रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि दस पॉजिटिव केस आरटीपीसीआर सैंपल से सामने आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट से 18 नए पॉजिटिव मिले जबकि प्राइवेट लैब से 4 व अन्य जनपद से एक केस नए पॉजिटिव मिले है। अब तक जनपद में कोरोना के कुल 6804 केस मिल चुके है, जिनमे से 6277 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए 23 मरीज भी शामिल हैं। अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 439 हो गई है। जबकि 88 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनमें से 15 मुजफ्फरनगर शहर में, दो शाहपुर क्षेत्र में, दो मुजफ्फरनगर देहात क्षेत्र में, आठ खतौली क्षेत्र में, एक मोरना क्षेत्र में, दो बघरा क्षेत्र में, बुढाना, चरथावल, जानसठ, क्षेत्र में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।

उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना का रेंडम सैंपिल में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए।

पेपर मिल में हादसा, महिला की मौत


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में पेपर रोल सिर पर गिर जाने से गई महिला मज़दूर की जान। महिला झारखंड निवासी बताई गई है। मूल रूप से झारखंड निवासी मालती अपने पति इजराइल के साथ भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में मजदूरी करती थी। शुक्रवार शाम के समय वह मिल में बैठकर खाना खा रही थी। उसी समय पास में रखा भारी भरकम पेपर रोल मालती के ऊपर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मालती की मौत से गुस्साए पति और अन्य मजदूरों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फेरे लेने के बाद दूल्हे को छोड़कर दुल्हन प्रेमी संग फरार


 गोंडा। जिले में छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह दुल्हन फेरे लेने के बाद फरार हो गई। 

गांव की एक युवती ने जिस दूल्हे के साथ सात फेरे लिए थे उसे छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब यह मामला पुलिस चौकी बभनान पहुंच गया है जबकि बाराती अभी भी आस लगाए गांव में बैठे हैं। इस गांव में 26 नवंबर को एक व्यक्ति के यहां वैवाहिक कार्यक्रम था। दरवाजे पर लड़की की शादी का आयोजन हो रहा था। बारात पड़ोसी जिले बलरामपुर से आई हुई थी। रात में स्वागत और मंगल गीत का कार्यक्रम चल रहा था। शुक्रवार तड़के 3 बजे के आसपास सात फेरे और सिंदूर की रस्मअदायगी भी पूरी हो गई। बेचारा दूल्हा और बारात उसका इंतजार कर लौट गयी।

सपा ने हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुरू किया


 मुजफ्फरनगर । सपा ने मिशन 2022 की तैयारी को लेकर सदर विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला मल्हूपुरा से नुक्कड़ मीटिंग के जरिये हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की। हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान के संयोजक वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता विकास से विमुख व भृष्ट भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है सपा का जनाधार सब वर्ग में मजबूती से बढ़ा है सपा कार्यकर्ताओं को केवल अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र व बूथ को हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलाकर प्रदेश में सपा की सरकार लाने के लिए जुट जाना है।

सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. इसरार अल्वी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के सहयोग से वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन द्वारा इस अभियान को प्रत्येक विधानसभा में मजबूती से चलाकर प्रत्येक मतदान केंद्र व बूथ को सपा की नीतियां व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में हुए ऐतिहासिक कार्यों के प्रचार के जरिये मजबूत जनाधार खड़ा किया जाएगा। इस दौरान रिजवान खान, नसीम अख्तर, चांद खान, लविश मलिक, दानिश मलिक, अमानअली, हैदर अली, शादाब अली, साकिब मलिक, आरिफ अहमद, सलमान मलिक, अनीस अहमद, अरमान मलिक, शाहनवाज, एयाज अहमद, अंसार अली, गुलशेर अली, शमशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।

तीन साल तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म का आरोपी जेल गया

 मुजफ्फरनगर । तीन वर्ष तक शादी का झांसा देने के साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। 

चरथावल थाना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पंद्रह दिन पूर्व जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद गांव के गुड्डू पर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसआई सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ चरथावल नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।


कडाके की ठंड में सिवाया टोल पर किसानों का डेरा



 मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने सिवाय टोल प्लाजा पर डेरा डाल लिया है। कडाके की ठंड के बावजूद किसानों का उत्साह कम नहीं है। कल वे आगे रवाना होंगे। 

इससे पहले आज हाईवे पर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नावला कोठी पर नेशनल हाईवे का जाम समाप्त कर किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच किया है। किसान खतौली के अंदर को होकर दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं। दिल्ली के लिए कूच कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों को 4:30 बजे भंगेला चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, मगर किसान और राकेश टिकैत नहीं माने, वे नहीं रुके। किसान जनपद की सीमा पार कर मेरठ जिले में प्रवेश कर गए।

देर शाम भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि रात्रि में राकेश टिकैत और किसान मेरठ सिवाया टोल प्लाजा पर रुकेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

खतौली में लव जेहाद की शिकार युवती की बरामदगी की मांग


 मुज़फ्फरनगर। खतौली में लव जेहाद में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों ने खतौली थाने के प्रभारी से मिलकर लड़की बरामद करने की मांग की। वही खतौली प्रभारी ने जल्द लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया। 

वहीँ हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिले और कहा की जल्द ही बिटिया को सकुशल बरामद करवाएंगे और दोषियों को जेल भिजवाएंगे।परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर युवती को बरामदगी 24 घंटे में नहीं हुई तब युवती के परिजन थाने के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे। साथ ही मुस्लिम युवकों पर साजिश के तहत दूसरे समुदाय की लड़की प्रेमजाल में फंसाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया।पुलिस-प्रशासन ने समझा बुझाकर मामला शांत किया है और युवती की बरामदगी के लिए कुछ समय मांगा है। जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने 24 घंटे का समय दिया है।

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच से जिला संयोजक राजेंद्र धनगर,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपा त्यागी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार, जिला मंत्री जोगेंद्र सैनी, खतौली ब्लाक अध्यक्ष लता रानी, राजेश शर्मा, एड०वैभव यादव, बंटी चौधरी, कमलदीप, जोगेंद्र सैनी, अमित शर्मा, गौरव चौधरी, नितिन त्यागी, राहुल शर्मा, हरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...