शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

लवजेहाद! सहेलियों के सामने ही गला रेतकर किशोरी की हत्या

 बलिया। बेहद नृशंस वारदात में खेत में साग निकालने गई 16 वर्षीय किशोरी को सहेलियों के सामने ही दूसरे समुदाय के युवक ने जमीन पर गिराकर गला रेतकर हत्या कर दी। युवक को ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के दूसरे समुदाय का होने के कारण इसे लव जिहाद के एंगल से देखा जा रहा है। 

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे अपने ननिहाल में अपने नाना के घर रह रही किशोरी निवासी बघोता थाना मनियर की शाम करीब चार बजे गांव से कुछ दूरी पर सहेलियों के साथ साग निकालने गई थी। इसी दौरान गांव का ही सैयद पुत्र मोइनुदुद्दीन वहां पहुंच गया और किशोरी को निर्मम तरीके से जमीन पर गिरा कर गला रेत दिया।

इस दौरान उसके साथ साग निकाल रही अन्य लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास जब मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाया तो आरोपी धारदार हथियार को थोड़ी दूर पर फेंककर फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया


सेनेटाइजर डालकर महिला अधिवक्ता को जलाया


 मेरठ। जिले में एक महिला अधिवक्ता को उनके पति द्वारा सैनिटाइजर डालकर जलाने का आरोप लगाया गया है। महिला अधिवक्ता के जलने की सूचना जब उसके साथ प्रैक्टिस करने वाले अन्य साथी अधिवक्ताओं को हुई तो उन्होंने मीडिया और पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एसपी देहात ने घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस केा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घटना को 24 घंटे तक पुलिस से छिपाए रखने पर और अधिक संदिग्ध प्रतीत होती है। महिला अधिवक्ता करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है उसका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज हो रहा है।

जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा की काशीराम अवासीय कालोनी में एक महिला अधिवक्ता अपने पति और ससुरालियों के साथ रहती है। महिला अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन की सदस्य भी है। बताया जाता है कि कचहरी में महिला की गिनती तेज-तर्रार अधिवक्ताओं में होती है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक महिला अधिवक्ता घर में चाय बना रही थी। जिस दौरान उसका कुर्ता जल गया। जिसके बाद महिला ​अधिवक्ता भी जल गई। जबकि वहीं दूसरी ओर अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता को उसके ससुरालियों ने सैनिटाइजर डालकर जलाया है।

वैदिक पुत्री पाठशाला में कला महोत्सव का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज में आज कला महोत्सव 2020 का आगाज किया गया कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने नृत्य, संगीत ,गिटार आदि कलाओं में प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथियों का दिल जीता। निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय तृतीय नाम घोषित किये। वही मुख्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज की प्रिंसिपल राजेश कुमारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड-19 को देखते हुए एक सूक्ष्म कार्यक्रम कला महोत्सव का किया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं आज जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम के विजेता बच्चे प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। जिसका सारा खर्च यूपी सरकार उठाएगी कार्यक्रम में स्कूल शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग दिया।




डीएम ने किया मतदान प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण



मुज़फ्फरनगर।  डीएम ने मतदान कार्मिक ट्रेनिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। 

जनपद मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में चल रहे मतदान कार्मिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्रेनिंग क्लास में बैठकर खुद भी पूरे कार्यक्रम की जांच पड़ताल की और मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। वहीं उन्हें मतदान कराने की बारीकी टिप्स भी दिए। एमएलसी स्नातक के चुनाव आगामी 1 दिसंबर 2020 को  हो रहे हैं जिसकी पूरी तैयारियां मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने की है । लगातार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मॉनिटरिंग कर रही है और चुनाव को निष्पक्ष  कराने के लिए प्रतिबद्ध  इसी क्रम में  उन्होंने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव , एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सहकारी समिति की कमिश्नर योगेंद्र पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरके द्विवेदी, डीआईओएस गजेंद्र सिंह, सहित निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार,जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला,बीएसए मायाराम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

भाजपा कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से मिले व्यापारी ने ता

 मुजफ्फरनगर । व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से  दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर मिला। शिष्टाचार भेंट में विजय वर्मा भाजपा नेता, राहुल गोयल समाजसेवी व व्यापारी नेता

ने मंत्री जी के साथ विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक चर्चा की। देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना की संख्या के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई।


ईओ से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल



 मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त नगरपालिका ईओ अमृतपाल कोर से मिला। 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि से संबंध नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में नव नियुक्त ईओ नगर पालिका अमृतपाल कौर से मिला एवं उनको नगर पालिका मार्केट के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया,जिसमें नंबर 1 वारिसान,नंबर 2- सिक्मी किराएदार, एवं नंबर 3- 15 साला,की व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम नगर पालिका से जुड़े दुकानदारों की समस्याओं का निस्तारण चाहते हैं जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो लेकिन नगर पालिका चेयरमैन द्वारा इन समस्याओं का समाधान न करने की ठानी हुई है प्रतिनिधिमंडल में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, वीरेंद्र अरोरा,भूरा कुरैशी,प्रवीन जैन,सुनील वर्मा,सुशील कुमार,ओमवीर चौधरी,विजय तनेजा, सुनीता तनेजा,अरविंद बक्शी, शशिकांत गर्ग,महेंद्र,विजय कुच्छल, जय इंद्रप्रकाश उपस्थित रहे।

बुराडी मैदान पर किसानों को प्रदर्शन की अनुमति



नई दिल्ली। दो दिन की जद्दो जेहद के बाद आखिर पंजाब-हरियाणा के आंदोलनरत किसानों को दिल्‍ली के बुराड़ी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति मिल गई है।  पंजाब के किसान संगठनों ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने उन्‍हें दिल्‍ली में बुराड़ी ग्राउंड में धरने की इजाजत दे दी है। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्‍यक्ष दर्शन पाल ने कह कि उन्हें दिल्‍ली आने की इजाजत मिल गई है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुराड़ी में आंदोलन की इजाजत दी थी।

इससे पहले, दिल्‍ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रखने के लिए नौ स्‍टेडियमों को अस्‍थायी जेल बनाने की इजाजत मांगी थी। केजरीवाल सरकार ने किसानों को अहिंसक आंदोलन का हक है, यह कहते हुए मंजूरी देने से मना कर दिया। शनिवार दोपहर तक कई जगहों पर किसानों को रोका गया है। न मानने पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान से ट्रैफिक व्‍यवस्‍था चरमरा गई है। ऊपर से एनसीआर के शहरों से दिल्‍ली के लिए मेट्रो सेवा बंद रहने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद से दिल्‍ली आने वालों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुराड़ी तक के रास्‍ते को साफ किया जा रहा है ताकि किसान आगे बढ़ सकें। टिकरी बॉर्डर क्लियर करा लिया गया है। किसानों के लिए रोड़ खुल गई है। स्‍वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव भी पहुंच गए हैं।

हाईवे जाम खत्म किसानों का जत्था दिल्ली रवाना, राकेश टिकैत ने किया जंग का ऐलान

 मुजफ्फरनगर।  पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व मंे किसानों ने दोपहर नावला कोठी पर हाईवे जाम बाद दिल्ली कूच कर दिया। भाकियूप प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ जंगा का ऐलान करते हुए कहा कि कि अब वेस्ट यूपी के किसान भी पंजाब के किसानों समर्थन में दिल्ली का घेराव करेंगे। राकेश टिकैत ने शांति पूर्ण आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि अब रास्ता जाम नहीं करना है। फोर लेन हाईवे पर सीधे हाथ पर लोग, ट्रैक्टर, गाड़िया चलते रहेंगे। जाम नहीं लगाना जहां रात होगी वहीं रुकेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आज किसानों ने मंसूरपुर के पास नावला कोठी पर हाईवे पर अपनी टैªक्टर ट्रालियां खडी कर जाम लगा दिया। इसके चलते हाइवे पर यातायात रुक जाने से वाहनों को वैकल्पिक मार्गो ंसे निकाला गया। कल पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में जाम के ऐलान को देखते हुए आज सुबह से ही पुलिस चैकस थी। हालांकि किसानों ने वहां पहुंच कर जाम लगा दिया। इस बीच वहां पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि   पंजाब से आए किसानों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली को घेरेंगे। राकेश टिकैत ने कहा यु( शुरू हो चुका। जिसे शामिल होना है वह होता जाए।  इस यु( में जो घायल होगा, वह वापस लौटता रहेगा, दूसरे नए लोग शामिल हो उनकी जगह लेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का जत्था कल शाम 5.00 बजे तक किसान क्रांति गेट तक पहुंचेगा ।  राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि भारत सरकार से  किसानों की लड़ाई शुरू हो चुकी है। हालत खराब हो चुके हैं। अब न्याय के लिए दिल्ली घेरी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश सरकार से यह लड़ाई नहीं है बल्कि केंद्र सरकार से है।   



 राकेश टिकैत ने आसपास के जनपदों से भी किसानों को जत्थे बनाकर किसान क्रांति गेट पर आने के लिए कहा। उल्लेखनीय रहा के भाकियू के गढ़ मुजफ्फरनगर में नवला मौड पर उम्मीद अनुसार भारतीय किसान यूनियन भीड़ नहीं जुटा पाया। इसका कारण इस समय गन्ने को लेकर किसानों की व्यस्तता बताया गया है।  भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चैधरी नरेश टिकैत भी धरना में शामिल नहीं हुए।


मुस्लिम युवा हिंदू लड़कियों को अपनी बहन मानें:सपा सांसद


 मुरादाबाद। सपा सांसद एसटी हसन ने "लव जिहाद" को एक राजनीतिक स्टंट करार देते हुए मुस्लिम लड़कों से कहा कि हिंदू लड़कियों को अपनी 'बहनों' की तरह मानें। 

गत दिनों यूपी कैबिनेट की बैठक में अवैध धर्मांतरण कानून ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020’ के मसौदे को मंजूरी दे दी गई थी। इस पर सपा सांसद हसन ने कहा, 'लव जिहाद एक राजनीतिक स्टंट है। हमारे देश में लोग अलग-अलग धर्म के बावजूद अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं। हिंदू मुस्लिमों से शादी करते हैं और मुस्लिम हिन्दुओं से। हालांकि, यह संख्या बहुत कम है। लेकिन अगर आप 'लव जिहाद' के मामलों की तह तक जाते हैं तो आप पाएंगे कि लड़कियों को पता होता है कि लड़के मुस्लिम थे। लेकिन सामाजिक दबाव के कारण या अगर परिवार में कुछ आंतरिक मुद्दों की वजह से वे कहती हैं कि वे नहीं जानती थी कि लड़का मुसलमान है और वे इसे 'लव जिहाद' कहते हैं। 

उन्होंने कहा, 'मैं मुस्लिम लड़कों को सलाह देता हूं कि वे हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह मानें। किसी के बहकावे में न आएं। एक कानून बनाया गया है, जिसके तहत आपको जबरदस्त यातनाएं दी जा सकती हैं। अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन या प्यार में न पड़ें।' बता दें कि 'लव जिहाद' का मुद्दा बीते कुछ समय से 21 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद से उबाल पर है। अक्टूबर में बल्लभगढ़ में एक स्टॉकर और उसके दोस्त ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कॉलेज के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दिल्ली बार्डर पर तनाव और यूपी में हाईवे जाम से टकराव की स्थिति


 नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में जहां भारतीय किसान यूनियन आज हाईवे जाम की तैयारी कर रही है वहीं किसानों के दिल्ली सीमा पर पहुंचने के बाद टकराव के हालात हैं। 

कल से चल रहे प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग गुरुवार देर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी के पास पहुंच गए। पंजाब के किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है। वहां टकराव की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर यातायात का आगमन भी बंद कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। सिंघू सीमा पर सबसे आगे की ओर लगाए गए अवरोधकों के साथ कांटेदार तार का बाड़ बनाया गया है ताकि प्रदर्शनकारी अवरोधक पार ना कर सकें।

किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-24, चिल्ला सीमा, टिगरी सीमा, बहादुरगढ़ सीमा, फरीदाबाद सीमा, कालिंदी कुंज सीमा और सिंघू सीमा पर पुलिस बल तैनात किया है। पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव सीमावर्ती क्षेत्रों में गए और कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...